Telegram Web
1st Grade व पटवारी परीक्षा के लिए ऑफ़लाइन टेस्ट सीरीज 16 मार्च रविवार से शुरू हो रही है।टेस्ट सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है।रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च समय 12 बजे तक है।टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाएं।
2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी
तारीख: 19 फरवरी – 9 मार्च 2025
होस्ट देश: पाकिस्तान
विजेता: भारत  (फाइनल - 4 विकेट से जीत)
उपविजेता: न्यूजीलैंड
प्लेयर ऑफ द सीरीज: रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
सबसे ज्यादा रन: रचिन रवींद्र (263 रन)
सबसे ज्यादा विकेट: मैट हेनरी (10 विकेट)
विजेता पुरस्कार: $2.365 मिलियन USD
मैच वेन्यू: कराची, लाहौर, रावलपिंडी
भारत के मैच: दुबई में खेले गए
फाइनल वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
फाइनल - प्लेयर ऑफ द मैच: रोहित शर्मा (76 रन)
रोचक तथ्य:
2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली ने 76 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था, और 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर यह सम्मान प्राप्त किया!
गोडावण (Choriotis Nigriceps)

▪️राज्य सरकार द्वारा 21 मई 1982 को अधिसूचना जारी कर गोडावण को राज्य पक्षी घोषित किया गया था।

▪️गोडावण को सोहन चिड़िया, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, हुकना, थार का चीता, गुधनमेर भी कहा जाता है

▪️राजस्थान में गोडावण मुख्यत: 1.मरूउद्यान (जैसलमेर)
2.सोंकलिया (अजमेर)
3. सोरसन (बांरा), में पाया जाता है

▪️वर्तमान पूरे विश्व के 90% गोडावण राजस्थान में पाए जाते हैं।

▪️प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड -
प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड‌ (गोडावण) सरंक्षण के लिए राष्ट्रीय मरू उद्यान में 5 जून 2013 को यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया जो भारत का प्रथम राज्य था।

▪️गोडावण कृत्रिम प्रजनन सेंटर - सम क्षेत्र (जैसलमेर)

▪️ग्रेट इंडियन बस्टर्ड एग कलेक्शन एंड हैंचिंग सेंटर - रामदेवरा   

▪️केप्टिव ब्रिडिंग सेंटर - सोरसन (बांरा)

▪️गोडावण को IUCN द्वारा "गंभीर रूप से विलुप्त प्राय प्रजातियों की रेड डाटा बुक" में शामिल किया गया है।

▪️1 नवंबर, 1980 को भारत सरकार ने स्मारक-स्वरुप गोडावण पक्षी पर 2.30 रूपये का डाक टिकट जारी किया

▪️वर्ष 2024 में नेशनल डेजर्ट पार्क में इनकी संख्या 64 पाई गई है।
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के 1000 पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए पंचायती राज विभाग ने प्रस्ताव भेज दिया।‌

उसके बाद विभाग में पदों की पदोन्नति से लगभग 400-500 पद रिक्त होंगे।

उसके बाद प्रतीक्षा व कुल 713 पदों में से 250-300 पद रिक्त रहेंगे।

उनको भी भर्ती में जोड़कर भर्ती में कुल 1600-1800 पदों पर भर्ती का विज्ञापन अप्रैल में जारी किया जायेगा।
कुरजा महोत्सव 2024

▪️आयोजन - फलोदी (17 मार्च 2025, JDP)

▪️जिला प्रशासन,फलोदी और राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित

▪️कुरजां महोत्सव का उद्घाटन खीचन गांव में कुरजां दृश्यावलोकन व राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ होगा
राजस्थान परिवहन अपडेट

[आने वाले एक्जाम के लिए महत्वपूर्ण]

🔹 सड़कों की कुल लंबाई - 317121 km

🔹 कुल सड़क घनत्व - 92.66 प्रति 100 वर्ग km

🔹 राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या - 52

🔹राज्य राजमार्गों की कुल संख्या - 192

🔹 NH की कुल लंबाई - 10790 km

🔹 SH की कुल लंबाई - 17376 km

🔺 सबसे लंबा NH - 52 (793.5 km)

🔺 ऐसा जिला जिसमें एक भी NH नहीं हैं - सलूंबर।
राजस्थान के अब तक कुल 7 रोप-वे

1. सुंधा माता - जालौर
▪️20 दिसंबर, 2006
▪️राज्य का पहला रोप वे
▪️लंबाई - 800 मी.

2. मंशापूर्णा करणी माता - उदयपुर
▪️8 जून, 2008
▪️लंबाई - 387 मी.

3. सावित्री माता - पुष्कर
▪️8 मई, 2016
▪️लंबाई - 700 मी.

4. सामोद वीर हनुमान मंदिर - चौमू, जयपुर
▪️25 मई, 2019
▪️लंबाई - 400 मी.

5. खोल के हनुमान मंदिर - जयपुर
▪️28 सितंबर, 2023
▪️अन्नपूर्णा माता रोप वे
▪️लंबाई - 436 मीटर
▪️यह प्रदेश का पहला स्वचालित रोप-वे

6. नीमच माता रोपवे - उदयपुर
▪️लोकार्पण - 22 जनवरी 2024
▪️लंबाई - 430 मीटर

7. काजल शिखर माता मंदिर - सीकर
▪️10 अप्रैल, 2024
▪️जीण माता मंदिर
पटवारी सीधी भर्ती 2025

▪️पदों में बढ़ोतरी अब 2020 की जगह 2300 पदों पर होगी भर्ती
1734008952.pdf
11.3 MB
राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती की विज्ञप्ति व विस्तृत पाठ्यक्रम जारी

▪️चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के आवेदन आज से शुरू,  19 अप्रैल तक भरे जाएंगे फॉर्म

▪️चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी भर्ती : पदो की संख्या 53,749

▪️ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक
स्कूल व्याख्याता(1st Grade) की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 30 मार्च 2025 को होगा।प्रथम टेस्ट का syllabus वही रहेगा जो पहले अपलोड किया गया है।
प्रिय विद्यार्थियों,
अनुभव एकेडमी द्वारा 2nd Grade परीक्षा के लिए 6 अप्रैल रविवार से परीक्षा पैटर्न आधारित टेस्ट सीरीज शुरू की जा रही है जोकि आपकी तैयारी को मजबूती प्रदान करेगी।अतः आपसे निवेदन है कि आप इस टेस्ट सीरीज का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवायें।इस टेस्ट सीरीज को सफल बनाने में आप हमारा सहयोग करें।आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आपको परीक्षा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं...💐💐
धर्मेन्द्र अरोड़ा
निदेशक
अनुभव एकेडमी
संगरिया
1st Grade टेस्ट सीरीज का कल रविवार को पहला पेपर प्रातः 10बजे से शुरू होगा।
प्रिय विद्यार्थियों,
अनुभव एकेडमी द्वारा 2nd Grade परीक्षा के लिए 6 अप्रैल रविवार से परीक्षा पैटर्न आधारित टेस्ट सीरीज शुरू की जा रही है जोकि आपकी तैयारी को मजबूती प्रदान करेगी।अतः आपसे निवेदन है कि आप इस टेस्ट सीरीज का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवायें।इस टेस्ट सीरीज को सफल बनाने में आप हमारा सहयोग करें।आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आपको परीक्षा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं...💐💐
धर्मेन्द्र अरोड़ा
निदेशक
अनुभव एकेडमी
संगरिया
2025/04/06 04:26:36
Back to Top
HTML Embed Code: