Telegram Web
रूह की तलब हो तुम, कैसे कहूं अलग हो तुम..
Forwarded from 🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ (🇰‌🇱‌ℓ🇪‌®🗡🇧✿γ)
मोहब्ब्त बहुत की "उसने" बेहिसाब की...!

आज "इससे" की कल उससे की...!!🔥🔥
संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि लाखों लोगों के सपनों और बलिदानों का परिणाम है।

संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
#ConstitutionDay
संविधान_दिवस

❤️
अफवाह थी कि मुझे इश्क हुआ है,

लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया..
अफवाह थी कि मुझे इश्क हुआ है,

लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया..
इससे पहले कि तुझे और सहारा ना मिले...!!


मैं तेरे साथ हूँ जब तक मेरे जैसा ना मिले...!!!
लो और दिखाओ नखरे लड़कियों,
लड़के अब आत्मनिर्भर बन ही गए..!!!😂
पता नही कौन सी बात को दिल में दबाए बैठी है,

हमने कुछ कहा भी नही और वो मुंह फुलाये बैठी है...!!🫣
तू जिसके वास्ते छोड़ कर गया मुझको...!

भगवान करे तू उसकी तीसरी मोहब्बत हो...!!
कहां बैठे हो चांद सितारों की बातें लेकर,।

आओ तुम्हे ज़मीन से रूबरू करवाएं हम..!
कुछ उम्र बाद सुंदरता नही मर्यादा और संस्कार ही आकर्षित करते है
मौजूद थी उदासी 😢 अभी पिछली रात की,



बहला था दिल जरा कि फिर रात हो गयी।

😭 💔
दुःख शोक, जब जो आ पड़े,
सो धैर्य पूर्वक सब सहो।
होगी सफलता क्यों नहीं,
कर्तव्य पथ पर दृढ़ रहो।

✹ ⃟ ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ⃟ 
Ꭻᴏɪɴ➛ @ATTITUDE_BOYS 😎
▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬
🎧@MP3_SONGS_NEW
😍@WHaTSAPPS_DP
🎼@OLD_SONGS_80_90
🎬@VIDEO_GAANE_HD
🙇‍♂@ACHHE_VICHAAR
🌺@HINDI_SUVICHARR
😴@GOOD_NIGHT_WISHES
▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬
🌹@SUPARBHAT_SANDESH
✹ ⃟ ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ⃟ 
💕"अच्छे समय से ज्यादा,
अच्छे इंसान के साथ रिश्ता रखो,
अच्छा इंसान अच्छा समय ला सकता है,
लेकिन अच्छा समय अच्छा इंसान नहीं ला सकता।"💕
क्या कहा...? उसने मुझे छोड़ दिया

होश में आओ जनाब....उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा ।। #Unknow
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में हुआ निधन

ओम शांति 🙏💐🙏
ऐसा है मौसी निर मल आ, हवा और सूर्य के प्रकाश पर भी 18% GST लगा दीजिए. भारत की समस्त जनता आपके इस क्रांतिकारी कदम का बेसब्री से इन्तेज़ार कर रही है..
जमाना कर ना सका उसकें कद का अंदाजा
वो आसमान था मगर सर झुका के चलता था।

~ मनमोहन सिंह 💐🙏


The Real legend of Indian Economy. ❤️
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
इंसान चला जाता है लेकिन
शब्द जीवंत रह जाते है।🙏
2024/12/28 08:59:56
Back to Top
HTML Embed Code: