Telegram Web
समय बड़ा ही कीमती है, इसे बेकार मत गवाओ, इसका सदुपयोग करो।

अनुभव एक महान शिक्षक है, इसलिए गलतियों से डरो नहीं, उनसे सीख लो।” 

अपने सपनों पर विश्वास करो और उन्हें पूरा करने के लिए हर दिन मेहनत करो।''
हमेसा यकीन कीजिये की ईश्वर के फैसले
हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते हैं।

लोगों में चर्चे होना बड़ी बात नहीं..!
लोगो के दिलों में जगह बनाना बड़ी बात है..!!

Good night everyone 😊
संदेह मुसीबत के पहाड़ों का निर्माण करता है और विश्वास पहाड़ों में से भी रास्तों का निर्माण करता है।

Good morning Guys ☺️
लाख ठोकरों बाद भी मैं सम्भालता रहूँगा।
गीरूँ मैं चाहे जितनी बार........ उठूँगा और फिर चलता रहूँगा!!
 
Good night Everyone 🙌
इंदौर एक बार पुनः स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन सभी इंदौर वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं स्वच्छता का ध्यान जरूर रखें।🏆🏆🏆❤️
माँगने से नहीं होगा हासिल
कुछ ऐसी ज़िद करना सीखो
जो लिखा ही नहीं मुक़द्दर में
उसे भी हासिल करना सीखो।

GOOD MORNING EVERYONE ❤️
हमेशा शांत रहे, जीवन में खुद को बहुत मजबूत पायेंगे क्योंकि लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत होता है गर्म होने पर तो उसे किसी भी आकार में ढाल दिया जाता है।”

Good Morning Everyone ❤️
“एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो
जाने के बाद, दूसरा सपना देखने
के हौसले को जिंदगी कहते हैं “।

Good night everyone
🌄🌅🌞🌞🌞आपको एवं आपके समस्त परिजनों को मेरी ओर से मकर संक्रांति 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ।

मकर संक्रांति आपके लिए सुख, समृद्धि और खुशियाँ लेकर आए ऐसी मेरी शुभेच्छा है🌞🌞🌞💐🙏
इन्शान के दिमाग में दो घोड़े
दौड़ते है एक Negative,और दूसरा
Positive, जिसको ज्यादा खुराक
दी जाएं वो हमेशा जीतता हैं।

Good nyt everyone 💕
Good nyt everyone
"जल्दबाजी में किया गया
विश्वास और मेहनत के
बिना लगाई गई आस इन दोनों का परिणाम धोखा ही होता है।"
⚡️💯
*♨️आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*🌷सारस की शिक्षा🌷*

गांव के पास एक खेत में सारस पक्षी का एक जोड़ा रहता था । वहीं उनके अंडे थे ।अंडे से समय पर बच्चे निकले , लेकिन बच्चों के बड़े होकर उड़ने योग्य होने से पहले ही खेत की फसल पक गयी । सारस बड़ी चिंता में पड़े, किसान खेत काटने आए इससे पहले ही बच्चों के साथ उसे वहां से चले जाना चाहिए पर बच्चे उड़ नहीं सकते थे । सारस ने बच्चों से कहा -” हमारे न रहने पर यदि कोई खेत में आए तो उसकी बात सुनकर याद रखना ।

एक दिन जब सारस चारा लेकर शाम को बच्चों के पास लौटा तो बच्चों ने कहा – ” आज किसान आया था । वह खेत के चारों ओर घूमता रहा एक दो स्थानों पर खड़े होकर देर तक खेत को घूरता था । वह कहता था, कि खेत अब काटने के योग्य हो गया है । आज चलकर गांव के लोगों से कहूंगा कि वह मेरा खेत कटवा दें ।

सारस ने कहा – ” तुम लोग डरो मत! खेत अभी नहीं कटेगा अभी खेत कटने में देर है ।

कई दिनो बाद जब एक दिन सारस शाम को बच्चों के पास आए तो बच्चे बहुत घबराए थे- ” वे कहने लगे । अब हम लोगों को यह खेत झटपट छोड़ देना चाहिए ।आज किसान फिर आया था, वह कहता था कि गांव के लोग बड़े स्वार्थी हैं । वह मेरा खेत कटवाने का कोई प्रबंध नहीं करते । कल मैं अपने भाइयों को भेजकर खेत कटवा लूंगा ।

सारस बच्चों के पास निश्चिंत होकर बैठा और बोला – ” अभी तो खेत कटता नहीं दो-चार दिन में तुम लोग ठीक-ठीक उड़ने लगोगे अभी डरने की आवश्यकता नहीं है ।

कई दिन और बीत गए सारस के बच्चे उड़ने लगे थे और निर्भय हो गए थे। एक दिन शाम को सारस से वे कहने लगे – ” यह किसान हम लोगों को झूठ-मूठ डराता है । इसका खेत तो कटेगा नहीं, वह आज भी आया था और कहता था कि मेरे भाई मेरी बात नहीं सुनते सब बहाना करते हैं । मेरी फसल का अन्न सुखकर झर रहा है । कल बड़े सवेरे में आऊंगा और खेत काट लूंगा ।

सारस घबराकर बोला – ” चलो जल्दी करो ! अभी अंधेरा नहीं हुआ है , दूसरे स्थान पर उड़ चलो । कल खेत अवश्य कट जाएगा ।

बच्चे बोले – ” क्यों ? इस बार खेत कट जाएगा यह कैसे ?”

सारस ने कहा – ” किसान जब तक गांव वालों और भाइयों के भरोसे था। खेत के कटने की आशा नहीं थी । जो दूसरों के भरोसे कोई काम छोड़ता है। उसका काम नहीं होता, लेकिन जो सवयं काम करने को तैयार होता है । उसका काम रुका नहीं रहता । किसान जब सवयं कल खेत काटने वाला है, तब तो खेत कटेगा ही ।

अपने बच्चों के साथ सारस उसी समय वहां से उड़कर दूसरे स्थान पर चला गया ।

⚡️शिक्षा⚡️ :-

मित्रों जो दूसरों के भरोसे कोई काम छोड़ता है ।उसका काम नहीं होता, लेकिन जो स्वयं काम करने को तैयार होता है ।उसका काम रुका नहीं रहता।
💥⚡️⚡️💥⚡️⚡️💥⚡️⚡️💥⚡️⚡️
"धीमी गति से मिली सफलता चरित्र का निर्माण करती है, तेज गति से मिली सफलता अहंकार का निर्माण करती है।"
💥⚡️⚡️💥⚡️⚡️💥⚡️⚡️💥⚡️⚡️
दुःखी दिल पानी से....

भरे गिलास की तरह.....

होता है, मामूली ठेस.....

पर भी छलक पड़ता है...!!

💥⚡️💥⚡️💥⚡️💥⚡️💥⚡️💥
माना कि अंधेरा घना है,पर दीपक जलाना कहां मना है...
2024/12/25 07:49:36
Back to Top
HTML Embed Code: