Telegram Web
Channel created
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गयी,
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।।
👍4
सफलता सूत्र:-

रात + दिन = सफलता

मित्रों रात दिन एक करना यानी रात को भी कुछ समय तक पढ़ना और दिन में तो पढ़ना ही है।
कुछ पाना है, तो समझ लो रात की नींद को खोना होगा।👍
---------------------------------------------------

____
👍5
अगर डर गया ।
समझ ले मर गया ।।
करता जा तू मेहनत।
कमजोर तू नही ।
फौलाद तेरे इरादे है
IAS कोई नौकरी नहीं है......
वो देश सेवा का एक माध्यम है.......
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Problem सब के पास है रोने से अच्छा
है........🌺
उसका Solution ढूंढो और खुश रहो.......😊

Believe in yourself......
Everything is possible......
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
LBSNAA में ट्रेनिंग करने कौन कौन जायेगा________________
👍1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
"इंसान की इच्छाएं एक पानी के बुलबुले के समान हैं जो .........

पल भर में बनती हैं और पल भर में खत्म.....

जिस दिन आपको सच्चे गुरु के दर्शन होंगे उस दिन ये सब मोह माया और सारा अंधकार छिप जायेगा........"
देखो यार लोगों का काम है कहना
लेकिन आपको कलेक्टर बनना है
तो सिर्फ पढ़ते रहना..........📚💯%
👍1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🍁सफल होने के तीन नियम

1. खुद से वादा

2. मेहनत ज्यादा

3. और मजबूत इरादा.........
📚💯%🎯🇮🇳
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
कौन कौन UPSC CLEAR करके LBSNAA जायेगा.........☺️😍
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Problem सब के पास है रोने से अच्छा
है........🌺
उसका Solution ढूंढो और खुश रहो.......😊

Believe in yourself......
Everything is possible......
👍2
किसी के वर्तमान को देखकर उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ क्योंकि समय में इतनी शक्ति हैं कि वो कोयले को धीरे धीरे हीरे में बदल देता हैं..........
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
लम्बी छलांगों से कहि बेहतर हैं , निरंतर बढ़ते कदम , जो एक दिन आपको आपकी मंजिल तक ले जायेंगे......🌺

It is better than long leaps, ever-increasing steps, which will one day take you to your destination.......🌺
👍3
कोई भी व्यक्ति उसी वक्त सफलता की राह पर चल पड़ता है
जब यह दृढ़ निश्चय कर लेता है कि
वह सफल होगा ही........🍁

Any Person Has 2 Names.
The First Name Given To Him At Birth
And Another Name, Which He Earns Himself........🍁
👍2
एक बार गिद्धों का एक झुण्ड शिकार (भोजन) की तलाश मे उड़ते उड़ते एक ऐसे टापू पर पहुंचा जो समुद्र के चारो तरफ से घिरा था. गिद्धों का झुण्ड ज़ब उस टापू पर उतरा तो उन्होंने देखा की यहां तो बहुत सारी मछलियां है. यहाँ शिकार करना बहुत ही सरल है | उस स्थान पर पहुँच कर गिद्धों ने भर पेट मछली मेंढक केकड़े खाए. दो दिन तक सभी गिद्ध उसी टापू पर रुके रहे और इसी तरह आसानी से मिलने वाले शिकार के ऊपर निर्भर रहकर भर पेट भोजन करते रहे और आराम करते रहे |

अब! गिद्धों को वो जगह बहुत पसंद आ चुकी थी …जिसके चलते उन्होने वही रहने का फैसला किया |

तभी उनमे से एक बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों को उस टापू से वापिस चलने को कहा. यह सुनते ही सभी गिद्ध गुस्से से झिन मिना उठे और कहने लगे की,! अरे दादू क्या पागलो जैसी बातें कर रहे हो, इतनी अच्छी जगह मिल गई है हम लोगो को, कम मेहनत मे एक से एक स्वादिष्ट मझलियां मिल जाती है. और तो और यह जगह बिलकुल महफूज़ है क्योंकि यह जगह बड़े जंगली जानवरो की पहुँच से बहुत दूर है |आप बेकार की चिंता करना छोड़े और मचिलयों का शिकार करे | बाकी का जीवन कितने आराम और आनंदमई तरीके से व्यतीत हो जाएगा यहां पर आपको पता ही नहीं चलेगा.

और आप कहते हो की यहाँ से लौट चलो. कमाल करते हो आप भी. आपको जाना है तो जाओ हम तो यहीं रहेंगे |

बूढ़े गिद्ध को अब सभी गिद्धों की फ़िक्र सताने लगी क्योंकि बूढ़ा गिद्ध बहुत तजुर्बेकार था, इसलिए जीवन की जो बातें बूढ़ा गिद्ध समझता था उसे बाकी के गिद्ध नहीं समझ पा रहे थे.

इसलिए बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों को इस बार अच्छे से समझाते हुए कहा. यह आराम का जीवन हम गिद्धों के लिए सही नहीं है. इससे हम अपनी उड़ने की ताकत और शिकार करने के गुण खो देंगे. ऐसा जीवन भविष्य मे परेशानियाँ लेकर आएगा |

इस तरह बूढ़ा गिद्ध बहुत देर तक सबको समझाता रहा . लेकिन बाकी गिद्धो के मन पर तो अब तक लालच व आरामदायक सुलभ जीवन का मोह इस कदर जकड़ चुका था गिद्धों का मन टस से मस ना हुआ. उन्हे लगा की बूढ़ा गिद्ध सठिया गया है इसीलिए ऐसी बेफिजूल की बाते कर रहा है |

आखिरकार बूढ़ा गिद्ध वहाँ से चला गया. और यहाँ सभी गिद्ध कई दिनों तक मौज की जिंदगी जीते रहे.

एक साल बाद बूढ़े गिद्ध को अपने गिद्ध दोस्तों से मिलने की तीव्र इच्छा हुई |इसलिए बाकी गिद्धो का हाल चाल लेने के लिए ज़ब वो बूढ़ा गिद्ध उस टापू पर पहुंचा तो वहाँ का नजारा तो बहुत खोफनाक और डरा देने वाला था.

वहाँ सभी गिद्ध बहुत बुरी हालत मे कटे मरे पड़े थे मानो की किसी जंगली शिकारी ने उन पर वार किया हो.

एक गिद्ध अभी भी ज़िंदा था जख़्मी हालत मे था. बूढ़ा गिद्ध तुरंत उसके पास गया और पूछा की ये सब कैसे हुआ.

तब उस जख़्मी गिद्ध ने बताया की तुम्हारे जाने के बाद कई दिनों तक सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था बड़े मज़े से जिंदगी कट रही थी.

लेकिन एक दिन अचानक एक बड़े से विमान मे कुछ लोग आए और उन्होंने इस टापू पर बहुत सारे चीता छोड़ दिए.

हम लोगो को लगा चीता ज़ब हमारे करीब आएंगे तो हम उड़ जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ हम उड़ना ही भूल चुके थे सभी चीता ने हम पर हमला कर दिया और सबको मार डाला. क्योंकि बहुत समय से हम लोग कभी उड़े ही नहीं जरूरत ही नहीं पड़ी जिस वजह से अब उड़ान भरनी चाही तो ताकत ही नहीं थी उच्च उड़ान भरने को. थोड़ा बहुत उड़ते लेकिन फिर से नीचे आ गिरते.

आपने ठीक ही कहा था ये आराम दायक जीवन एक दिन हमारे लिए खतरा बन जाएगा.

दोस्तो इस कहानी से हमे सीख मिलती है जीवन मे संघर्ष और मेहनत बहुत जरूरी है | एक आराम दायक जीवन सोचने की शक्ति और शारीरिक क्षमताओं को खत्म कर देता है |

हमेशा लगातार मेहनत करते रहना चाहिए यदि मेहनत करना बंद कर देंगे तो शरीर और किस्मत दोनों खराब हो जाएगी |अक्सर कम्फर्ट जोन (Comfort Zone) में जाने के बाद उससे बाहर आ पाना मुश्किल होता है. ऐसे में चुनौतियाँ आने पर उसका सामना कर पाना आसान नहीं होता. इसलिए कभी भी कम्फर्ट ज़ोन (Comfort Zone) में जाकर ख़ुश न हो जाएँ. ख़ुद को हमेशा चुनौती (Challenge) देते रहे और मुसीबत के लिए तैयार रहें. जब तब आप चुनौती का सामना करते रहेंगे, आगे बढ़ते रहेंगे.
👍7
Happy father's day❤️😘

पापा आपके बारे में क्या लिखूँ,
आप ही की तो
लिखावट हूँ मैं !.!
Have the determination to win , There is always the face of defeat.......👍
2025/07/12 19:43:09
Back to Top
HTML Embed Code: