Telegram Web
सरपंच नीरू यादव

▪️राजस्थान के झुंझुनूं जिले की ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव न्यूयॉर्क में पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए किए गए नवाचारों पर अपने अनुभव साझा करेंगी

▪️वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन “सीपीडी मीट-2024” में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के “नेतृत्वअनुभव” विषय पर अपने विचार 3 मई 2024 को साझा करेंगी
ढोला मारू संबंधित तथ्यात्मक जानकारी 🔰

🔷 ढोला मारू नृत्य - झालावाड़

🔶 ढोला मारू चित्रशैली - जोधपुर

🔷 ढोला मारू  गीत - सिरोही

🔶 ढोला मारू रा दुहा- कवि कल्लोल

🔷 ढोला मारू री चौपाई- कुशललाभ

🔶 ढोला मारू री कविता - चंदू डाडी
🔹हलमा👉 भीलों का सामूहिक सहयोग

🔹हमेल👉 गले का आभूषण

🔹हलावी👉 खजूर की किस्म

🔹हेलरू👉 गरसियाओं की सामाजिक सहकारी संस्था

🔹हमेलौं👉माणिक्य लाल वर्मा आदिम शोध संस्थान द्वारा लगाया गया मेला

🔹हथाई👉सांप्रदायिक संपत्ति को हथाई कहा जाता है

🔹हवाई 👉सहरिया समाज में चौकोर झोपड़ी को हवाई कहा जाता है
▪️ऑपरेशन अजय

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में फंसे भारतीयों को वहां से निकलने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है।

▪️भारत के अन्य ऑपरेशन

▪️ऑपरेशन कावेरी:- सूडान से भारतीयों को निकालने हेतु

▪️ऑपरेशन करुणा :- मोचा तूफान से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए

▪️ऑपरेशन दोस्त:- भूकंप ग्रस्त तुर्किये को मदद

▪️ऑपरेशन गंगा:- यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने हेतु

▪️ऑपरेशन देवी शक्ति:- अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने हेतु

▪️वंदे भारत मिशन:- कोविड-19 ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को वापस लाने हेतु
RPSC : 2nd Grade भर्ती (संस्कृत शिक्षा) 2024 केटेगरी वाइज & विषयवार कुल आवेदनों की संख्या।

▪️SST : पद 65
फॉर्म : 1,74,855

▪️Science : पद 47
फॉर्म : 87,339

▪️Maths : पद 68
फॉर्म : 77,871

▪️Hindi : पद 39
फॉर्म : 1,31,358

▪️English : पद 49
फॉर्म : 40,939

▪️Sanskrit : पद 79
फॉर्म : 49,110
🎯🎯 ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024🎯🎯:-


💥 आयोजन:- 14- 28 जनवरी 2024 मेलबर्न पार्क, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियन ओपन एक ग्रैंड स्लैम स्तर का टेनिस टूर्नामेंट है।

💥शुरुआत -1905
     कोर्ट -हार्ड कोर्ट

पुरुष एकल का खिताब -जैनिक सिनर (इटली)
पुरुष डबल का खिताब - रोहन बोपन्ना (भारत) & मैथ्यू एबडेन (ऑस्ट्रेलिया)

महिला एकल का खिताब - आर्यना सबालेंका (बेलारूस)
मिक्स महिला डबल्स का खिताब - हसिह- सू - वेई (ताइवान) & एलिस मर्टस ( बेल्जियम)

अब तक कुल 4भारतीयों ने ग्रैंड स्लैम जीते हैं -
1. लिएंडर पेस (18)
2. मेहश भूपति (12)
3. सानिया मिर्जा (6)
4. रोहन बोपन्ना (2)

💥 मेंस डबल्स में विश्व में नंबर एक स्थान पर आने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी -रोहन बोपन्ना

💥 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला -सानिया मिर्जा

🎯 अब तक सबसे ज्यादा" ग्रैंड स्लैम" विजेता खिलाड़ी -नोवाक जोकोविच (सर्बिया)-24 बार
राजस्थान में संचालित प्रमुख अभियान व ऑपरेशन

▪️किस पुलिस प्रशासन ने मादक पदार्थ, शराब और हथियारों की तस्करी हेतु ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान शुरू किया है - श्रीगंगानगर

▪️प्रदेश में 31 जनवरी 2024 से यशस्वी सरपंच अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई है - अल्ट्राटेक सीमेंट + राजस्थान पत्रिका

▪️15 फरवरी 2024 से राज्य सरकार द्वारा मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया है - शुद्ध आहार-मिलावट पर वार

▪️कोटा में राजस्थान एनसीसी बटालियन द्वारा किस नदी की सफाई हेतु 'पुनीत सागर अभियान'आयोजित किया गया - चम्बल नदी

▪️10 से 18 अगस्त 2023 तक प्रदेश में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु राज्य में किस अभियान की शुरुआत हुई है - ऑपरेशन गरिमा

▪️किस पुलिस प्रशासन की रेंज ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अपराधियों की धरपकड़ के लिए "ऑपरेशन निर्भय" शुरू किया है - भरतपुर

▪️राजस्थान मे साइबर फ्रॉड रोकने के लिए कौनसा ऑपरेशन चलाया जा रहा है - साइबर वज्र प्रहार 1.0

▪️बंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर और बंध बारैठा वन्यजीव अभयारण्य में अवैध खनन के खिलाफ किस जिले में ऑपरेशन अरावली शुरू किया गया है - भरतपुर

▪️किस जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चला रहे ऑपरेशन समानता को राज्य सरकार ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना में शामिल किया है - बूंदी

▪️राजस्थान के ट्रांसजेंडर्स को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये राजस्थान पुलिस ने कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है - ऑपरेशन स्माइल
♣️ राजस्थान की प्रमुख बावडिया

▪️मेड़तणी की बावडी, (झुंझुनूं)

▪️तुलस्यानों की बावडी,(झुंझुनूं)

▪️चेतणदास की बावडी, (झुंझुनूं)

▪️खेतानों की बावडी, (झुंझुनूं)

▪️तापी बावडी, (जोधपुर)

▪️जालाप बावडी, (जोधपुर)

▪️नई सड़क बावडी, (जोधपुर)

▪️मण्डोर बावडी, (जोधपुर)

▪️नापरजी की बावड़ी, (जोधपुर)

▪️गोररूंधा बावडी, (जोधपुर)

▪️व्यास बावडी, (जोधपुर)

▪️चताणियां की बावडी, (जोधपुर)

▪️सुमनोहरा बावडी, (जोधपुर)

▪️अनारा बावडी, (जोधपुर)

▪️नैणसी बावडी, (जोधपुर)

▪️धाय बावडी, (जोधपुर)

▪️ईदगाह बावडी, (जोधपुर)

▪️हाथी बावडी, (जोधपुर)

▪️खरबूजा बावडी, (जोधपुर)

▪️राजाराम की बावडी, (जोधपुर)

▪️व्यास जी की बावडी, (जोधपुर)

▪️शिव बावडी, (जोधपुर)

▪️पाँचवां मंजीसा बावडी, (जोधपुर)

▪️राम बावडी, (जोधपुर)

▪️रघुनाथ बावडी, (जोधपुर)

▪️एक चट्टान बावडी मण्डोर, (जोधपुर)

▪️हाडी रानी की बावड़ी, (टोंक)

▪️दरियाशाह की बावडी, (टोंक)

▪️ढवाजा की बावडी, (टोंक)

▪️धाबाई जी बावडी नानकपुरिया, (बूंदी)

▪️गुलाब बावडी, (बूंदी)

▪️गुल्ला/गुलाब बावडी, (बूंदी)

▪️रानी जी की बावडी, (बूंदी)

▪️भिस्तियों की बावडी, (बूंदी)

▪️चंपा बाग की बावडी , (बूंदी)

▪️साबूनाथ की बावडी, बूंदी

▪️मेघनाथ की बावडी, बूंदी

▪️दमरा बावडी/व्यास बावडी, (बूंदी)

▪️मनोहर बावडी/डाकरा बावडी, (बूंदी)

▪️मानमासी बावड़ी, (बूंदी)

▪️चैनराय के करीले की बावडी,(बूंदी)

▪️नाथ की बावडी, (बूंदी)

▪️श्याम बावडी, (बूंदी)

▪️अनारकली बावडी/भाबलदी बावडी, (बूंदी)

▪️सामरया की बावडी/ दीवान की बावडी, (बूंदी)

▪️मोचियों की बावडी, (बूंदी)

▪️पठान की बावडी, (बूंदी)

▪️नाहरघूस की बावडी, (बूंदी)

▪️माता की बावडी/दावा की बावडी, (बूंदी)

▪️बालचन्द पाड़ा की बावडी, (बूंदी)

▪️जग्गा बावडी, (जयपुर)

▪️बडी बावडी, (जयपुर)

▪️अजबगढ़-भानगढ़ बावडी, (अलवर)

▪️बड़गाँव की बावडी, (कोटा)

▪️शीला तथा पन्ना-मीना बावडी, (अजमेर)

▪️बिनोता की बावड़ी, (चित्तौडगढ)

▪️बाई जी बावड़ी बनेड़ा, (भीलवाडा)

▪️चमना बावड़ी, (भीलवाड़ा)

▪️डगसागर तालाब, (झालावाड़)

▪️आभानेरी की चाँद बावड़ी, (धौलपुर)

▪️कबीर शाह की दरगाह,(करौली)

▪️दूध बावडी (माउंट आबू, सिरोही)

▪️नौलखा बावड़ी, (डूंगरपुर)

▪️प्रतापराव बावड़ी देवलिया, (प्रतापगढ)

▪️चांद बावडीआभानेरी, (दौसा)

▪️त्रिमुखी बावड़ी, (उदयपुर)

♣️ टेलीग्राम पर जुड़े 👇
Pre BSTC के फॉर्म आज से शुरू...👍
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित

राजस्थान पद्म श्री पुरस्कार 2024


🔹 अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद ( बीकानेर) को मांड लोक गायन के लिए, एक साथ बंधु पद्म श्री पुरस्कार दिया गया...

🔸 जानकीलाल भांड ( भीलवाड़ा ) को बहरूपिया कला के लिए...

🔹 श्रीमति माया टंडन ( जयपुर) को सड़क सुरक्षा के लिए...

🔸 लक्ष्मण भट्ट तैलंग (जयपुर) हाल ही में निधन जिनको ध्रुवपद गायन के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है!
थार (अति महत्वपूर्ण)

थार का घड़ा - चंदन नलकूप
थार का लाल - स्वरूप खां मांगणियार
थार की कला -  उस्ता कला
थार का कल्पवृक्ष - खेजड़ी
थार होटल - बाड़मेर
थार महोत्सव - बाड़मेर
थार की गंगा - लूणी
थार की बाई - गवरी बाई
थार की वैष्णो - तनोट माता
थार की गायिका - मांड
थार/रेगिस्तान का जल महल - बाटाडू कुआं
थार का सागवान - रोहिड़ा
थार का चीता - गोडावण
थार का लता - रूक्मा देवी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

❇️ 7 भर्तियों के परिणाम जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी

सूचना सहायक
एएनएम भर्ती
जीएनएम
कृषि पर्यवेक्षक
कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राज्स्व भर्ती
संगणक भर्ती
सीएचओ भर्ती

🔸7 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होगा
राजस्थान में एकीकरण के समय कुल 3 ठिकाने


(1) ठिकाने = नीमराणा(अलवर)

शासक=राव राजेन्द्र सिंह

(2) ठिकाने = कुशलगढ़(बांसवाड़ा)

शासक=राव हरेन्द्र सिंह

(3) ठिकाने = लावा(जयपुर)

शासक=बंस प्रदीप सिंह

बड़ा ठिकाने = क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा ठिकाना- कुशलगढ़(बांसवाडा)

छोटा ठिकाना= क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा ठिकाना- लावा(जयपुर)
राजस्थान के दुर्गो में रखी प्रमुख तोपें

▪️जयगढ़ दुर्ग (जयपुर) ➙ यहां एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण/रणबंका  तोप रखी है

▪️तारागढ़ दुर्ग (बूंदी) ➙ गर्भ गुंजन व महाबला तोप

▪️शेरगढ़ /कोषवर्धन दुर्ग (बारां) ➙ हुनहुंकार तोप

▪️मेहरानगढ़ (जोधपुर) ➙ शम्भुबाण तोप, (यह तोप अभय सिंह ने सर बुलंद से छीनी थी)

▪️गजनी खां तोप,  (यह तोप गज सिंह ने जालौर विजय पर प्राप्त की थी)

▪️किलकिलां तोप, (अजीत सिंह ने इसे अहमदाबाद से लाया था)

▪️जमजमा तोप,  कड़क बिजली तोप, बगस वाहन नुसरत तोप, गुब्बार तोप ,धुडधाणी तोप

▪️खण्डार किला (सवाई माधोपुर)➙ शारदा
राजस्थान के कुल 10 संभाग

▪️जयपुर - जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, कोटपुतली-बहरोड़, दौसा, खैरथल-तिजारा, अलवर

▪️सीकर - सीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना, चूरू

▪️बीकानेर - बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़

▪️अजमेर - अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुमामन, शाहपुरा ।

▪️भरतपुर - भरतपुर, धौलपुर, करोली, डीग, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर

▪️कोटा - कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़

▪️जोधपुर - जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण), फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा

▪️पाली - पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही

▪️उदयपुर - उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूम्बर

▪️बाँसवाड़ा - बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
◾️ "अनंत विजय" युद्ध अभ्यास
🔹 आयोजन- 20 अप्रैल से 22 मई 2024
🔹 आयोजन- दक्षिण पश्चिम सेना कमान के रणबांकुरा डिवीजन द्वारा
🔹 युद्ध अभ्यास का उद्देश्य - युद्ध कौशल और हथियारों को परखना।
🔹 यह युद्ध अभ्यास पश्चिमी सीमा पर बीकानेर क्षेत्र में किया गया।
मिशन सन-रक्षण 2024

23 मई, 2024 को राजस्थान सरकार के गोपालन विभाग ने मिशन सन-रक्षण 2024 की शुरुआत की है।

गौवंश एवं पक्षियों को लू और तापघात से बचाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान की शुरुआत पूरे राजस्थान में एक साथ की गई है।

इस अभियान के तहत पंजीकृत गौशालाओं में पशुओं के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था और पक्षियों के लिए परिंडे एवं दाना इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर गोपालन निदेशालय द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका गौपालक वाणी का विमोचन भी किया गया।
TOFR (ट्री आउटसाइड फारेस्ट इन राजस्थान) योजना

वन्यजीव संरक्षण के साथ राज्य को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य राजस्थान के वन विभाग द्वारा TOFR (ट्री आउटसाइड फारेस्ट इन राजस्थान) योजना चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जाना है।

टॉपर योजना के तहत चार करोड़ पौधों का वितरण आमजन, एनजीओ, सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं को वितरित किए जाएंगे।
◾️सीकर का नाम वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ऑफ़ लंदन में दर्ज
🔹 लोकसभा चुनाव से पहले सीकर लोकसभा क्षेत्र में 16 अप्रैल 2024 को 9.16 लाख लोगों ने मतदान करने की शपथ ली, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।
🔹 सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिला।
2024/06/29 11:03:55
Back to Top
HTML Embed Code: