Warning: Undefined array key 0 in /var/www/tgoop/function.php on line 65

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /var/www/tgoop/function.php on line 65
- Telegram Web
Telegram Web
भारत में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी का नाम क्या है?
What is the name of the active volcano located in India?
Anonymous Quiz
9%
रॉस द्वीप/Ross Island
73%
बैरेन द्वीप/Barren island
11%
नील द्वीप/blue island
7%
सेंटिनल द्वीप /sentinel island
सामाजिक-धार्मिक आंदोलन :–

०ब्रह्म समाज:
०1828 में।
०राजा राम मोहन राय द्वारा।
०कलकत्ता में।
०सती प्रथा की समाप्ति में सहयोग।
०एकेश्वरवाद पर बल।

०प्रार्थना समाज:
०1867 में।
०केशव चन्द्र सेन के सहयोग से।
०आत्माराम पाडुरंग द्वारा।
०बंबई में।

०सत्यशोधक समाज:
०1873 में।
०ज्योतिबा फुले द्वारा।
०पुणे में।
०महिलाओं, शूद्रों और दलितों का उत्थान और समर्थन करना।

०आर्य समाज:
०1875 में।
०दयानंद सरस्वती द्वारा।
०बंबई में।
०मुख्यालय–लाहौर।
०सत्यार्थ प्रकाश" का प्रकाशन।
०वेदों की ओर लौटो" का नारा।

०अलीगढ आंदोलन:
०सर सैयद अहमद खान" द्वारा।
०1875 में "मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना"।
०मुस्लिम को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना।

०थियोसोफिकल सोसाइटी :
०1875 में।
०मैडम ब्लावात्स्की और कर्नल ओल्कोट द्वारा।
०न्यूयॉर्क में।
०बाद में एनी बीसेंट इससे जुड़ी।
०1886 में मद्रास के अडयार में मुख्यालय स्थापित।
०हिंदू धर्म, पारसी धर्म और बौद्ध धर्म जैसे प्राचीन धर्मों के पुनरुद्धार और मजबूती की वकालत

०देव समाज:
०1887 में।
०शिव नारायण अग्निहोत्री द्वारा।
०लाहौर में।
०सभी जाति बंधनों को खारिज कर दिया।

०युवा बंगाल आंदोलन:
०हेनरी विवियन डेरोजियो" द्वारा।
०डेरोज़ियों द्वारा पुराने और पतनशील रीति-रिवाजों, संस्कारों और परंपराओं पर हमला किया।

०रामकृष्ण मिशन:
०1897 में।
०स्वामी विवेकानंद द्वारा।
०बेलूर में।

०मानवीय राहत और सामाजिक कार्य पर बल।

#Prelims Facts"
🔴"विश्व की प्रमुख जलसंधि" - Major Straits of the World -  🔴

✺ बॉस जल संधि ➭ तस्‍मान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है

✺ सुण्‍डा जल संधि ➭ जावा सागर एवं हिन्‍द महासागर को जोडती है

✺ टोकरा जल संधि ➭ पूर्वी चीन सागर एवं प्रशान्‍त महासागर को जोडती है

✺ यूकाटन जल संधि ➭ मैक्‍सको की खाडी एवं कैरीबियन सागर को जोडती है

✺ ओरण्‍टो जल संधि ➭ एड्रियाि‍टिक सागर एवं आयुनियन सागर को जोडती है

✺ र्नोथ चैनल जल संधि ➭ आयरिस सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ हारमुज जल संधि ➭ फारस की खाडी एवं ओमान की खाडी को जोडती है

✺ टॉरस जल संधि ➭ अराफुरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है

✺ डार्डेनलीज जल संधि - मारमरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है

✺ बासफोरस जल संधि ➭ काला सागर एवं मारमरा सागर को जोडती है

✺ मकास्‍सार जल संधि ➭ जावा सागर एवं सेलीबीज सागर को जोडती है

✺ बाक्‍अल मण्‍डेव जल संधि ➭ लाल सागर एवं अरब सागर को जोडती है

✺ मलक्‍का जल संधि ➭ अण्‍डमान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है

✺ पाक जल संधि ➭ मन्‍नार एवं बंगाल की खाडी को जोडती है

✺ लुजाेन जल संधि ➭ दक्षिण चीन एवं फिलीपीन्‍स सागर को जोडती है

✺ बेरिंग जल संधि ➭ बेरिंग सागर एवं चुकसी सागर को जोडती है

✺ डेविस जल संधि ➭ बेफिन खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ डेनमार्क जल संधि ➭ उत्‍तरी अटलाण्टिक एवं आर्कटिक महासागर को जोडती है

✺ डोवर जल संधि ➭ इंग्लिश चैनल एवं उत्‍तरी सागर को जोडती है

✺ हडसन जल संधि ➭ हडसन की खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ जिब्राल्‍टर जल संधि ➭ भूमध्‍य सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ कोरिया जल संधि ➭ जापान सागर एवं पूर्वी चीन सागर को जोडती है

✺ मैगेलन जल संधि ➭ प्रशान्‍त महासागर एवं दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर को जोडती है 


●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
Join ➦
@Online_Quiz_Official
●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
      🚸 Share & Support Us 🚸
🔰 Important Rivers Of India 🔰

1 सिन्धु नदी   
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
--------------------------------------------------------
2 झेलम नदी
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
------------------------------------------------------
3 चिनाब नदी
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
-------------------------------------------------
4 रावी नदी
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
----------------------------------------------

5 सतलुज नदी
•लम्बाई: 1440 (1050)km  •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब

------------------------------------
6 व्यास नदी
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा  •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
-------------------------------------------------------
7 गंगा नदी
•लम्बाई :2,510 (2071)km  •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार
----------------------------------------------
8 यमुना नदी
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
--------------------------------------------
9 रामगंगा नदी
•लम्बाई: 690km
है•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन 
--------------------------------------------------
10 घाघरा नदी
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
--------------------------------------------------
11 गंडक नदी
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
----------------------------------------------------
12 कोसी नदी
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,

--------------------------------------------------
13 चम्बल नदी
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
-------------------------------------------------------
14 बेतवा नदी
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
------------------------------------------------------
15 सोन नदी
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
---------------------------------------
16 दामोदर नदी
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल

---------------------------------------
17 ब्रह्मपुत्र नदी
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
------------------------------------
18 महानदी
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
--------------------------------------
19 वैतरणी नदी
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
---------------------------------------
20 स्वर्ण रेखा
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
21 गोदावरी नदी
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से 
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश

-----------;;---;--------------------
22 कृष्णा नदी
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
----------------------------------------------------
23 कावेरी नदी
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु
🌻GEOGRAPHY ONE LINER🌻

1. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती
है ?
उत्तर : गंगा

2. भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता
है ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश

3. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी
स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' किस राज्य में
स्थित है ?
उत्तर : दक्षिण डकोटा में

4. एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा
चोटी का क्या नाम है ?
उत्तर : एकांकागुआ

5. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय
की प्रधानता पायी जाती है ?
उत्तर: उतखन्न

6. ' मेसेटा का पठार ' कहाँ स्थित है ?
उत्तर : स्पेन और पुर्तगाल

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ' कहाँ से कहाँ तक जाता है ?
उत्तर : हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग
का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर : देहरादून

9. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम
पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका

10. चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है
उत्तर : बारालाचा दरेॅ

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर : गोंडवाना क्षेत्र में

12. `हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर : ओड़िशा, महानदी पर

13. ' रवाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : किगाली

14. माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर : सिसली ( इटली )

15. आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

16. ग्रीनलैंड की खोज किसने
की थी ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. ' डोडोमा ' किस देश की राजधानी
है ?
उत्तर : तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : कम्पाला

20. किस दिन पृथ्वी से सूर्य की
दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर : 3 जनवरी को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी-
न्यूनतम होती है ?
उत्तर : भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का
स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

23.' माओरी ' का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी
कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी

25. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची
चोटी कौन-सी ?
उत्तर : पारसनाथ

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

27. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन-
सी दवा बनाया जाती है ?
उत्तर : कुनैन

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना
कौन सी है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )
परियोजना

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को
किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से

30. किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा
दी जाती है ?
उत्तर : मंगल को
🎉 हिंदी दिवस के अवसर पर संस्कृति IAS लेकर आया है सभी Online, Live, Pendrive और DLP कोर्सेज पर 💥 Upto 75% तक का डिस्काउंट 💥 ! 📚

Offer Valid: 13-16 September 2024

📲 Download APP: https://bit.ly/394fDnq

📞 Call: 9555-124-124

🌐 Visit: www.sanskritiias.com/courses
प्रमुख वक्र(Curve):–

०लोरेंज वक्र- आय की विषमता को प्रदर्शित करता है।
०कुजनेट्स वक्र- आर्थिक विकास के बढ़ने पर शुरू में आर्थिक असमानता बढ़ती है और एक बिंदु के बाद असमानता घटने लगती है। यह उल्टे U के आकार का होता है।
०लाफ़र वक्र - कर की दर और कर राजस्व के बीच संबंध की व्याख्या करता है(उल्टा U के आकार का)
० फिलिप्स वक्र - बेरोजगारी और मुद्रास्फीति की दरों के बीच व्युत्क्रमानुपाती सम्बन्ध को प्रदर्शित करता है।

#Prelims Facts
गिनी गुणांक (Gini Coefficient)
० आर्थिक असमानता के मापन की विधि।
०गिनी गुणांक का अधिकतम मूल्य 1 तथा न्यूनतम मूल्य 0 होता है।(1, 0)
०जहां 0 का अर्थ पूर्ण समानता से है और 1 का अर्थ पूर्ण असमानता से।

#Prelims Facts
प्रमुख पर्वतमाला एवम उनकी लंबाई:–

पर्वतमाला लंबाई(KM)

०एंडीज पर्वतमाला–7000Km
०रॉकी पर्वतमाला–4800Km
०ग्रेट डिवाइडिंग रेंज–3500Km
०कुनलुन पर्वतमाला–3000km
०यूराल पर्वतमाला/एटलस पर्वतमाला/हिमालय पर्वतमला –2500km
०ग्रेट बैरियर रीफ–2300km

#Prelims Facts
Q. आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?
Q. Which exam are you prepared?
👆❤️आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उस चैनल में जुड़ जाओ, लिंक जल्द ही डिलीट हो जाएगा जल्दी से सभी जुड़ जाओ👆❤️
Q. नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
Q. आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?
Q. Which exam are you prepared?
ठीक 5 मिनट बाद लिंक डिलीट होगा जल्दी जुड़े l
2024/10/07 00:32:57
Back to Top
HTML Embed Code: