Telegram Web
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 05 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.भारत सरकार की तरफ से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में कौन सा शहर प्रथम स्थान पर रहा है?

a. पटना
b. बेंगलुरू✔️
c. रांची
d. लखनऊ

2.चीन ने पिछले वर्ष के अनुसार अपने रक्षा बजट में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है?

a. 5.8 प्रतिशत
b. 2.8 प्रतिशत
c. 4.8 प्रतिशत
d. 6.8 प्रतिशत✔️

3.दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने किसे टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है?

a. डीन एल्गर✔️
b. हाशिम अमला
c. टेम्बा बावुमा
d. फाफ डु प्लेसिस

4.भारत और किस देश के शोधकर्ताओं ने झाड़ी मेंढकों की पांच नई प्रजातियों की खोज की है?

a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. अमेरिका✔️

5.राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Council) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 4 मार्च✔️
c. 12 अप्रैल
d. 20 मई

6.निम्न में से किस देश ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर कतर के साथ दस साल का समझौता किया है?

a. नेपाल
b. चीन
c. पाकिस्तान✔️
d. भारत

7.विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 03 मार्च✔️
b. 15 अप्रैल
c. 12 जुलाई
d. 20 नवंबर

8.ईपीएफओ ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को कितने प्रतिशत पर बनाये रखने का फैसला किया?

a. 6.5 प्रतिशत
b. 8.5 प्रतिशत✔️
c. 5.5 प्रतिशत
d. 9.5 प्रतिशत

उत्तर-👇🇮🇳

1.b. बेंगलुरू
केंद्र सरकार ने ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स-2020’ जारी किया है. सूची में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू टॉप पर है. बेंगलुरू को 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रहने के लिए देश का सबसे अच्छा शहर माना गया है. 10 लाख की आबादी से कम के शहरों में हिमाचल की राजधानी शिमला सबसे अच्छा शहर माना गया है.

2.d. 6.8 प्रतिशत
चीन ने रक्षा बजट भी बढ़ाकर 209 अरब डॉलर कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में 6.8 प्रतिशत अधिक है. चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी जो कि पिछले 45 साल में सबसे कम वार्षिक आर्थिक विकास दर थी. पिछले साल चीन की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव पड़ा लेकिन यह जल्द ही इससे उबरने में सफल रही. रिपोर्ट के अनुसार, चीन का लक्ष्य 2021 में 11 मिलियन से अधिक नए शहरी रोजगार पैदा करना है.

3.a. डीन एल्गर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने डीन एल्गर को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है. वहीं बोर्ड ने टेम्बा बावुमा को अपने सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में नामित किया है. बता दें कि डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 67 टेस्ट और आठ वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में 39.8 के औसत से 4260 रन बनाए हैं. वहीं, वन-डे में उनके नाम केवल 104 रन दर्ज हैं.

4.d. अमेरिका
भारत और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने झाड़ी मेंढकों की पांच नई प्रजातियों की खोज की है. मेंढक की इन प्रजातियों को पश्चिमी घाटों से खोजा गया है जो विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त जैव विविधता हॉटस्पॉट है. मेंढकों की पांच प्रजातियाँ Rhacophoridae परिवार से संबंधित हैं. यह खोज पश्चिमी घाट में जीनस राओर्चेस्टस के झाड़ी मेंढकों पर लंबे व्यापक अध्ययन का हिस्सा है.

5.b. 4 मार्च
भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को अब पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाने लगा है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्थापना दिवस पर 1972 में पहली बार 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया था.

6.c. पाकिस्तान
पाकिस्तान ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर कतर के साथ दस साल का समझौता किया है. नए समझौते पर दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित अन्य सौदों की तुलना में काफी कम दर पर हस्ताक्षर किए गए थे. पाकिस्तान और कतर के बीच नए समझौते से पाकिस्तान के लिए अगले 10 वर्षों में लगभग 3 बिलियन डॉलर की बचत करने में मदद मिलेगी. नए अनुबंध के अनुसार, पाकिस्तान पूर्व समझौते से लगभग 316 मिलियन डॉलर कम भुगतान करेगा.
7.a. 03 मार्च
प्रत्येक साल 03 मार्च को विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) मनाया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया में बहरेपन को लेकर जागरुकता के लिए विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है. आधुनिक युग में लोग अपने वजन पर काबू नहीं रख पाते और मोटापा से ग्रसित लोगों में बहरेपन का खतरा अधिक होता है. विश्व श्रवण दिवस पहली बार साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय कान देखभाल दिवस द्वारा विश्वभर में मनाया गया था.

8.b. 8.5 प्रतिशत
ईपीएफओ ने 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज की 8.5 प्रतिशत दर को बनाए रखने का फैसला किया. श्रम मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ने श्रीनगर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया. इससे इसके अंशधारकों को वर्ष 2020-21 के लिए अपने जमा कोष पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.
डेली का डोज 05 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 01 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021 तक
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि उसे कोविड-19 महामारी से कमज़ोर हो चुकी अपनी अर्थव्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करने के लिये अरावली हिल्स में उत्खनन करने की अनुमति दी जाए- हरियाणा

• हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिस शहर में 'ग्लोबल बायो-इंडिया-2021' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया- नई दिल्ली

• हाल ही में जिस राज्य ने देश की पहली ‘इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (ER & D) पॉलिसी लॉन्च की है- कर्नाटक

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- फिजी

• चैम्पियंस एंड वेटरंस समिति का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- एम सी मैरीकॉम

• भारत ने जिस देश के साथ ब्रह्मोस मिसाइल समेत अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति हेतु समझौता किया है- फिलीपींस

• श्रीलंका ने कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का ठेका जिस देश को दे दिया है- भारत

• टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के बाद लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के मारने वाला विश्व का दूसरा खिलाड़ी जो बन गया है- कीरोन पोलार्ड

• केंद्र सरकार ने साल 2035 तक समुद्री परिवहन क्षेत्र में जितने अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है- 82 अरब डॉलर

• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए जितने करोड़ रुपये को मंजूरी दी है- 101 करोड़ रुपये

• वह भारतीय पहलवान जिसने हाल ही में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है- विनेश फोगाट

• संसद टीवी के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रवि कपूर

• विश्व वन्यजीव दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 3 मार्च

• जिस राज्य के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- पंजाब

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी राज्य के युवाओं के लिए आरक्षण को मंजूरी प्रदान कर दी है- हरियाणा

• राज्यसभा और लोकसभा टीवी के विलय के बाद अब इसे यह नाम दिया गया है- संसद टीवी

• राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Council) जिस दिन मनाया जाता है- 4 मार्च

• वह देश जिसने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर कतर के साथ दस साल का समझौता किया है- पाकिस्तान

• विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) जिस दिन मनाया जाता है- 03 मार्च

• ईपीएफओ ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को जितने प्रतिशत पर बनाये रखने का फैसला किया- 8.5 प्रतिशत

• भारत सरकार की तरफ से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में जो शहर प्रथम स्थान पर रहा है- बेंगलुरू

• चीन ने पिछले वर्ष के अनुसार अपने रक्षा बजट में जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है- 6.8 प्रतिशत

• दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने जिसे टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है- डीन एल्गर

• भारत और जिस देश के शोधकर्ताओं ने झाड़ी मेंढकों की पांच नई प्रजातियों की खोज की है- अमेरिका

• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी के कार्यकाल को जितने महीने तक बढ़ाया गया है- तीन महीने

• विश्व NGO दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 27 फरवरी

• हाल ही में भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित करने को लेकर बनी सहमति की घोषणा की है- चीन

• इसरो ने ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ जितने अन्य उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया- 18

• जिसने यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रहे आउटस्टैंडिंग यूक्रेनियन रेसलर्स और कोचेस मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता- विनेश फोगाट

• इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर जो बन गए हैं- विराट कोहली

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है- पंजाब

• वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा को जिस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया

• प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार जिसने संभाल लिया है- जयदीप भटनागर

• वह देश जिसने अपने पहले आर्कटिक-निगरानी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है- रूस

• भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) ने जिस राज्य की सीतागढ़ी हिल्स के जुलजुल पहाड़ के पास एक टीले के नीचे दफन बौद्ध मठ की खोज की है- झारखंड
• तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य में लागू मौजूदा प्रतिबंधों को जितने तारीख तक बढ़ाया है- 31 मार्च

• राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 27 फरवरी

• जिस मंत्रालय ने 10 साल के बाद जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) की मान्यता को फिर से बहाल कर दिया है- खेल मंत्रालय

• जिस भारतीय मुक्केबाज को बुल्गारिया के सोफिया में 72वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फ्लाइवेट (52 भारवर्ग) के फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा- दीपक कुमार

• राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 28 फरवरी

• जिस राज्य सरकार ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्यबाला को भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश

 • हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के जिस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है- आर विनय कुमार

• ग्लोबल एंटी-टेररिस्ट वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने जिस देश को जून 2021 तक ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है- पाकिस्तान

• शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) जिस दिन मनाया जाता है- 1 मार्च
Weekly Current Affairs 01 March 2021 to 06 March 2021
👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️International Women’s Day: जानें क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1996 से इस दिवस को एक स्पेशल थीम के साथ मनाना शुरू किया. इसके बाद हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को अलग थीम के साथ मनाया जाता है.


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) प्रत्येक साल 8 मार्च को दुनियाभर में मनाया जाता है. इसे पहली बार अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 28 फरवरी 1909 को मनाया गया था. इसका आयोजन अमेरिका के सोशलिस्ट पार्टी ने किया था. ये दिन राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु मनाया जाता है.

इस दिन लोगों को लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरुक भी किया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना है. यह दिवस हर वर्ष एक नए थीम के साथ मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1996 से इस दिवस को एक स्पेशल थीम के साथ मनाना शुरू किया. इसके बाद हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को अलग थीम के साथ मनाया जाता है.


प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?👇🇮🇳

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए महिला सशक्तीकरण की बात करते हुए लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारीशक्ति को सलाम! भारत को हमारे देश की महिलाओं की कई उपलब्धियों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का मौका मिलना हमारी सरकार के लिए गर्व की बात है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम?👇🇮🇳

प्रत्येक साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेष थीम के साथ मनाया जा रहा है. इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का थीम- वुमेन इन लीडरशिप: अचिविंग एन इक्वल फ्यूचर इन ए कोविड-19 वर्ल्ड” ('Women in leadership: an equal future in a COVID-19 world') की थीम पर मनाया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास👇🇮🇳

सर्वप्रथम अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर महिला दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया था. पहली बार 28 फरवरी 1909 में इस दिवस को मनाया गया. इसके बाद साल 1910 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल के एक सम्मेलन में इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की बात कही गयी. हालांकि, उस समय इस दिवस का उद्देश्य कुछ और था. दरअसल, उस समय महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था. इसी परंपरा को समाप्त करने के लिए इस तिथि की शुरूआत हुई. साल 1917 में सोवियत संघ ने इस दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया. फिर अन्य देशों ने भी धीरे-धीरे इस परंपरा को अपनाया.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Bajrang-Punia (1).jpg (643×421)
🇮🇳❄️पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल, बने विश्व के नंबर वन रेस्लर
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

बजरंग पूनिया ने रोम के माटेयो पेलिकोन में चल रही रोम रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल इवेंट के फाइनल में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को 2-2 से हराया. 


भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने आखिरी 30 सेकेंड में दो अंक बनाकर माटियो पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीतकर अपने खिताब का बचाव किया, जिससे उन्होंने अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली.

बजरंग पूनिया ने रोम के माटेयो पेलिकोन में चल रही रोम रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल इवेंट के फाइनल में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को 2-2 से हराया. इस इवेंट में बजरंग पूनिया का ये लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है और वे अब विश्व के नंबर वन पहलवान बन गए हैं.

दूसरी बार यह रैंकिंग हासिल की👇🇮🇳

गौरतलब है कि पिछली बार रोम रैंकिंग सीरीज में बजरंग पूनिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के जॉर्डन ओलिवर को हराकर खिताब अपने नाम किया था. बजरंग पूनिया ने रोम रैंकिंग का फाइनल जीतते ही नंबर वन रैंक हासिल कर ली है. वे इससे पहले वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे. पूनिया ने दूसरी बार यह रैंकिंग हासिल की है. वे इससे पहले साल 2018 में भी विश्व के नंबर एक पहलवान थे. उन्होंने फिर से शीर्ष पर कब्जा जमाया है.

बजरंग पूनिया नंबर वन रेस्लर👇🇮🇳

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने फ्री स्टाइल कुश्ती इवेंट की विश्व रैंकिंग लिस्ट जारी की है. इसमें बजरंग पूनिया शीर्ष पर हैं. बजरंग पूनिया कोरोना के कारण एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खेल रहे हैं. पूनिया ने रोम रैंकिंग सीरीज के सेमीफाइनल में अमेरिका के जोसेफ क्रिस्टोफर को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में तुर्की के सेलिम कोजान को 7-0 से हराया था.

भारत ने सात पदक जीते👇🇮🇳

भारत ने साल की इस पहली रैंकिंग सीरीज में सात पदक जीते. महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने स्वर्ण और सरिता मोर ने रजत पदक जीता था. ग्रीको रोमन के पहलवान नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते थे.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️DRDO ने किया SFDR तकनीक का सफल उड़ान परीक्षण
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

SFDR मिसाइल प्रोपल्शन सिस्टम के सफल प्रदर्शन ने DRDO को तकनीकी लाभ प्रदान किया है.


05 मार्च 2021 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट- SFDR मिसाइल प्रणोदन प्रणाली/ प्रोपल्शन सिस्टम का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया.

DRDO के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नोजल रहित मोटर और बूस्टर मोटर सहित सभी उपप्रणालियों ने इस परीक्षण में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया.

SFDR के प्रक्षेपण की निगरानी विभिन्न DRDO प्रयोगशालाओं के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने की, जिसमें रिसर्च सेंटर इमारत, रक्षा अनुसंधान, और विकास प्राधिकरण - DRDL और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला - HEMRL शामिल हैं.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारतीय वायु सेना और DRDO के वैज्ञानिकों को इस सॉलिड फ्यूल डक्ट्ड रैमजेट के सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई दी.

DRDO को तकनीकी लाभ👇🇮🇳

DRDO के एक आधिकारिक बयान में उल्लेख किया गया है कि, SFDR तकनीक के सफल प्रदर्शन ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन को तकनीकी लाभ प्रदान किया है जो सरकारी संगठन को लंबी दूरी की हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइल विकसित करने में सक्षम बनाएगा.

इसने आगे यह भी कहा कि वर्तमान में यह तकनीक केवल कुछ मुट्ठी भर देशों में ही उपलब्ध है.

SFDR का उड़ान परीक्षण: मुख्य विशेषतायें👇🇮🇳

मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और टेलीमेट्री उपकरणों द्वारा कैप्चर किए गए डाटा की मदद से की गई, जिन्हें ITRर द्वारा तैनात किया गया था और जिसने इस मिशन के उद्देश्यों के प्रदर्शन की पुष्टि की.

इस उड़ान-परीक्षण के दौरान, कई नई तकनीकों, जिसमें सॉलिड फ्यूल बेस्ड डक्टेड रैमजेट टेक्नोलॉजी भी शामिल थी, परीक्षण के दौरान प्रभावी साबित हुई.

परीक्षण के समय, बूस्टर मोटर के उपयोग के साथ एयर-लॉन्च को संचालित किया गया था. नोजल-रहित बूस्टर ने इसे रैमजेट ऑपरेशन के लिए आवश्यक मच नंबर तक गति प्रदान की.

सिंधु नेत्र उपग्रह का प्रक्षेपण👇🇮🇳

DRDO द्वारा विकसित सिंधु नेत्र उपग्रह को 28 फरवरी, 2021 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में तैनात कर दिया गया था. DRDO द्वारा विकसित किया गया यह उपग्रह हिंद महासागर क्षेत्र में सक्रिय व्यापारिक जहाजों और युद्धपोतों की पहचान करने में सक्षम है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2025/07/14 03:08:30
Back to Top
HTML Embed Code: