उसके जाने का ग़म कितना है बताऊँ तुम्हे,
अब किसी का भी आना अच्छा नही लगता..
अब किसी का भी आना अच्छा नही लगता..
उसके लबों का मय,अफीम सा नशा हो जैसे...
ना मिले जिस दिन,दिल बे-सुकुन रहता है ..!!
❤️
ना मिले जिस दिन,दिल बे-सुकुन रहता है ..!!
❤️
मेरी शायरी में,
यारा एक ऐसी मेरी जुबानी है...
जिसके आधे हिस्से में तेरा ज़िक्र,
और आधे हिस्से में मेरी दिवानगी है.....
Smile...
यारा एक ऐसी मेरी जुबानी है...
जिसके आधे हिस्से में तेरा ज़िक्र,
और आधे हिस्से में मेरी दिवानगी है.....
Smile...
तुमसे तुम्हारे बाद यही वास्ता रहा,
बिछड़े हुवों में नाम तेरा ढूंढता रहा,
लिख तो दिया के आज से तुम मेरे नहीं,
लेकिन क़सम से हाथ मेरा कांपता रहा....!
बिछड़े हुवों में नाम तेरा ढूंढता रहा,
लिख तो दिया के आज से तुम मेरे नहीं,
लेकिन क़सम से हाथ मेरा कांपता रहा....!
आंखों में आंसू कभी भरने नहीं देते ...
चेहरे पर दर्द कभी उभरने नहीं देते ...
इतने दयालू हैं मेरे महादेव ...
मैं टूट भी जाऊं तो बिखरने नहीं देते !!!
हर हर महादेव 🙏❣🤗
चेहरे पर दर्द कभी उभरने नहीं देते ...
इतने दयालू हैं मेरे महादेव ...
मैं टूट भी जाऊं तो बिखरने नहीं देते !!!
हर हर महादेव 🙏❣🤗
कुछ अजीज यारो ने बातों में लगा रखा है वरना,
महबूबा से बिछड़ने वाले कब केे मर गए होते।
महबूबा से बिछड़ने वाले कब केे मर गए होते।
तेरे इश्क़ की आग में जल कर ए महबूब......!!
कुछ मैं राख हुआ, कुछ मैं पाक हुआ......!!!!
कुछ मैं राख हुआ, कुछ मैं पाक हुआ......!!!!
कमज़ोर पड़ गया था मुझसे उसका ताल्लुक.......
क्योंकि उसके सिलसिले कहीं और मजबूत हो गए थे।
क्योंकि उसके सिलसिले कहीं और मजबूत हो गए थे।
मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा ...
मैं तुम्हे याद आना चाहती हूं !!! 😌
Mahi ❣
मैं तुम्हे याद आना चाहती हूं !!! 😌
Mahi ❣