This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
सुख सुबह जैसे होता है,
मांगने से नहीं जागने से मिलता है........🌺✨
मांगने से नहीं जागने से मिलता है........🌺✨
'6 महीनों मे खुद को कैसे बदलें'
हमेशा इन बातों को ध्यान रखिये। 👏
1.अपना आज का काम कल पर ना टालकर आज ही पूरा करने की आदत डालें, लाइफ में जबरदस्त सुधार महसूस होने लगेगा।
2.समय से सोने और समय से जागने की आदत बना लें अर्थात एक नियमित दिनचर्या का पालन करें, आप में गजब का परिवर्तन आ जाएगा।
3.सुबह जल्दी उठकर खुद को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम करें, इससे तन और मन दोनों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेगा।
4.खुद को दूसरों की निंदा और चुगली करने से खुद को बचाएं रखने की आदत विकसित करें आपको जबरदस्त लाभ होगा।
5.अपने से बड़ों का सम्मान करें और छोटों को स्नेह दें, आपकी लाइफ में सुंदर बदलाव आ जाएगा।
6.अपने प्रत्येक काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करने का निश्चय करें, जीवन में सफलता की दर दुगनी हो जाएगी।
7.दोस्तो अगर संभव हो तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता करें, सच्ची खुशियों से आपका परिचय हो जाएगा।
8.रोज सुबह उठकर इतने सुंदर मनुष्य जीवन के लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए, आपकी लाइफ में आनंद की मात्रा में कई गुना वृद्धि हो जाएगी।
हमेशा इन बातों को ध्यान रखिये। 👏
👍3
. मुसीबतों से डर के भागने की
बजाय उनका डट कर सामना करो
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की एक सच्ची घटना जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए और अपने डर को खत्म करने की सीख देती है.....!!
एक बार बनारस में एक मंदिर से निकलते हुए विवेकानंद को बहुत सारे बंदरों ने घेर लिया। वे खुद को बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे। पास खड़े एक वृद्ध संन्यासी ने उनसे कहा, ‘रुको और उनका सामना करो!’ विवेकानंद तुरंत पलटे और बंदरों की तरफ बढऩे लगे। उनके इस रवैये से सारे बंदर भाग गए।
इस घटना से उन्होंने सीख ग्रहण की डर कर भागने की अपेक्षा मुसीबत का सामना करना चाहिए।
कई सालों बाद उन्होंने एक संबोधन में कहा भी, ‘यदि कभी कोई चीज तुम्हें डराए तो उससे भागो मत। पलटो और सामना करो..!
बजाय उनका डट कर सामना करो
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की एक सच्ची घटना जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए और अपने डर को खत्म करने की सीख देती है.....!!
एक बार बनारस में एक मंदिर से निकलते हुए विवेकानंद को बहुत सारे बंदरों ने घेर लिया। वे खुद को बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे। पास खड़े एक वृद्ध संन्यासी ने उनसे कहा, ‘रुको और उनका सामना करो!’ विवेकानंद तुरंत पलटे और बंदरों की तरफ बढऩे लगे। उनके इस रवैये से सारे बंदर भाग गए।
इस घटना से उन्होंने सीख ग्रहण की डर कर भागने की अपेक्षा मुसीबत का सामना करना चाहिए।
कई सालों बाद उन्होंने एक संबोधन में कहा भी, ‘यदि कभी कोई चीज तुम्हें डराए तो उससे भागो मत। पलटो और सामना करो..!
👍4
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है l
🔥📚
🔥📚
👍2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
कामयाबी का ‘जुनून’ होना चाहिए फिर मुश्किल आपका_कुछ नहीं कर सकती..........🔥📚
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
तुम किताबों के सामने झुक जाओ ये तुम्हारे सामने दुनिया झुका देंगी।
🔰अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास:-
👉इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था. लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक - जॉयस हॉल ने 1930 में की थी.
👉उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार प्रस्तावित किया था जब लोग अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं और रिश्ते का सम्मान कर सकते हैं. बाद में, विनी द पूह को वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा फ्रेंडशिप का एंबेसडर बनाया गया था.
👉2011 में आयोजित 65वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया.
👉भारत में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?:-
👉भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.
👉इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.
❤️मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर😎🤘
Happy International Friendship Day Friendship Day
👉इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था. लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक - जॉयस हॉल ने 1930 में की थी.
👉उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार प्रस्तावित किया था जब लोग अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं और रिश्ते का सम्मान कर सकते हैं. बाद में, विनी द पूह को वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा फ्रेंडशिप का एंबेसडर बनाया गया था.
👉2011 में आयोजित 65वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया.
👉भारत में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?:-
👉भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.
👉इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.
❤️मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर😎🤘
Happy International Friendship Day Friendship Day
👍3
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।❣📚
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।❣📚
👍1👎1
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता
करें किस मंजिल को जाता है...?
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें...।
करें किस मंजिल को जाता है...?
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें...।
👍2
ज़िन्दगी को “आसान” नहीं,बस खुद को “मजबूत” बनाना पड़ता है,
उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता है✨🌺
GOOD MORNING 🌹🌺
उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता है✨🌺
जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है ! और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है!
GOOD MORNING 🌹🌺
👍5