This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🍁सफल होने के तीन नियम
1. खुद से वादा
2. मेहनत ज्यादा
3. और मजबूत इरादा.........
📚💯%🎯🇮🇳✨
1. खुद से वादा
2. मेहनत ज्यादा
3. और मजबूत इरादा.........
📚💯%🎯🇮🇳✨
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
कौन कौन UPSC CLEAR करके LBSNAA जायेगा.........✨☺️😍✨
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Problem सब के पास है रोने से अच्छा
है........⏰🌺
उसका Solution ढूंढो और खुश रहो.......😊✨
Believe in yourself......✨
Everything is possible......✨
है........⏰🌺
उसका Solution ढूंढो और खुश रहो.......😊✨
Believe in yourself......✨
Everything is possible......✨
👍2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
लम्बी छलांगों से कहि बेहतर हैं , निरंतर बढ़ते कदम , जो एक दिन आपको आपकी मंजिल तक ले जायेंगे......✨🌺
It is better than long leaps, ever-increasing steps, which will one day take you to your destination.......✨🌺
It is better than long leaps, ever-increasing steps, which will one day take you to your destination.......✨🌺
👍3
एक बार गिद्धों का एक झुण्ड शिकार (भोजन) की तलाश मे उड़ते उड़ते एक ऐसे टापू पर पहुंचा जो समुद्र के चारो तरफ से घिरा था. गिद्धों का झुण्ड ज़ब उस टापू पर उतरा तो उन्होंने देखा की यहां तो बहुत सारी मछलियां है. यहाँ शिकार करना बहुत ही सरल है | उस स्थान पर पहुँच कर गिद्धों ने भर पेट मछली मेंढक केकड़े खाए. दो दिन तक सभी गिद्ध उसी टापू पर रुके रहे और इसी तरह आसानी से मिलने वाले शिकार के ऊपर निर्भर रहकर भर पेट भोजन करते रहे और आराम करते रहे |
अब! गिद्धों को वो जगह बहुत पसंद आ चुकी थी …जिसके चलते उन्होने वही रहने का फैसला किया |
तभी उनमे से एक बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों को उस टापू से वापिस चलने को कहा. यह सुनते ही सभी गिद्ध गुस्से से झिन मिना उठे और कहने लगे की,! अरे दादू क्या पागलो जैसी बातें कर रहे हो, इतनी अच्छी जगह मिल गई है हम लोगो को, कम मेहनत मे एक से एक स्वादिष्ट मझलियां मिल जाती है. और तो और यह जगह बिलकुल महफूज़ है क्योंकि यह जगह बड़े जंगली जानवरो की पहुँच से बहुत दूर है |आप बेकार की चिंता करना छोड़े और मचिलयों का शिकार करे | बाकी का जीवन कितने आराम और आनंदमई तरीके से व्यतीत हो जाएगा यहां पर आपको पता ही नहीं चलेगा.
और आप कहते हो की यहाँ से लौट चलो. कमाल करते हो आप भी. आपको जाना है तो जाओ हम तो यहीं रहेंगे |
बूढ़े गिद्ध को अब सभी गिद्धों की फ़िक्र सताने लगी क्योंकि बूढ़ा गिद्ध बहुत तजुर्बेकार था, इसलिए जीवन की जो बातें बूढ़ा गिद्ध समझता था उसे बाकी के गिद्ध नहीं समझ पा रहे थे.
इसलिए बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों को इस बार अच्छे से समझाते हुए कहा. यह आराम का जीवन हम गिद्धों के लिए सही नहीं है. इससे हम अपनी उड़ने की ताकत और शिकार करने के गुण खो देंगे. ऐसा जीवन भविष्य मे परेशानियाँ लेकर आएगा |
इस तरह बूढ़ा गिद्ध बहुत देर तक सबको समझाता रहा . लेकिन बाकी गिद्धो के मन पर तो अब तक लालच व आरामदायक सुलभ जीवन का मोह इस कदर जकड़ चुका था गिद्धों का मन टस से मस ना हुआ. उन्हे लगा की बूढ़ा गिद्ध सठिया गया है इसीलिए ऐसी बेफिजूल की बाते कर रहा है |
आखिरकार बूढ़ा गिद्ध वहाँ से चला गया. और यहाँ सभी गिद्ध कई दिनों तक मौज की जिंदगी जीते रहे.
एक साल बाद बूढ़े गिद्ध को अपने गिद्ध दोस्तों से मिलने की तीव्र इच्छा हुई |इसलिए बाकी गिद्धो का हाल चाल लेने के लिए ज़ब वो बूढ़ा गिद्ध उस टापू पर पहुंचा तो वहाँ का नजारा तो बहुत खोफनाक और डरा देने वाला था.
वहाँ सभी गिद्ध बहुत बुरी हालत मे कटे मरे पड़े थे मानो की किसी जंगली शिकारी ने उन पर वार किया हो.
एक गिद्ध अभी भी ज़िंदा था जख़्मी हालत मे था. बूढ़ा गिद्ध तुरंत उसके पास गया और पूछा की ये सब कैसे हुआ.
तब उस जख़्मी गिद्ध ने बताया की तुम्हारे जाने के बाद कई दिनों तक सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था बड़े मज़े से जिंदगी कट रही थी.
लेकिन एक दिन अचानक एक बड़े से विमान मे कुछ लोग आए और उन्होंने इस टापू पर बहुत सारे चीता छोड़ दिए.
हम लोगो को लगा चीता ज़ब हमारे करीब आएंगे तो हम उड़ जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ हम उड़ना ही भूल चुके थे सभी चीता ने हम पर हमला कर दिया और सबको मार डाला. क्योंकि बहुत समय से हम लोग कभी उड़े ही नहीं जरूरत ही नहीं पड़ी जिस वजह से अब उड़ान भरनी चाही तो ताकत ही नहीं थी उच्च उड़ान भरने को. थोड़ा बहुत उड़ते लेकिन फिर से नीचे आ गिरते.
आपने ठीक ही कहा था ये आराम दायक जीवन एक दिन हमारे लिए खतरा बन जाएगा.
दोस्तो इस कहानी से हमे सीख मिलती है जीवन मे संघर्ष और मेहनत बहुत जरूरी है | एक आराम दायक जीवन सोचने की शक्ति और शारीरिक क्षमताओं को खत्म कर देता है |
हमेशा लगातार मेहनत करते रहना चाहिए यदि मेहनत करना बंद कर देंगे तो शरीर और किस्मत दोनों खराब हो जाएगी |अक्सर कम्फर्ट जोन (Comfort Zone) में जाने के बाद उससे बाहर आ पाना मुश्किल होता है. ऐसे में चुनौतियाँ आने पर उसका सामना कर पाना आसान नहीं होता. इसलिए कभी भी कम्फर्ट ज़ोन (Comfort Zone) में जाकर ख़ुश न हो जाएँ. ख़ुद को हमेशा चुनौती (Challenge) देते रहे और मुसीबत के लिए तैयार रहें. जब तब आप चुनौती का सामना करते रहेंगे, आगे बढ़ते रहेंगे.
अब! गिद्धों को वो जगह बहुत पसंद आ चुकी थी …जिसके चलते उन्होने वही रहने का फैसला किया |
तभी उनमे से एक बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों को उस टापू से वापिस चलने को कहा. यह सुनते ही सभी गिद्ध गुस्से से झिन मिना उठे और कहने लगे की,! अरे दादू क्या पागलो जैसी बातें कर रहे हो, इतनी अच्छी जगह मिल गई है हम लोगो को, कम मेहनत मे एक से एक स्वादिष्ट मझलियां मिल जाती है. और तो और यह जगह बिलकुल महफूज़ है क्योंकि यह जगह बड़े जंगली जानवरो की पहुँच से बहुत दूर है |आप बेकार की चिंता करना छोड़े और मचिलयों का शिकार करे | बाकी का जीवन कितने आराम और आनंदमई तरीके से व्यतीत हो जाएगा यहां पर आपको पता ही नहीं चलेगा.
और आप कहते हो की यहाँ से लौट चलो. कमाल करते हो आप भी. आपको जाना है तो जाओ हम तो यहीं रहेंगे |
बूढ़े गिद्ध को अब सभी गिद्धों की फ़िक्र सताने लगी क्योंकि बूढ़ा गिद्ध बहुत तजुर्बेकार था, इसलिए जीवन की जो बातें बूढ़ा गिद्ध समझता था उसे बाकी के गिद्ध नहीं समझ पा रहे थे.
इसलिए बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों को इस बार अच्छे से समझाते हुए कहा. यह आराम का जीवन हम गिद्धों के लिए सही नहीं है. इससे हम अपनी उड़ने की ताकत और शिकार करने के गुण खो देंगे. ऐसा जीवन भविष्य मे परेशानियाँ लेकर आएगा |
इस तरह बूढ़ा गिद्ध बहुत देर तक सबको समझाता रहा . लेकिन बाकी गिद्धो के मन पर तो अब तक लालच व आरामदायक सुलभ जीवन का मोह इस कदर जकड़ चुका था गिद्धों का मन टस से मस ना हुआ. उन्हे लगा की बूढ़ा गिद्ध सठिया गया है इसीलिए ऐसी बेफिजूल की बाते कर रहा है |
आखिरकार बूढ़ा गिद्ध वहाँ से चला गया. और यहाँ सभी गिद्ध कई दिनों तक मौज की जिंदगी जीते रहे.
एक साल बाद बूढ़े गिद्ध को अपने गिद्ध दोस्तों से मिलने की तीव्र इच्छा हुई |इसलिए बाकी गिद्धो का हाल चाल लेने के लिए ज़ब वो बूढ़ा गिद्ध उस टापू पर पहुंचा तो वहाँ का नजारा तो बहुत खोफनाक और डरा देने वाला था.
वहाँ सभी गिद्ध बहुत बुरी हालत मे कटे मरे पड़े थे मानो की किसी जंगली शिकारी ने उन पर वार किया हो.
एक गिद्ध अभी भी ज़िंदा था जख़्मी हालत मे था. बूढ़ा गिद्ध तुरंत उसके पास गया और पूछा की ये सब कैसे हुआ.
तब उस जख़्मी गिद्ध ने बताया की तुम्हारे जाने के बाद कई दिनों तक सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था बड़े मज़े से जिंदगी कट रही थी.
लेकिन एक दिन अचानक एक बड़े से विमान मे कुछ लोग आए और उन्होंने इस टापू पर बहुत सारे चीता छोड़ दिए.
हम लोगो को लगा चीता ज़ब हमारे करीब आएंगे तो हम उड़ जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ हम उड़ना ही भूल चुके थे सभी चीता ने हम पर हमला कर दिया और सबको मार डाला. क्योंकि बहुत समय से हम लोग कभी उड़े ही नहीं जरूरत ही नहीं पड़ी जिस वजह से अब उड़ान भरनी चाही तो ताकत ही नहीं थी उच्च उड़ान भरने को. थोड़ा बहुत उड़ते लेकिन फिर से नीचे आ गिरते.
आपने ठीक ही कहा था ये आराम दायक जीवन एक दिन हमारे लिए खतरा बन जाएगा.
दोस्तो इस कहानी से हमे सीख मिलती है जीवन मे संघर्ष और मेहनत बहुत जरूरी है | एक आराम दायक जीवन सोचने की शक्ति और शारीरिक क्षमताओं को खत्म कर देता है |
हमेशा लगातार मेहनत करते रहना चाहिए यदि मेहनत करना बंद कर देंगे तो शरीर और किस्मत दोनों खराब हो जाएगी |अक्सर कम्फर्ट जोन (Comfort Zone) में जाने के बाद उससे बाहर आ पाना मुश्किल होता है. ऐसे में चुनौतियाँ आने पर उसका सामना कर पाना आसान नहीं होता. इसलिए कभी भी कम्फर्ट ज़ोन (Comfort Zone) में जाकर ख़ुश न हो जाएँ. ख़ुद को हमेशा चुनौती (Challenge) देते रहे और मुसीबत के लिए तैयार रहें. जब तब आप चुनौती का सामना करते रहेंगे, आगे बढ़ते रहेंगे.
👍7
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Don’t wait.
The time will never be just right.......⏰✨
The time will never be just right.......⏰✨
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
टेंशन नहीं जिद्द पालो...........📚✨
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
सुख सुबह जैसे होता है,
मांगने से नहीं जागने से मिलता है........🌺✨
मांगने से नहीं जागने से मिलता है........🌺✨
'6 महीनों मे खुद को कैसे बदलें'
हमेशा इन बातों को ध्यान रखिये। 👏
1.अपना आज का काम कल पर ना टालकर आज ही पूरा करने की आदत डालें, लाइफ में जबरदस्त सुधार महसूस होने लगेगा।
2.समय से सोने और समय से जागने की आदत बना लें अर्थात एक नियमित दिनचर्या का पालन करें, आप में गजब का परिवर्तन आ जाएगा।
3.सुबह जल्दी उठकर खुद को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम करें, इससे तन और मन दोनों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेगा।
4.खुद को दूसरों की निंदा और चुगली करने से खुद को बचाएं रखने की आदत विकसित करें आपको जबरदस्त लाभ होगा।
5.अपने से बड़ों का सम्मान करें और छोटों को स्नेह दें, आपकी लाइफ में सुंदर बदलाव आ जाएगा।
6.अपने प्रत्येक काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करने का निश्चय करें, जीवन में सफलता की दर दुगनी हो जाएगी।
7.दोस्तो अगर संभव हो तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता करें, सच्ची खुशियों से आपका परिचय हो जाएगा।
8.रोज सुबह उठकर इतने सुंदर मनुष्य जीवन के लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए, आपकी लाइफ में आनंद की मात्रा में कई गुना वृद्धि हो जाएगी।
हमेशा इन बातों को ध्यान रखिये। 👏
👍3
. मुसीबतों से डर के भागने की
बजाय उनका डट कर सामना करो
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की एक सच्ची घटना जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए और अपने डर को खत्म करने की सीख देती है.....!!
एक बार बनारस में एक मंदिर से निकलते हुए विवेकानंद को बहुत सारे बंदरों ने घेर लिया। वे खुद को बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे। पास खड़े एक वृद्ध संन्यासी ने उनसे कहा, ‘रुको और उनका सामना करो!’ विवेकानंद तुरंत पलटे और बंदरों की तरफ बढऩे लगे। उनके इस रवैये से सारे बंदर भाग गए।
इस घटना से उन्होंने सीख ग्रहण की डर कर भागने की अपेक्षा मुसीबत का सामना करना चाहिए।
कई सालों बाद उन्होंने एक संबोधन में कहा भी, ‘यदि कभी कोई चीज तुम्हें डराए तो उससे भागो मत। पलटो और सामना करो..!
बजाय उनका डट कर सामना करो
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की एक सच्ची घटना जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए और अपने डर को खत्म करने की सीख देती है.....!!
एक बार बनारस में एक मंदिर से निकलते हुए विवेकानंद को बहुत सारे बंदरों ने घेर लिया। वे खुद को बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे। पास खड़े एक वृद्ध संन्यासी ने उनसे कहा, ‘रुको और उनका सामना करो!’ विवेकानंद तुरंत पलटे और बंदरों की तरफ बढऩे लगे। उनके इस रवैये से सारे बंदर भाग गए।
इस घटना से उन्होंने सीख ग्रहण की डर कर भागने की अपेक्षा मुसीबत का सामना करना चाहिए।
कई सालों बाद उन्होंने एक संबोधन में कहा भी, ‘यदि कभी कोई चीज तुम्हें डराए तो उससे भागो मत। पलटो और सामना करो..!
👍4
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है l
🔥📚
🔥📚
👍2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
कामयाबी का ‘जुनून’ होना चाहिए फिर मुश्किल आपका_कुछ नहीं कर सकती..........🔥📚