SRJHINDINEWS Telegram 150367
ICSE, ISC एग्जाम डेटशीट जारी:18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा; 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे
https://www.bhaskar.com/career/news/icse-isc-exam-datesheet-released-134021700.html

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने क्लास 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) के स्टूडेंट्स के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स, आईसीएसई और आईएससी एग्जाम डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक चलेगी। इस परीक्षा में 2, 53, 384 छात्र और 1, 18, 116 छात्राएं शामिल होंगी। 13 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक ICSE की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2025 से शुरू होकर 27 मार्च 2025 तक चलेंगी। वहीं ISC के एग्जाम 13 फरवरी 2025 से शुरू होकर 5 अप्रैल 2025 तक चलेंगे। 10वीं के कुछ सब्जेक्ट्स के एग्जाम 2 घंटे और कुछ एग्जाम 3 घंटे के होंगे। जैसे आर्ट्स का एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू होगा और 3 घंटे चलेगा। वहीं, इंग्लिश लिटरेचर का एग्जाम सुबह 11 बजे शुरू होगा और ये दो घंटे चलेगा। 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम के टाइम से 30 मिनट पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। एग्जाम सेंटर में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ने जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। पिछले साल 3.34 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम पिछले एकेडमिक 2023-24 में, ICSE 10वीं के लिए परीक्षा 21 फरवरी, 2024 को शुरू हुई और 28 मार्च, 2024 को समाप्त हुई। ISC 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी, 2024 को शुरू हुई और 3 अप्रैल को समाप्त हुई। 2024 में, लगभग 3.43 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं के लिए CISE परीक्षा दी थी। 10वीं के लिए 1,30,506 लड़के और 1,13,111 लड़कियों ने एग्जाम दिया था, जिनमें से 1,29,612 लड़के और 1,12,716 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं। 12वीं कक्षा की परीक्षा में 47,136 लड़कियां और 52,765 लड़के शामिल हुए, जिनमें से 46,626 लड़कियां और 51,462 लड़के पास हुए थे। ये खबरे भी पढ़ें... नवोदय स्कूल एडमिशन 2025-26:11वीं और 9वीं में अप्लाई करने की कल आखरी तारीख ; 8 फरवरी को होगा एंट्रेंस, देखें क्या है क्राइटेरिया नवोदय स्कूल समिति क्लास 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 26 नवंबर 2024 को बंद कर देगी। एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए क्लास 9वीं और 11वीं में एडमिशन के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन करेक्शन विंडो 27 और 28 नवंबर, 2024 को खुली रहेगी। पूरी खबर पढ़ें..



tgoop.com/SRJHindiNews/150367
Create:
Last Update:

ICSE, ISC एग्जाम डेटशीट जारी:18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा; 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे
https://www.bhaskar.com/career/news/icse-isc-exam-datesheet-released-134021700.html

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने क्लास 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) के स्टूडेंट्स के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स, आईसीएसई और आईएससी एग्जाम डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक चलेगी। इस परीक्षा में 2, 53, 384 छात्र और 1, 18, 116 छात्राएं शामिल होंगी। 13 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक ICSE की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2025 से शुरू होकर 27 मार्च 2025 तक चलेंगी। वहीं ISC के एग्जाम 13 फरवरी 2025 से शुरू होकर 5 अप्रैल 2025 तक चलेंगे। 10वीं के कुछ सब्जेक्ट्स के एग्जाम 2 घंटे और कुछ एग्जाम 3 घंटे के होंगे। जैसे आर्ट्स का एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू होगा और 3 घंटे चलेगा। वहीं, इंग्लिश लिटरेचर का एग्जाम सुबह 11 बजे शुरू होगा और ये दो घंटे चलेगा। 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम के टाइम से 30 मिनट पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। एग्जाम सेंटर में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ने जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। पिछले साल 3.34 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम पिछले एकेडमिक 2023-24 में, ICSE 10वीं के लिए परीक्षा 21 फरवरी, 2024 को शुरू हुई और 28 मार्च, 2024 को समाप्त हुई। ISC 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी, 2024 को शुरू हुई और 3 अप्रैल को समाप्त हुई। 2024 में, लगभग 3.43 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं के लिए CISE परीक्षा दी थी। 10वीं के लिए 1,30,506 लड़के और 1,13,111 लड़कियों ने एग्जाम दिया था, जिनमें से 1,29,612 लड़के और 1,12,716 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं। 12वीं कक्षा की परीक्षा में 47,136 लड़कियां और 52,765 लड़के शामिल हुए, जिनमें से 46,626 लड़कियां और 51,462 लड़के पास हुए थे। ये खबरे भी पढ़ें... नवोदय स्कूल एडमिशन 2025-26:11वीं और 9वीं में अप्लाई करने की कल आखरी तारीख ; 8 फरवरी को होगा एंट्रेंस, देखें क्या है क्राइटेरिया नवोदय स्कूल समिति क्लास 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 26 नवंबर 2024 को बंद कर देगी। एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए क्लास 9वीं और 11वीं में एडमिशन के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन करेक्शन विंडो 27 और 28 नवंबर, 2024 को खुली रहेगी। पूरी खबर पढ़ें..

BY हिंदी न्यूज़ चैनल (Hindi News Channel)


Share with your friend now:
tgoop.com/SRJHindiNews/150367

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Telegram is a leading cloud-based instant messages platform. It became popular in recent years for its privacy, speed, voice and video quality, and other unmatched features over its main competitor Whatsapp. The creator of the channel becomes its administrator by default. If you need help managing your channel, you can add more administrators from your subscriber base. You can provide each admin with limited or full rights to manage the channel. For example, you can allow an administrator to publish and edit content while withholding the right to add new subscribers. Telegram has announced a number of measures aiming to tackle the spread of disinformation through its platform in Brazil. These features are part of an agreement between the platform and the country's authorities ahead of the elections in October. bank east asia october 20 kowloon Those being doxxed include outgoing Chief Executive Carrie Lam Cheng Yuet-ngor, Chung and police assistant commissioner Joe Chan Tung, who heads police's cyber security and technology crime bureau.
from us


Telegram हिंदी न्यूज़ चैनल (Hindi News Channel)
FROM American