Telegram Web
Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, मई 2022 Part - 2

●  प्रत्येक साल, अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस (International Astronomy Day) वर्ष में जितने बार मनाया जाता है- दो बार

●  भारत में प्रतिवर्ष जिस तारीख को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जाता है-30 अप्रैल

●  हाल ही में जिस संस्था की मुद्रा और वित्त की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड -19 महामारी के प्रकोप से होने वाले नुकसान से उबरने में एक दशक से अधिक समय लग सकता है- आरबीआई

●  चेन्नई टीम के जिस कप्तान ने 30 अप्रैल 2022 को अपना पद छोड़ दिया है- रवींद्र जडेजा

●  अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 मई

●  छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते (DA) की दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है- पांच प्रतिशत

●  केंद्र सरकार ने पवन हंस लिमिटेड में अपनी जितने प्रतिशत हिस्सेदारी स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को 211.14 करोड़ रुपए में बेचने की मंज़ूरी दे दी है-51 प्रतिशत

●  जिस लेफ्टिनेंट जनरल ने भारतीय सेना के 29वें प्रमुख के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह ली- मनोज पांडे

●  ICC T20I रैंकिंग में जो देश शीर्ष पर है- भारत

●  टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी जो क्रिकेट स्टेडियम करेगा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम

●  टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी जो बन गए है- डेविड वॉर्नर

●  हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और जिस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं- फिनलैंड

●  जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में जितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है-43

●  जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे- दिल्ली

●  इस साल जिस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है- अप्रैल

●  जिस देश ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 (India-Nordic Summit 2022) की मेजबानी की- डेनमार्क

●  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने हरित एवं सतत विकास साझेदारी की स्थापना के लिए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए- जर्मनी

●  विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के पहले मंगलवार

●  हर्षदा शरद गरुड यूनान के हेराकलियोन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में यह पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं- स्वर्ण पदक

●  विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर जितने स्थान पर आ गया है-150वें

●  अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि है कि कुछ श्रेणी के आव्रजकों को अवधि पूरी होने के बाद भी ‘कार्य परमिट’ का इस्तेमाल अतिरिक्त जितने साल तक करने की अनुमति दी जाएगी- डेढ़ साल

●  इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिस देश को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है- भारत

●  जिस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है- निकोलस पूरन

●  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.40 प्रतिशत

●  नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार जिसने संभाल लिया है- सुमन बेरी

●  गूगल ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ युवाओं और महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- तेलंगाना

●  ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने एसबीआई के जिस पूर्व चेयरमैन को सलाहकार नियुक्त किया है- रजनीश कुमार

●  विश्व बैंक ने भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी - सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की परियोजनाओं को मंजूरी दी है-47 मिलियन अमरीकी डॉलर

●  अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस (International Firefighters Day) जिस दिन मनाया जाता है-4 मई

●  विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) जिस दिन मनाया जाता है-3 मई

●  जिस राज्य के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया- राजस्थान

●  जिस वरिष्ठ राजनयिक ने हाल ही में भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया- विनय मोहन क्वात्रा

●  मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के मुताबिक, देश का पहला राज्य जो बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है- राजस्थान

●  जिस राज्य की विभिन्न जेलों में सज़ा काट रहे कैदियों के लिये जिवहाला नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है- महाराष्ट्र
●  वह राज्य जिसमें भारत के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन (अनाज) आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया- बिहार

●  हाल ही में पंजाब सरकार ने चावल के प्रत्यक्ष बीजारोपण (DSR) का विकल्प चुनने वाले किसानों के लिये प्रति एकड़ जितने रुपए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है-1,500 रुपए

●  विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 मई

●  जिस देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से दूसरे मामले की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है- ब्रिटेन

●  गृह मंत्रालय ने आने वाले महीनों में देश में अपनी वाणिज्यिक सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए जिस एयरलाइन को सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) दे दी है- जेट एयरवेज

●  विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार

●  न्यूजीलैंड ने जिस तारीख से आगंतुकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है-31 जुलाई

●  हाल ही में राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह (चरण- 1) में भारतीय सेना के जितने जवानों को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया-13

●  हाल ही में भारत के जिस राज्य के कई हिस्सों में टमाटर फ्लू के मामले दर्ज किये गए है- केरल

●  हाल ही में जिस देश में कोलाइडर डिटेक्टर एट फर्मिलैब (CDF) सहयोग के शोधकर्त्ताओं ने घोषणा की है कि उन्होंने डब्ल्यू बोसॉन के द्रव्यमान का सटीक मापन किया है- अमेरिका

●  अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 मई

●  जिस देश ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है- उत्तर कोरिया

●  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिसको देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है- राजीव कुमार

●  जिस महासागर के तल पर एक अन्वेषण दल द्वारा पीली सड़क जैसी संरचना की खोज की गई है- प्रशांत महासागर

●  वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए मुफ्त नाश्ता योजना की घोषणा की- तमिलनाडु

●  कैटलिन नोवाक जिस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं- हंगरी

●  सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने हाल ही में उच्च न्यायालयों में जितने नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिशें की है-5

●  इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम का मुख्य कोच जिसे नियुक्त किया गया है- ब्रेंडन मैक्कुलम

●  श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रानिल विक्रमसिंघे

●  चुनाव आयोग के अनुसार 15 राज्यों की कुल जितने राज्यसभा सीटों पर 10 जून 2022 को चुनाव होंगे-57

●  जिस केंद्रीय मंत्री ने 13 मई 2022 को पटवाई स्थित देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया- अब्बास नकवी

●  हाल ही में जिसने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए संशोधित आवास मानक को मंजूरी दे दी है- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

●  सरकार वर्ष 2024-2025 तक जितने नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी जो भारत के कार्गो क्षेत्र की प्रगति में महत्व पूर्ण भूमिका निभाएंगे-33

●  केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्यार में जितने प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है- पचास प्रतिशत

●  100 अरब डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व दर्ज़ करने वाली पहली भारतीय कंपनी जो बन गई है- रिलायंस इंडस्ट्रीज

●  10 मई को दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में जिसने शपथ ली- यून सुक येओल

●  पंडित शिव कुमार शर्मा का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे जिस पेशा से जुड़े हुए थे- संतूर वादक

●  जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने 08 मई, 2022 को लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Scheme-2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया- मध्य प्रदेश

●  भारत में हर साल जिस तारीख को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है-11 मई

●  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस देश के राष्ट्रपति 'सेरेब्रल एन्यूरिज्म' (Cerebral Aneurysm) से पीड़ित हैं- चीन
Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, मई 2022 Part - 1

●  हाल ही में जिस देश के पुरुष बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है- भारत

●  हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व क्रिकेटर का 46 साल की उम्र में कार दुर्घटना में निधन हो गया है- एंड्रयू साइमंड्स

●  विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 मई

●  जिस देश को 2022-24 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है-भारत

●  अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) जिस दिन मनाया जाता है-15 मई

●  रानिल विक्रमसिंघे ने जिस देश के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- श्रीलंका

●  त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में जिसने शपथ ली- माणिक साहा

●  रूस की सबसे बड़ी बिजली आपूर्ति कंपनी आरएओ नॉर्डिक ने हाल ही में जिस देश को आयात की जाने वाली विद्युत आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है- फिनलैंड

●  द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में प्रदूषण से जितने लाख लोगों की मौत हुई थी-90 लाख

●  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने जिस देश को बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह (Chittagong Port) के उपयोग की पेशकश की- भारत

●  वह देश जिसके शोधकर्ताओं ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधे उगाए हैं जिसे पृथ्वी पर लाया गया था- अमेरिका

●  वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (Global Accessibility Awareness Day) हर साल जिस दिन मनाया जाता है- मई के तीसरे गुरुवार

●  दिल्ली के जिस उपराज्यपाल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- अनिल बैजल

●  पंजाब सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली मुआवज़ा राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपए करने का घोषणा किया-1 करोड़ रुपए

●  मुशफिकुर रहीम जितने टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं-5,000

●  इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच जिसे नियुक्त किया गया है- मैथ्यू मॉट

●  हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने सौर मंडल के बाहर रहने योग्य पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज हेतु अंतरिक्ष दूरबीन के माध्यम से आकाश का सर्वेक्षण करने के लिए एक परियोजना का प्रस्ताव रखा है- चीन

●  सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में कांग्रेस के जिस नेता को एक साल कैद की सजा सुनाई है- नवजोत सिंह सिद्धू

●  जिस देश ने डेफलिंपिक्स 2021 (Deaflympics 2021) की मेजबानी की- ब्राजील

●  जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार शहरी कृषि नीति शुरू करने की योजना बना रही है- दिल्ली

●  हाईकोर्ट ने जिस राज्य सरकार की बहुर्चित मौजूदा ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ (मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना) को रद्द कर दिया है- दिल्ली

●  वह संस्था जिसने खाद्य असुरक्षा को दूर करने के लिए 30 बिलियन डॉलर तक मदद की घोषणा की- विश्व बैंक

●  विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 मई

●  भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Women's Boxing Championship) के फाइनल में जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक

●  वह देश जिसने हाल ही में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है- भारत

●  संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने एक गुप्त मतदान में चेक गणराज्य को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जिस देश को रीप्लेस करने के लिए चुना है- रूस

●  ब्राज़ील में समाप्त हुए डेफलिंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल जितने पदक अपने नाम किये-17

●  मुंबई इंडियंस के जिस तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं- जसप्रीत बुमराह

●  अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 (International Museum Day 2022) की थीम यह है- संग्रहालय की शक्ति

●  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 मई

●  भारत के दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 मई 2022 को जिस पोर्टल को लॉन्च किया है- गतिशक्ति संचार

●  विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 मई

●  हाल ही में राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (25वें सीईसी) के रूप में नियुक्त किया. उन्होंने जिसकी जगह ली है- सुशील चंद्रा

●  हाल ही में फिनलैंड और जिस देश ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिये रुचि दिखाई है- स्वीडन

●  अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) जिस दिन मनाया जाता है-16 मई

●  भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण (प्रबंधन) पहल (IHCI) नामक परियोजना के अनुसार, 2.1 मिलियन भारतीयों में से जितने प्रतिशत का रक्तचाप अनियंत्रित (Uncontrolled Blood Pressure) है- लगभग 23 प्रतिशत
●  विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 मई

●  जिस देश के अन्ना कबाले दुबा को दुबई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया- केन्या

●  वह देश जिसके राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिज़ाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है- फ्रांस

●  केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में जिस राज्य के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को देश का 52वाँ टाइगर रिज़र्व घोषित किया है- राजस्थान

●  अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 मई

●  कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच जिस देश ने अपने नागरिकों के भारत समेत 16 देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है- सऊदी अरब

●  वह देश जिसने मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज़ों के लिए 21-दिन का अनिवार्य क्वारंटीन शुरू किया है जो ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है- बेल्जियम

●  भारतीय मूल के जिस बिज़नेसमैन को दूसरी बार 'लंदन बरो ऑफ साउथवार्क' के मेयर चुना गया है- सुनील चोपड़ा

●  विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 मई

●  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे जितने करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है-220 करोड़ रुपये

●  अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Biodiversity Day) जिस दिन मनाया जाता है-22 मई

●  भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है. यह दिन जिस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है- राजीव गांधी

●  जिसने हाल ही में ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है- जैक डोर्सी

●  भारत और जिस देश ने 23 मई 2022 को टोक्यो में निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका

●  पीएम मोदी ने हाल ही में जिस शहर में 31,400 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं की शुरुआत की- चेन्नई

●  पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने राज्यपाल की जगह अब जिसे राज्य के विश्वविद्यालयों का चांसलर बनाने की मंजूरी दे दी है- मुख्यमंत्री

●  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल- भारत ड्रोन महोत्सव-2022 का उद्घाटन किया- दिल्ली

●  जिस लेखिका को अनुवादित हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है- गीतांजलि श्री

●  मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने साल 2022 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 9.1 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8.8 प्रतिशत

●  मोबाइल एक्सेस टेक कंपनी कीज़ी द्वारा रिलीज़ किए गए एक अध्ययन के अनुसार, घर से काम करने के लिए जो शहर दुनिया का सबसे अच्छा शहर है- सिंगापुर

●  हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर 1 महीने से कम समय में 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई की जितने पर्वत चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं-4

●  वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ के कार्यान्वयन के लिए नए दिशानिर्देशों को मंजूरी दी- राजस्थान

●  केंद्रीय वित्त मंत्री के अनुसार सरकार किसानों को उर्वरक की कीमतों में वृद्धि से बचाने हेतु जितने लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी प्रदान करेगी-1.10 लाख करोड़ रुपये

●  UP Budget 2022 पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन को बढ़ाकर जितने रुपए कर दिया गया है-1000 रुपए

●  विनय सक्सेना ने हाल ही में जिस राज्य के उपराज्यपाल के पद की शपथ ले ली है- दिल्ली

●  सरकार ने ओलंपिक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को जिस देश के कुओर्टाने ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र में भेजे जाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है- फिनलैंड

●  हाल ही जिसने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है- नरिंदर बत्रा

●  कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी जो बन गई हैं- कैप्टन अभिलाषा बराक

●  विश्व आर्थिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक 22 मई से 26 मई 2022 तक जिस देश में आयोजित की जा रही है- स्विट्जरलैंड

●  रेल मंत्रालय ने कहा कि वह एक स्वदेशी हाइपरलूप प्रणाली विकसित करने के लिए जिस आईआईटी संस्थान के साथ सहयोग करेगा- IIT मद्रास

●  भारत और जिस देश ने उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- जॉर्डन

●  भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर जितने स्थान पर आ गया है-54

●  जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 25 मई 2022 को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है- कपिल सिब्बल
●  हाल ही में जिस देश ने मंकीपॉक्स का मामला दर्ज करने वाला पहला खाड़ी देश बन गया है- यूएई

●  वह देश जिसकी सरकार ने कहा है कि घरेलू उपलब्धता और कीमतों की स्थिरता बनाए रखने के मद्देनज़र 1 जून से चीनी के सीमित निर्यात की अनुमति देने का फैसला लिया गया है- भारत

●  एंथनी अल्बानीस ने हाल ही में जिस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की- ऑस्ट्रेलिया

●  वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जिस संगठन ने भारत के दस लाख आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है- डब्ल्यूएचओ

●  भारत ने प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिस देश के साथ निवेश प्रोत्साहन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- अमेरिका

●  सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जितने अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थाई न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति को मंज़ूरी दी है-10

●  दिल्ली के नए उप-राज्यपाल जिसे नियुक्त किया गया हैं- विनय कुमार सक्सेना

●  अदाणी ग्रुप ने आंध्र प्रदेश में जितने करोड़ रुपए के निवेश के लिए हाल ही में राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए-60,000 करोड़ रुपए

●  वह देश जिसके राष्ट्रपति ने हाल ही में जापान में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) बनाने की घोषणा की- अमेरिका

●  रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर गिरकर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-3.5 प्रतिशत
विश्व पर्यावरण दिवस की घोषणा 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन
(5 जून 1972) में की गई थी।
दो साल बाद, 1974 में 'केवल एक पृथ्वी' विषय के साथ पहला विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया था। विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार 1974 में संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया गया था।
विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम
'Only One Earth' है।
🎲 Quiz 'Hindi Quiz topic #Proverb [लोकोक्तियां / कहावतें] by @Vikashraj1998 join @DAILYQUIZFORvikashraj #UPSI #UPPSC #Reet2021 #UPTEET'
🖊 21 questions · 30 sec
🎲 Quiz 'Reasoning quiz (Verbal) Formal Letter /Symbol/ Eligibility Test (औपबंधिक संख्या/ अक्षर /प्रतीक योग्यता परीक्षण)By Garima singh'
@mathsandReasoningDiscussion if you have difficulty in solving any question.This group is purely for post quiz ( Maths n Reasoning) discussion. Most of the questions have appeared in the exam (SSC) [with clarification] @garimasingh2201
🖊 13 questions · 1 min
Forwarded from All India Test Series Quiz Collection (Ankit Sharma) via @QuizBot
🎲 Quiz 'Topic : Simplification Part - 1 यदि यह Quiz प्रैक्टिस के लिए चाहिए तो join👉 @mathquizzes''
यदि यह Quiz प्रैक्टिस के लिए चाहिए तो join👉 @AllIndiaQuizCollection' JOIN :- @allIndiaexamQuizzes All members can reattempt my all quizzes (Math and General Studies ) through this channel (@AllIndiaQuizCollection). Please send question to group https://www.tgoop.com/mathsandReasoningDiscussion for post quiz discussion. if you find any issue with the question or not able to solve it. There might be some surprise questions.
🖊 32 questions · 1 min
Forwarded from All India Test Series Quiz Collection (Ankit Sharma) via @QuizBot
🎲 Quiz 'Maths quiz by Ankit Sharma (@mathsandReasoningDiscussion ) Topic : Simplification Part - 2'
यदि यह Quiz प्रैक्टिस के लिए चाहिए तो join👉 @AllIndiaQuizCollection' JOIN :- @allIndiaexamQuizzes All members can reattempt my all quizzes (Math and General Studies ) through this channel (@AllIndiaQuizCollection). Please send question to group https://www.tgoop.com/mathsandReasoningDiscussion for post quiz discussion. if you find any issue with the question or not able to solve it. There might be some surprise questions.
🖊 30 questions · 1 min
Forwarded from All India Test Series Quiz Collection (Ankit Sharma) via @QuizBot
🎲 Quiz 'Math's Quiz by Ankit Sharma(@mathsandReasoningDiscussion). Topic : Simplification Part - 3'
यदि यह Quiz प्रैक्टिस के लिए चाहिए तो join👉 @AllIndiaQuizCollection' JOIN :- @allIndiaexamQuizzes All members can reattempt my all quizzes (Math and General Studies ) through this channel (@AllIndiaQuizCollection). Please send question to group https://www.tgoop.com/mathsandReasoningDiscussion for post quiz discussion. if you find any issue with the question or not able to solve it. There might be some surprise questions.
🖊 38 questions · 1 min
Forwarded from All India Test Series Quiz Collection (➳ᴹᴿ°᭄𝕍𝕚𝕜𝕒𝕤𝕙 ℜαℑ✰ •ᴮᴬᴰʙᴏʏツ) via @QuizBot
🎲 Quiz 'Hey Guy's Today topic Maths in Simplification by vikash Raj join @governmentj'
all members can attempt more surprising quizzes of all subjects via this link (JOIN 🔜@AllIndiaQuizCollection )(@DAILYQUIZFORvikashraj) math's part 6
🖊 40 questions · 1 min
Forwarded from Guptajikaganit😊 (×͜× AIR 𝕲ᴜ͢͢͢pτสㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ)
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जय हिंद जय भारत🥰🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Forwarded from Guptajikaganit😊 (×͜× AIR 𝕲ᴜ͢͢͢pτสㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ)
Forwarded from Priya Verma
Forwarded from Rj 14
B:A:C
2:3
2:1
---------
4:6:3 =13
----------
B==>>157300/13×4=48400
Forwarded from Rj 14
Efficiency of Females and child.

Days Eff.
8. 3
24
12. 2

Total work is 24×10=240
Females=6×3=18
Children=3×2=6
Total effi. Is 18+6=24

Time=240/24=10days......
Forwarded from Surendar Prajapat
Forwarded from Rj 14
All India Test Series Quiz Collection
Photo
CBI
C=3 OR 3^3=27
B=2 OR 2^3=8
I=9 OR 9^3=729
OPTION B==>>>278729
2025/01/15 09:28:06
Back to Top
HTML Embed Code: