Telegram Web
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
कुछ तो बात होगी ज़रूर हम में...!!

यूँ ही नहीं चिला उठते 'वो', देख कर हमें...!!!
😝😜😂😁
तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ?
Anonymous Quiz
32%
1526 ई०
21%
1757 ई०
42%
1191 ई०
5%
1576 ई०
विश्व आयोडीन अल्पता दिवस कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
15%
(a) 18 अक्तूबर
43%
(b) 19 अक्तूबर
22%
(c) 20 अक्तूबर
19%
(d) 21 अक्तूबर
निगाहों से दूर नहीं मेरे सामने आती हो.
थाम के हाथ मेरा मुस्कुराती हो.

ना दो उम्मीद सहारे कि मुझे
अकेले चलने से तुम भी घबराती हो
आपको बदलाव के लिए ही बनाया गया है।
आपको अपना मन, अपनी धारणा को सकारात्मकता की दिशा में बदलने के लिए बनाया गया है। आपको विकसित होने के लिए बनाया गया है, आपको अनुकूलन करने के लिए बनाया गया है, आपको बढ़ने के लिए बनाया गया है। आपको पुरानी परतों को अब उतारना है।
आपको पीछे जो भी हुआ उसे जाने देना है। और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना है। इस प्रक्रिया पर भरोसा करें। समझें कि हमें कभी भी सकारात्मकता को जाने नहीं देना है; हमें बस जो पहले ही चला गया है उसे स्वीकार करना है।
हमें इस बात पर शोक करने की ज़रूरत नहीं है कि दुनिया ने क्या छीन लिया, लेकिन यह याद रखना है कि हमने अपने जीवन में जो भी सुंदरता विकसित की है वह अभी भी हमारे भीतर है - और हम जहाँ भी जाएँगे, और जो भी हम आगे करेंगे, हम उसे वहाँ भी विकसित करेंगे। वह सब कुछ जो वास्तव में आपके लिए है, वह दूसरी तरफ आपका इंतज़ार कर रहा होगा, क्योंकि वह सब कुछ जो वास्तव में आपके लिए है वह अभी भी आपके भीतर है। यह हमेशा से रहा है।
सभी को दिवाली के पावन पर्व की अनंत असीम शुभकामनाएं ❤️
आप सभी अगली दीवाली अधिकारी बनकर मनाए ऐसी कामना हैं...!!!🪔🎉🍫🎁😊

राधे राधे🩵🩷
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
पटाखे फोड़ने का मन करे तो जम कर फोड़ना
एक दिन से भारत प्रदूषित नहीं होगा
बस ध्यान रहे किसी भी जान को नुकसान पहुंचे ऐसी कोई हरकत न करे

दिवाली पर बहुत से लोग पटाखों को हथियार की तरह लेके दूसरे को परेशान करते है, एसो का विरोध करे
बेजुबान जानवर आसपास हो तो थोड़ा उससे दूर जाके पटाखे जलाए
बाकी तो आप समझदार हो

Happy Diwali 🎇
"Happy Diwali! Wishing you joy, prosperity, and light this festive season. May your home be filled with happiness and warmth. Enjoy the celebration...!!!"🥰🫂🎉🪔🎇
💞"काश कोई दिन ऐसा भी आए"💞


💞"जो पुरा दिन तेरी बाहों मे बीत जाए"💞
किसी को चूमना भी एक तरह का संवाद है, जिसमें शब्द तो नहीं पर व्याकरण ज़रूर है। चूमने का व्याकरण वही समझ पाते हैं, जो जिस्म से पहले आत्मा को चूमना जानते हैं..!!

" ना जाने किसके हिस्से मे गई वो स्त्रियाँ जो पुरुषों का माथा चूम सारे दुःख हर लेती हैं.....!"
सुनो शादी मुबारक हो

दुल्हन तो बन चुकी हो अब
बता भी दो
कि सुनने को ओ खुशखबरी मैं आऊं कब?

किसी दिन छोड़ जाएगी तेरे बेटे को कोई जब
किसी आशिक की मां का दर्द
समझ पाए तू शायद तब...

इसे इंसाफ कहते हैं
इसी से भागते हैं सब,
इसी को पूजता हूं मैं
इसी से कांपते हैं रब...

- अनंत गुप्ता
ये दिल्ली है
ये देश की रजधानी है,
सांस-सांस में प्रदूषण सोखती
पीती गंदा पानी है।
दिल्ली में होती अब जेब ढीली,
क्या शिक्षा,क्या नौकरी,
सब यहीं पर ही तो पानी है।
सभी प्रदेश के वासी यहां,
पर जिम्मेदारी किसने निभानी है!!!
पैसा,प्रसिद्धि,व्यापार यहां
राजनीति की बड़ी बड़ी बिसातें यहां,
पर गरीबों की ज़िंदगी यहां फानी है।
क्या यही देश की रजधानी है?!
प्रगति के सारे प्रतिमान यहां
पर प्रकृति के प्रतिमान कहां?
धन, छल, प्रपंच, सत्ता की भूल -भुलैया यहां,
पर लोकतन्त्र की कहानी कहां,
हर मौसम एक रार यहां,
क्या यही भारत वर्ष की राजधानी है।
संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि लाखों लोगों के सपनों और बलिदानों का परिणाम है।

संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
#ConstitutionDay
संविधान_दिवस

❤️
ख़त्म तो हम हुए पर किसके लिए
टूटे तो हम जरूर पर पहचाना नहीं उसी ने
टूटे हम जिसके लिए
लाख कोशिश के बाद किसी को पसंद ना आए
क्यों मतलबी बना तूं उसके लिए
अजय बिश्नोई "मतलबी"
2024/12/03 17:16:14
Back to Top
HTML Embed Code: