Telegram Web
प्रयागराज में आज से महाकुंभ 2025 का पौष पूर्णिमा के पहले पावन स्नान के साथ शुभारंभ हो चुका हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। अब तक 44 घाटों पर लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालु पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ इस बार 144 साल में बनने वाले दुर्लभ खगोलीय संयोग के अंतर्गत हो रहा है, जो इसे और भी खास बनाता है। श्रद्धालु इसे दिव्य और अलौकिक अनुभव मान रहे हैं। आज से ही भक्तों ने 45 दिन का कल्पवास शुरू कर दिया है। इस दौरान श्रद्धालु संगम के पास तंबुओं में रहकर व्रत, ध्यान और साधना करेंगे।

📌 कुंभ मेलें से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ....

https://x.com/_ApniPathshala/status/1878779524328112413?t=RZnc4X2LvqUEzT2aO8LI3Q&s=19
66👍26🎉4
अंकित परिवार की ओर से आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें ।
👍4917🎉7
जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5G मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इसे सियाचिन की एक अग्रिम चौकी पर लगाया गया है। 15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4जी व 5जी सेवा शुरु कर जियो ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन ग्लेशियर पर सेवा शुरु करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर बन गया है।

click the link for more information 👇🏻

https://x.com/_ApniPathshala/status/1879100957579260055
👍10326🎉8🔥4😁4🤩3
2025/07/09 16:41:44
Back to Top
HTML Embed Code: