(प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी) जीती थी। वहीं NSUI ने वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट जीता था। ABVP के तुषार डेढ़ा ने प्रेसिडेंट पोस्ट जीता था। तुषार को 23 हजार 460 वोट मिले थे, जबकि रनर रहे हितेश गुलिया (NSUI) को 20 हजार 345 वोट मिले थे। वहीं NSUI के अभि दहिया ने वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट, ABVP की अपराजिता ने सेक्रेटरी पोस्ट और सचिन बासला ने जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट जीता था। पिछले 11 सालों में ABVP ने 8 बार प्रेसिडेंट पद जीता है, जबकि NSUI को 3 बार ही जीत मिली है। आखिरी बार NSUI ने 2017 में प्रेसिडेंट पोस्ट जीता था।
बांग्लादेश अडाणी के साथ बिजली डील की जांच करेगा:इसके लिए जांच एजेंसी बनेगी, हसीना के PM रहते बिजली प्रोडक्शन के लिए समझौता हुआ था
https://www.bhaskar.com/international/news/bangladesh-gautam-adani-energy-deal-review-during-sheikh-hasina-reign-134012246.html
अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडाणी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के PM रहते अडाणी ग्रुप के साथ हुए पावर एग्रीमेंट की जांच के लिए एक एजेंसी गठित करने की सिफारिश की गई है। अंतरिम सरकार की तरफ से गठित समिति ने इस एजेंसी के गठन की सिफारिश की है। साथ ही शेख हसीना के पीएम रहते हुए छह अन्य बड़े एनर्जी और पावर एग्रीमेंट के जांच की भी मांग की गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया- पावर, एनर्जी और खनिज संसाधन मंत्रालय की समीक्षा समिति ने 2009 से 2024 तक पावर प्रोडक्शन एग्रीमेंट को लेकर किए गए समझौते की जांच के लिए एजेंसी नियुक्त करने की सिफारिश की है। समिति की मांग- समझौतों को रद्द या पुनर्विचार करें अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया- समीक्षा समिति सात प्रमुख एनर्जी और पावर प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रही है। इसमें अडाणी (गोड्डा) BIFPCL 1234.4 मेगावाट कोल फायर्ड प्लांट भी शामिल है। छह अन्य समझौतों में से एक चीनी कंपनी के साथ हुआ है, जिसने 1320 मेगावाट का कोल फायर्ड इलेक्ट्रिसिटी प्लांट बनाया है। बयान में यह भी कहा गया है कि समिति ने कई सबूत जुटाए हैं, जिनके आधार पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों और प्रक्रियाओं के मुताबिक समझौतों को रद्द या पुनर्विचार किया जाना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य कॉन्ट्रेक्ट की जांच के लिए एक्स्ट्रा टाइम मांगा गया है। 2016 में हसीना सरकार के साथ करार किया था अडाणी ग्रुप का गोड्डा पावर प्लांट ग्रुप का पहला इंटरनेशनल पावर प्लांट है। इसमें झारखंड के गोड्डा में 1600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाया था। इससे ट्रांसमिशन लाइन के जरिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) को बिजली की सप्लाई की जा रही है। 2016 में इसे लेकर शेख हसीना सरकार के साथ करार किया गया था। अडाणी पावर लिमिटेड (APL) ने 10 अप्रैल 2023 से अपने पावर प्रोजेक्ट के जरिए बांग्लादेश को बिजली एक्सपोर्ट शुरू किया था। कंपनी ने 2017 में पावर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत 25 सालों तक गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने के लिए डील की थी। अडाणी ग्रुप ने पिछले महीने बांग्लादेश सरकार को 800 मिलियन डॉलर के बकाया बिजली आपूर्ति बिल के बारे में एक लेटर भेजा था। इसे लेकर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड का कहना था कि उन्होंने डॉलर संकट के बावजूद पहले ही 150 मिलियन डॉलर का भुगतान कर दिया है। साढ़े तीन साल में चालू हुआ था प्लांट गोड्डा पावर प्लांट शुरू होने के बाद गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर शेख हसीना के साथ तस्वीर शेयर की थी। तब उन्होंने लिखा था, '1600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट के फुल लोड शुरुआत और हैंडओवर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत और बांग्लादेश की समर्पित टीमों को सलाम करता हूं, जिन्होंने कोविड का सामना करने के बाद भी साढ़े तीन साल के रिकॉर्ड समय में प्लांट को चालू कर दिया।' -------------------------------------- गौतम अडानी से जुड़ी ये खबर भी पढें.... केन्या ने अडाणी के साथ बिजली-एयरपोर्ट डील रद्द की:अमेरिका में रिश्वत के आरोप के बाद फैसला लिया, ₹21,422 करोड़ की डील थी केन्या सरकार ने गुरुवार को अडाणी ग्रुप के साथ किए सभी डील रद्द करने की घोषणा की है। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे। दोनों डील 21,422 करोड़ रुपए की थीं। अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद केन्या सरकार ने यह फैसला लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर... दावा- अमेरिकी एजेंसी अडाणी को सीधे समन नहीं भेज सकती:राजनीतिक चैनल से ही भेजा जा सकता है नोटिस; सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए याचिका अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि समन उचित राजनयिक माध्यम से भेजना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...
https://www.bhaskar.com/international/news/bangladesh-gautam-adani-energy-deal-review-during-sheikh-hasina-reign-134012246.html
अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडाणी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के PM रहते अडाणी ग्रुप के साथ हुए पावर एग्रीमेंट की जांच के लिए एक एजेंसी गठित करने की सिफारिश की गई है। अंतरिम सरकार की तरफ से गठित समिति ने इस एजेंसी के गठन की सिफारिश की है। साथ ही शेख हसीना के पीएम रहते हुए छह अन्य बड़े एनर्जी और पावर एग्रीमेंट के जांच की भी मांग की गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया- पावर, एनर्जी और खनिज संसाधन मंत्रालय की समीक्षा समिति ने 2009 से 2024 तक पावर प्रोडक्शन एग्रीमेंट को लेकर किए गए समझौते की जांच के लिए एजेंसी नियुक्त करने की सिफारिश की है। समिति की मांग- समझौतों को रद्द या पुनर्विचार करें अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया- समीक्षा समिति सात प्रमुख एनर्जी और पावर प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रही है। इसमें अडाणी (गोड्डा) BIFPCL 1234.4 मेगावाट कोल फायर्ड प्लांट भी शामिल है। छह अन्य समझौतों में से एक चीनी कंपनी के साथ हुआ है, जिसने 1320 मेगावाट का कोल फायर्ड इलेक्ट्रिसिटी प्लांट बनाया है। बयान में यह भी कहा गया है कि समिति ने कई सबूत जुटाए हैं, जिनके आधार पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों और प्रक्रियाओं के मुताबिक समझौतों को रद्द या पुनर्विचार किया जाना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य कॉन्ट्रेक्ट की जांच के लिए एक्स्ट्रा टाइम मांगा गया है। 2016 में हसीना सरकार के साथ करार किया था अडाणी ग्रुप का गोड्डा पावर प्लांट ग्रुप का पहला इंटरनेशनल पावर प्लांट है। इसमें झारखंड के गोड्डा में 1600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाया था। इससे ट्रांसमिशन लाइन के जरिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) को बिजली की सप्लाई की जा रही है। 2016 में इसे लेकर शेख हसीना सरकार के साथ करार किया गया था। अडाणी पावर लिमिटेड (APL) ने 10 अप्रैल 2023 से अपने पावर प्रोजेक्ट के जरिए बांग्लादेश को बिजली एक्सपोर्ट शुरू किया था। कंपनी ने 2017 में पावर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत 25 सालों तक गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने के लिए डील की थी। अडाणी ग्रुप ने पिछले महीने बांग्लादेश सरकार को 800 मिलियन डॉलर के बकाया बिजली आपूर्ति बिल के बारे में एक लेटर भेजा था। इसे लेकर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड का कहना था कि उन्होंने डॉलर संकट के बावजूद पहले ही 150 मिलियन डॉलर का भुगतान कर दिया है। साढ़े तीन साल में चालू हुआ था प्लांट गोड्डा पावर प्लांट शुरू होने के बाद गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर शेख हसीना के साथ तस्वीर शेयर की थी। तब उन्होंने लिखा था, '1600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट के फुल लोड शुरुआत और हैंडओवर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत और बांग्लादेश की समर्पित टीमों को सलाम करता हूं, जिन्होंने कोविड का सामना करने के बाद भी साढ़े तीन साल के रिकॉर्ड समय में प्लांट को चालू कर दिया।' -------------------------------------- गौतम अडानी से जुड़ी ये खबर भी पढें.... केन्या ने अडाणी के साथ बिजली-एयरपोर्ट डील रद्द की:अमेरिका में रिश्वत के आरोप के बाद फैसला लिया, ₹21,422 करोड़ की डील थी केन्या सरकार ने गुरुवार को अडाणी ग्रुप के साथ किए सभी डील रद्द करने की घोषणा की है। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे। दोनों डील 21,422 करोड़ रुपए की थीं। अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद केन्या सरकार ने यह फैसला लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर... दावा- अमेरिकी एजेंसी अडाणी को सीधे समन नहीं भेज सकती:राजनीतिक चैनल से ही भेजा जा सकता है नोटिस; सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए याचिका अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि समन उचित राजनयिक माध्यम से भेजना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/american-agency-cannot-send-direct-summons-to-adani-134012614.html
कल की बड़ी खबर अडाणी ग्रुप से जुड़ी रही। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। वहीं, फ्लिपकार्ट बैक्ड लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में आ गई है। कंपनी ने 'M-NOW' नाम से इस सेक्टर में कदम रखा है, जिसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में 2 घंटे के अंदर डिलीवरी की गारंटी देने वाली क्विक कॉमर्स सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. दावा- अमेरिकी एजेंसी अडाणी को सीधे समन नहीं भेज सकती:राजनीतिक चैनल से ही भेजा जा सकता है नोटिस; सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए याचिका अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि समन उचित राजनयिक माध्यम से भेजना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. बांग्लादेश अडानी के साथ बिजली डील की जांच करेगा : इसके लिए जांच एजेंसी बनेगी, हसीना के PM रहते बिजली प्रोडेक्शन के लिए समझौता हुआ था अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के PM रहते अडानी ग्रुप के साथ हुए पावर एग्रीमेंट की जांच के लिए एक एजेंसी गठित करने की सिफारिश की गई है। अंतरिम सरकार की तरफ से गठित समिति ने इस एजेंसी के गठन की सिफारिश की है। साथ ही शेख हसीना के पीएम रहते हुए छह अन्य बड़े एनर्जी और पावर एग्रीमेंट के जांच की भी मांग की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. मिंत्रा ने भी क्विक कॉमर्स सेक्टर में रखा कदम : 2 घंटे के अंदर ऑडर डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट बेंगलुरु में शुरू किया फ्लिपकार्ट बैक्ड लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में आ गई है। कंपनी ने 'M-NOW' नाम से इस सेक्टर में कदम रखा है, जिसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में 2 घंटे के अंदर डिलीवरी की गारंटी देने वाली क्विक कॉमर्स सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। हालांकि, इसमें सिलेक्टेड प्रोडक्ट की ही डिलीवरी शुरू की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. टॉप-10 में 8 कंपनियों की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी : पिछले हफ्ते HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹40,392.91 करोड़ बढ़ा, LIC और रिलायंस लूजर रहे मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,55,603.45 करोड़ रुपए बढ़ी। इस दौरान HDFC बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर रहे। हफ्ते भर के कारोबार के दौरान HDFC बैंक का मार्केट कैप 40,392.91 करोड़ रुपए बढ़कर 13,34,418.14 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, TCS का मार्केट कैप 36,036.15 करोड़ रुपए बढ़कर 15,36,149.51 करोड़ रुपए हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. ओला स्कूटर की सर्विस के लिए 90,000 का बिल दिया : कस्टमर ने सर्विस सेंटर के सामने हथोड़े से तोड़ा, एक महीने पहले ही खरीदा था ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर के सामने कंपनी का स्कूटर तोड़ने का वीडियो सामने आया है। कस्टमर ने ओला के इस स्कूटर को एक महीने पहले ही खरीदा था, जिसकी सर्विस के लिए सर्विस सेंटर ने उसे 90,000 का बिल थमा दिया। इससे गुस्साए कस्टमर ने कंपनी के सर्विस सेंटर के सामने ही ई-स्कूटर को हथोड़े से मार-मारकर तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. एथर ने Eight70TM वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया : कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी एथर एनर्जी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी के लिए Eight70TM वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस स्कीम का फायदा प्रो मेंबरशिप लेने वाले कस्टमर्स को मिलेगा। इसके लिए 4,999 रुपए खर्च करने होंगे। इस मेंबरशिप में कस्टमर्स को एथर का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर बैटरी के लिए 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। कंपनी के CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... जरूरत की खबर पढ़ें...
कल की बड़ी खबर अडाणी ग्रुप से जुड़ी रही। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। वहीं, फ्लिपकार्ट बैक्ड लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में आ गई है। कंपनी ने 'M-NOW' नाम से इस सेक्टर में कदम रखा है, जिसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में 2 घंटे के अंदर डिलीवरी की गारंटी देने वाली क्विक कॉमर्स सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. दावा- अमेरिकी एजेंसी अडाणी को सीधे समन नहीं भेज सकती:राजनीतिक चैनल से ही भेजा जा सकता है नोटिस; सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए याचिका अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि समन उचित राजनयिक माध्यम से भेजना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. बांग्लादेश अडानी के साथ बिजली डील की जांच करेगा : इसके लिए जांच एजेंसी बनेगी, हसीना के PM रहते बिजली प्रोडेक्शन के लिए समझौता हुआ था अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के PM रहते अडानी ग्रुप के साथ हुए पावर एग्रीमेंट की जांच के लिए एक एजेंसी गठित करने की सिफारिश की गई है। अंतरिम सरकार की तरफ से गठित समिति ने इस एजेंसी के गठन की सिफारिश की है। साथ ही शेख हसीना के पीएम रहते हुए छह अन्य बड़े एनर्जी और पावर एग्रीमेंट के जांच की भी मांग की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. मिंत्रा ने भी क्विक कॉमर्स सेक्टर में रखा कदम : 2 घंटे के अंदर ऑडर डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट बेंगलुरु में शुरू किया फ्लिपकार्ट बैक्ड लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में आ गई है। कंपनी ने 'M-NOW' नाम से इस सेक्टर में कदम रखा है, जिसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में 2 घंटे के अंदर डिलीवरी की गारंटी देने वाली क्विक कॉमर्स सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। हालांकि, इसमें सिलेक्टेड प्रोडक्ट की ही डिलीवरी शुरू की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. टॉप-10 में 8 कंपनियों की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी : पिछले हफ्ते HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹40,392.91 करोड़ बढ़ा, LIC और रिलायंस लूजर रहे मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,55,603.45 करोड़ रुपए बढ़ी। इस दौरान HDFC बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर रहे। हफ्ते भर के कारोबार के दौरान HDFC बैंक का मार्केट कैप 40,392.91 करोड़ रुपए बढ़कर 13,34,418.14 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, TCS का मार्केट कैप 36,036.15 करोड़ रुपए बढ़कर 15,36,149.51 करोड़ रुपए हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. ओला स्कूटर की सर्विस के लिए 90,000 का बिल दिया : कस्टमर ने सर्विस सेंटर के सामने हथोड़े से तोड़ा, एक महीने पहले ही खरीदा था ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर के सामने कंपनी का स्कूटर तोड़ने का वीडियो सामने आया है। कस्टमर ने ओला के इस स्कूटर को एक महीने पहले ही खरीदा था, जिसकी सर्विस के लिए सर्विस सेंटर ने उसे 90,000 का बिल थमा दिया। इससे गुस्साए कस्टमर ने कंपनी के सर्विस सेंटर के सामने ही ई-स्कूटर को हथोड़े से मार-मारकर तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. एथर ने Eight70TM वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया : कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी एथर एनर्जी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी के लिए Eight70TM वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस स्कीम का फायदा प्रो मेंबरशिप लेने वाले कस्टमर्स को मिलेगा। इसके लिए 4,999 रुपए खर्च करने होंगे। इस मेंबरशिप में कस्टमर्स को एथर का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर बैटरी के लिए 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। कंपनी के CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... जरूरत की खबर पढ़ें...
डॉक्यूमेंट जमा किए बिना मिल जाता है प्री अप्रूव्ड लोन : रेगुलर पर्सनल लोन में लगता है समय, जानें ये दोनों लोन कैसे अलग और फायदे पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन सही ऑप्शन हो सकता है। पर्सनल लोन दो तरह के होते हैं। एक रेगुलर पर्सनल लोन और दूसरा प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन। प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन किसी तरह से रेगुलर लोन से अलग है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... शनिवार और रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
सेंसेक्स में 1300 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा, NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-25-november-134015655.html
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंक की तेजी है, ये 24,320 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों ने ₹1,278.37 करोड़ के शेयर बेचे एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। निवेशक इस इश्यू के लिए कल यानी 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सेंसेक्स 1961 अंक (2.54%) की तेजी के साथ 79,117 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 557 अंक (2.39%) की तेजी रही, ये 23,907 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट थी। निफ्टी मीडिया छोड़कर NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। आईटी और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा था। 5 महीनों में शेयर बाजार की यह सबसे बड़ी रैली थी। इससे पहले 3 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था।
https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-25-november-134015655.html
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंक की तेजी है, ये 24,320 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों ने ₹1,278.37 करोड़ के शेयर बेचे एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। निवेशक इस इश्यू के लिए कल यानी 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सेंसेक्स 1961 अंक (2.54%) की तेजी के साथ 79,117 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 557 अंक (2.39%) की तेजी रही, ये 23,907 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट थी। निफ्टी मीडिया छोड़कर NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। आईटी और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा था। 5 महीनों में शेयर बाजार की यह सबसे बड़ी रैली थी। इससे पहले 3 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था।
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब:नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स में सबसे ज्यादा 2.99 गुना भरा, आज बोली लगाने का दूसरा दिन
https://www.bhaskar.com/business/news/enviro-infra-engineers-ipo-listing-date-subscription-details-min-max-investment-guide-134015731.html
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह IPO टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 1.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 2.04 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.99 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशक इस इश्यू के लिए कल यानी 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं। मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने IPO का प्राइस बैंड ₹140 से ₹148 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 101 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹148 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,948 लगाने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1313 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,324 इन्वेस्ट करने होंगे। फंड का इस्तेमाल करेगी कंपनी?
कंपनी इस IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कई जरूरी कामों में करेगी। इनमें अपनी रोज़ाना की जरूरतें पूरी करना, ईआईईएल मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड में इन्वेस्ट करना और मथुरा में 60 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना शामिल है। इसके साथ ही, कंपनी अपने कुछ पुराने कर्ज उतारेगी और आम कारोबारी कामों के लिए पैसा लगाएगी। कैसा रहा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय सालों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। FY22 में कंपनी की कंसोलिडेटेड कुल आय ₹225.62 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹34.55 करोड़ था। FY23 में यह बढ़कर ₹341.66 करोड़ और ₹55.34 करोड़ हो गया। FY24 में कंपनी ने ₹738.00 करोड़ की आय और ₹108.57 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। FY25 के पहले तिमाही में, कंपनी को ₹207.46 करोड़ की आय और ₹29.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से जुड़े काम करती है कंपनी
इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (EIEL) पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और पानी सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स (WSSPs) के डिज़ाइन, निर्माण, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करती है। यह काम ज़्यादातर सरकारी संस्थानों के लिए किया जाता है। कंपनी के WWTP में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP), सीवरेज स्कीम्स (SS) और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (CETP) शामिल हैं, जबकि WSSP में पानी के ट्रीटमेंट प्लांट्स (WTP), पंपिंग स्टेशन्स और पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है। IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
https://www.bhaskar.com/business/news/enviro-infra-engineers-ipo-listing-date-subscription-details-min-max-investment-guide-134015731.html
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह IPO टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 1.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 2.04 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.99 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशक इस इश्यू के लिए कल यानी 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं। मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने IPO का प्राइस बैंड ₹140 से ₹148 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 101 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹148 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,948 लगाने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1313 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,324 इन्वेस्ट करने होंगे। फंड का इस्तेमाल करेगी कंपनी?
कंपनी इस IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कई जरूरी कामों में करेगी। इनमें अपनी रोज़ाना की जरूरतें पूरी करना, ईआईईएल मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड में इन्वेस्ट करना और मथुरा में 60 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना शामिल है। इसके साथ ही, कंपनी अपने कुछ पुराने कर्ज उतारेगी और आम कारोबारी कामों के लिए पैसा लगाएगी। कैसा रहा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय सालों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। FY22 में कंपनी की कंसोलिडेटेड कुल आय ₹225.62 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹34.55 करोड़ था। FY23 में यह बढ़कर ₹341.66 करोड़ और ₹55.34 करोड़ हो गया। FY24 में कंपनी ने ₹738.00 करोड़ की आय और ₹108.57 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। FY25 के पहले तिमाही में, कंपनी को ₹207.46 करोड़ की आय और ₹29.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से जुड़े काम करती है कंपनी
इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (EIEL) पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और पानी सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स (WSSPs) के डिज़ाइन, निर्माण, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करती है। यह काम ज़्यादातर सरकारी संस्थानों के लिए किया जाता है। कंपनी के WWTP में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP), सीवरेज स्कीम्स (SS) और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (CETP) शामिल हैं, जबकि WSSP में पानी के ट्रीटमेंट प्लांट्स (WTP), पंपिंग स्टेशन्स और पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है। IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
सरकारी नौकरी:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 100 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 85 हजार से ज्यादा
https://www.bhaskar.com/career/news/state-bank-of-india-has-released-recruitment-for-100-posts-age-limit-is-40-years-salary-is-more-than-85-thousand-134015910.html
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : फीस : सैलरी : पद के अनुसार 48480-85920 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें भारतीय पशुपालन निगम में 2246 पदों पर भर्ती; 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, एज लिमिट 45 साल भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pay.bharatiyapashupalan.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के लिए निकाली भर्ती; एज लिमिट 56 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने महिलाओं के लिए 30 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ncw.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
https://www.bhaskar.com/career/news/state-bank-of-india-has-released-recruitment-for-100-posts-age-limit-is-40-years-salary-is-more-than-85-thousand-134015910.html
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : फीस : सैलरी : पद के अनुसार 48480-85920 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें भारतीय पशुपालन निगम में 2246 पदों पर भर्ती; 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, एज लिमिट 45 साल भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pay.bharatiyapashupalan.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के लिए निकाली भर्ती; एज लिमिट 56 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने महिलाओं के लिए 30 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ncw.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
कम कपड़े पहनकर मत बनिए 'हीरो', मौसम का पारा हो गया है जीरो, जानें कितने राज्यों में होगी जमकर बारिश
https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-air-pollution-imd-snowfall-in-jk-havey-rain-in-india-severe-cold-in-delhi-ncr-up-bihar/2529869
Delhi Air Pollution: गर्मियों के दिन अब पीछे छूट रहे हैं, कंबल रजाई, अंगीठी अब मौसम के बदलते ही घरों में निकलने लगे हैं. एक तरफ लगातार चल रही हवाओं और कम नमी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ने करवट बदल लिया है. रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में पहुंच गया. आइए जानते हैं कि आखिर आने वाले दिनों में भारत में क्या है मौसम का हाल.
https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-air-pollution-imd-snowfall-in-jk-havey-rain-in-india-severe-cold-in-delhi-ncr-up-bihar/2529869
Delhi Air Pollution: गर्मियों के दिन अब पीछे छूट रहे हैं, कंबल रजाई, अंगीठी अब मौसम के बदलते ही घरों में निकलने लगे हैं. एक तरफ लगातार चल रही हवाओं और कम नमी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ने करवट बदल लिया है. रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में पहुंच गया. आइए जानते हैं कि आखिर आने वाले दिनों में भारत में क्या है मौसम का हाल.
Sambhal Ground Report: 3 लोगों की मौत, भारी पत्थरबाजी और हिंसा के बीच कैसी रही संभल की रात
https://zeenews.india.com/hindi/india/sambhal-violence-stone-pelting-ground-report-latest-internet-suspended-mosque-survey-outsider-entry-banned/2529901
Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल में साजिश के पत्थर चले जिसे दुनिया ने देखा, लेकिन मौलाना मुसलमानों को भड़काने से बाज नहीं आ रहे हैं, वो उल्टा इसे मुसलमानों के खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं.
https://zeenews.india.com/hindi/india/sambhal-violence-stone-pelting-ground-report-latest-internet-suspended-mosque-survey-outsider-entry-banned/2529901
Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल में साजिश के पत्थर चले जिसे दुनिया ने देखा, लेकिन मौलाना मुसलमानों को भड़काने से बाज नहीं आ रहे हैं, वो उल्टा इसे मुसलमानों के खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं.
अगर आपकी उम्र है 21 से 60 साल के बीच, सरकार देगी हर साल 10,000 रुपए, 1 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
https://zeenews.india.com/hindi/india/odisha-cm-majhi-launches-disbursement-of-money-for-women-under-financial-assistance-scheme-subhadra-yojana/2529942
subhadra yojana In Odisha: अगर आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है. आप भारत के ओडिशा राज्य में रहते हैं और आप फीमेल हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. ओडिशा के सीएम ने 20 लाख महिलाओं को हर साल दस हजार रुपए देने की पहली किस्त को भेज दिया है. बैंक से मैसेज आते ही लोग ताली बजाने लगे. जानें क्या है सुभद्रा योजना.
https://zeenews.india.com/hindi/india/odisha-cm-majhi-launches-disbursement-of-money-for-women-under-financial-assistance-scheme-subhadra-yojana/2529942
subhadra yojana In Odisha: अगर आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है. आप भारत के ओडिशा राज्य में रहते हैं और आप फीमेल हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. ओडिशा के सीएम ने 20 लाख महिलाओं को हर साल दस हजार रुपए देने की पहली किस्त को भेज दिया है. बैंक से मैसेज आते ही लोग ताली बजाने लगे. जानें क्या है सुभद्रा योजना.
महाराष्ट्र: सीएम के साथ दो-दो डिप्टी, आजमाए हुए फॉर्म्युले पर ही चलेगी महायुति की सरकार; 5 बड़े अपडेट
https://zeenews.india.com/hindi/india/maharashtra-govt-formation-cm-with-two-deputies-mahayuti-formula-top-5-updates/2529958
Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. नई सरकार में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच पावर डायनेमिक्स कैसी होगी?
https://zeenews.india.com/hindi/india/maharashtra-govt-formation-cm-with-two-deputies-mahayuti-formula-top-5-updates/2529958
Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. नई सरकार में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच पावर डायनेमिक्स कैसी होगी?
पीएम मोदी की एक अपील, 5 महीने में लोगों ने लगा दिए 100 करोड़ पेड़, गुयाना के राष्ट्रपति अली भी हो गए मुरीद
https://zeenews.india.com/hindi/india/pm-modi-thanks-to-president-of-guyana-dr-irfaan-ali-support-ek-ped-maa-ke-naam-movement/2530294
Ek Ped Maa Ke Naam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'एक पेड़ मां के नाम' पहल का समर्थन करने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति अली ने एक्स पर पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
https://zeenews.india.com/hindi/india/pm-modi-thanks-to-president-of-guyana-dr-irfaan-ali-support-ek-ped-maa-ke-naam-movement/2530294
Ek Ped Maa Ke Naam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'एक पेड़ मां के नाम' पहल का समर्थन करने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति अली ने एक्स पर पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
आज का इतिहास: 75 साल पहले ही बाबा साहेब ने किया था जिन चुनौतियों का जिक्र, आज हो गई हैं विकराल
https://zeenews.india.com/hindi/india/aaj-ka-itihas-baba-saheb-bhim-rao-ambedkar-concluding-speech-in-constituent-assembly-on-25-november-1949/2530367
Aaj ka Itihaas: 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा की आख़िरी बैठक में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने समापन भाषण दिया था. यहां यह उल्लेखनीय है कि बाबा साहब ने उस समय जिन चुनौतियों को राष्ट्र निर्माण में बाधक करार दिया था, वह आज भी उतनी ही विकरालता के साथ देश के सामने मौजूद हैं.
https://zeenews.india.com/hindi/india/aaj-ka-itihas-baba-saheb-bhim-rao-ambedkar-concluding-speech-in-constituent-assembly-on-25-november-1949/2530367
Aaj ka Itihaas: 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा की आख़िरी बैठक में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने समापन भाषण दिया था. यहां यह उल्लेखनीय है कि बाबा साहब ने उस समय जिन चुनौतियों को राष्ट्र निर्माण में बाधक करार दिया था, वह आज भी उतनी ही विकरालता के साथ देश के सामने मौजूद हैं.
फडणवीस CM बनते हैं तो शिंदे के लिए BJP के पास है प्लान B, महाराष्ट्र में नई सरकार गठन पर बड़ी खबर
https://zeenews.india.com/hindi/india/devendra-fadnavis-becomes-mahrashtra-cm-then-bjp-has-plan-b-for-eknath-shinde-may-join-modi-cabinet/2530470
Maharashtra Chuanv Result: महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन, इस बीच खबर आ रही है कि अगर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बनते हैं तो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के लिए बीजेपी के पास प्लान बी भी है.
https://zeenews.india.com/hindi/india/devendra-fadnavis-becomes-mahrashtra-cm-then-bjp-has-plan-b-for-eknath-shinde-may-join-modi-cabinet/2530470
Maharashtra Chuanv Result: महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन, इस बीच खबर आ रही है कि अगर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बनते हैं तो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के लिए बीजेपी के पास प्लान बी भी है.
महिलाओं के लिए घर ही सबसे खतरनाक जगह, पिछले साल हर दिन 140 की जान गई: यूएन रिपोर्ट
https://zeenews.india.com/hindi/india/homes-are-unsafe-140-indian-women-killed-by-partners-or-relatives-each-day-last-year-un-report/2530475
UN Report On Women Safety In India: संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, भारत में महिलाओं को उनके घर में ही सबसे ज्यादा खतरा है. पिछले साल हर दिन औसत 140 महिलाओं की जान उनके पार्टनर या रिश्तेदारों ने ली.
https://zeenews.india.com/hindi/india/homes-are-unsafe-140-indian-women-killed-by-partners-or-relatives-each-day-last-year-un-report/2530475
UN Report On Women Safety In India: संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, भारत में महिलाओं को उनके घर में ही सबसे ज्यादा खतरा है. पिछले साल हर दिन औसत 140 महिलाओं की जान उनके पार्टनर या रिश्तेदारों ने ली.
सोना ₹1,089 सस्ता हुआ, ₹76,698 प्रति 10 ग्राम पहुंचा:चांदी की कीमत में ₹1,762 की गिरावट, ₹89,088 प्रति किलोग्राम पहुंची
https://www.bhaskar.com/business/news/gold-rate-today-25-november-2024-gold-price-today-134016687.html
सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों लगातार बढ़ोतरी के बाद आज (25 नवंबर) गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,089 रुपए घटकर 76,698 रुपए पर आ गया है। शुक्रवार को इसके दाम 77,787 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 1,762 रुपए घटकर 89,088 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को चांदी की कीमत 90,850 रुपए प्रति किलो थी। इस साल सोना 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी। इस साल सोने में अब तक 13,346 रुपए से ज्यादा की तेजी
IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 13,346 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं, चांदी की कीमत 15,693 रुपए बढ़ चुकी है। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 76,698 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 89,088 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 2030 तक 1.68 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है सोना
विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन महेंद्र लुनिया के अनुसार 2030 तक सोने के दाम 1.68 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। सोने की कीमतों में उछाल के कारणों में भू-राजनीतिक तनाव से लेकर वैश्विक आर्थिक मंदी जैसे फैक्टर्स है। 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान 1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। 2. कीमत क्रॉस चेक करें सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।
https://www.bhaskar.com/business/news/gold-rate-today-25-november-2024-gold-price-today-134016687.html
सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों लगातार बढ़ोतरी के बाद आज (25 नवंबर) गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,089 रुपए घटकर 76,698 रुपए पर आ गया है। शुक्रवार को इसके दाम 77,787 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 1,762 रुपए घटकर 89,088 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को चांदी की कीमत 90,850 रुपए प्रति किलो थी। इस साल सोना 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी। इस साल सोने में अब तक 13,346 रुपए से ज्यादा की तेजी
IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 13,346 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं, चांदी की कीमत 15,693 रुपए बढ़ चुकी है। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 76,698 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 89,088 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 2030 तक 1.68 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है सोना
विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन महेंद्र लुनिया के अनुसार 2030 तक सोने के दाम 1.68 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। सोने की कीमतों में उछाल के कारणों में भू-राजनीतिक तनाव से लेकर वैश्विक आर्थिक मंदी जैसे फैक्टर्स है। 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान 1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। 2. कीमत क्रॉस चेक करें सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।
IBPS PO Mains एडमिट कार्ड जारी:30 नवंबर को परीक्षा, 4, 445 प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट पर होगी भर्ती
https://www.bhaskar.com/career/news/ibps-po-mains-2024-admit-card-out-134016207.html
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये एग्जाम प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए है। 21 नवंबर को आया था प्री का रिजल्ट ऐसे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं, वे IBPS की ऑफिशयल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 25 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड 30 नवंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर रहेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेटस को ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। IBPS PO Mains एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर्स 2024 मेंस एग्जाम क्वेश्चन पेपर में पांच सेक्शन होते हैं। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल/फाइनेंस/ बैंकिंग अवेयरनेस, रीजनिग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, लेटर एंड एसे राइटिंग शामिल हैं। रीजनिग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एंड डेटा एनालिसिस के लिए ए और बी दो सेक्शन होंगे। यहां सभी क्वेश्चन कंपलसरी होंगे। इसमें कुछ क्वेश्चन 2 नंबर के भी होंगे। टोटल 4, 445 पोस्ट्स के लिए होगा एग्जाम इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 1846 पोस्ट हैं। ओबीसी के लिए पोस्ट हैं। एससी के लिए 657 पोस्ट, एसटी के लिए 332 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 435 पोस्ट्स हैं। ये खबरें भी पढ़ें... सरकारी नौकरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती; सैलरी 85 हजार से ज्यादा, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें.. DU छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज:ABVP-NSUI में कड़ी टक्कर; चुनाव प्रचार में फैली गंदगी के चलते हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) इलेक्शन के नतीजे का इंतजार आज 25 नवंबर को खत्म हो जाएगा। 24 नवंबर से दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में सुबह 8 बजे से स्टूडेंट्स के वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें..
https://www.bhaskar.com/career/news/ibps-po-mains-2024-admit-card-out-134016207.html
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये एग्जाम प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए है। 21 नवंबर को आया था प्री का रिजल्ट ऐसे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं, वे IBPS की ऑफिशयल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 25 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड 30 नवंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर रहेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेटस को ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। IBPS PO Mains एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर्स 2024 मेंस एग्जाम क्वेश्चन पेपर में पांच सेक्शन होते हैं। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल/फाइनेंस/ बैंकिंग अवेयरनेस, रीजनिग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, लेटर एंड एसे राइटिंग शामिल हैं। रीजनिग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एंड डेटा एनालिसिस के लिए ए और बी दो सेक्शन होंगे। यहां सभी क्वेश्चन कंपलसरी होंगे। इसमें कुछ क्वेश्चन 2 नंबर के भी होंगे। टोटल 4, 445 पोस्ट्स के लिए होगा एग्जाम इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 1846 पोस्ट हैं। ओबीसी के लिए पोस्ट हैं। एससी के लिए 657 पोस्ट, एसटी के लिए 332 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 435 पोस्ट्स हैं। ये खबरें भी पढ़ें... सरकारी नौकरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती; सैलरी 85 हजार से ज्यादा, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें.. DU छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज:ABVP-NSUI में कड़ी टक्कर; चुनाव प्रचार में फैली गंदगी के चलते हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) इलेक्शन के नतीजे का इंतजार आज 25 नवंबर को खत्म हो जाएगा। 24 नवंबर से दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में सुबह 8 बजे से स्टूडेंट्स के वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें..
सरकारी नौकरी:कर्नाटक बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती; सैलरी 59 हजार, एग्जाम से होगा सिलेक्शन
https://www.bhaskar.com/career/news/karnataka-bank-has-released-recruitment-for-graduates-salary-59-thousand-selection-will-be-done-through-exam-134016256.html
कर्नाटक बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.karnatakabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। सिलेक्शन प्रोसेस : आयु सीमा : फीस : सैलरी : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें... OSSC CHSL 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 27 नवंबर से शुरू आवेदन, एज लिमिट 38 साल ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) के 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में रिटायर डॉक्टर्स के लिए भर्ती; एज लिमिट 68 साल, सैलरी 80 हजार तक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। भारतीय खाद्य निगम की यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है, जिन्हें बतौर जीडीएमओ सिलेक्ट किया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
https://www.bhaskar.com/career/news/karnataka-bank-has-released-recruitment-for-graduates-salary-59-thousand-selection-will-be-done-through-exam-134016256.html
कर्नाटक बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.karnatakabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। सिलेक्शन प्रोसेस : आयु सीमा : फीस : सैलरी : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें... OSSC CHSL 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 27 नवंबर से शुरू आवेदन, एज लिमिट 38 साल ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) के 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में रिटायर डॉक्टर्स के लिए भर्ती; एज लिमिट 68 साल, सैलरी 80 हजार तक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। भारतीय खाद्य निगम की यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है, जिन्हें बतौर जीडीएमओ सिलेक्ट किया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
Air Pollution: दिल्ली NCR में जारी रहेंगी GRAP-4 की पाबंदियां, जानिए स्कूल खोलने पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट?
https://zeenews.india.com/hindi/india/when-will-schools-open-in-delhi-ncr-supreme-court-continues-restrictions-under-grap-4/2530599
Supreme Court Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रदूषण से संबंधित सुनवाई करते हुए कहा कि अभी ग्रैप-4 के तहत पाबंदियां जारी रहेंगी. साथ ही दिल्ली एनसीआर में स्कूल खुलेंगे या नहीं, इस पर फैसला SC ने एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमीशन पर छोड़ा
https://zeenews.india.com/hindi/india/when-will-schools-open-in-delhi-ncr-supreme-court-continues-restrictions-under-grap-4/2530599
Supreme Court Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रदूषण से संबंधित सुनवाई करते हुए कहा कि अभी ग्रैप-4 के तहत पाबंदियां जारी रहेंगी. साथ ही दिल्ली एनसीआर में स्कूल खुलेंगे या नहीं, इस पर फैसला SC ने एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमीशन पर छोड़ा
Gautam Adani: अब तेलंगाना सरकार ने अडानी को दिया झटका, दान में मिले 100 करोड़ रुपये लौटाएगी
https://zeenews.india.com/hindi/india/telangana-rejects-adani-100-cr-donation-amid-bribery-allegations/2530642
Telangana Adani 100 crore donation: तेलंगाना सरकार ने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के लिए अडानी समूह द्वारा प्रस्तावित 100 करोड़ रुपये के दान को ठुकराने का फैसला किया है.
https://zeenews.india.com/hindi/india/telangana-rejects-adani-100-cr-donation-amid-bribery-allegations/2530642
Telangana Adani 100 crore donation: तेलंगाना सरकार ने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के लिए अडानी समूह द्वारा प्रस्तावित 100 करोड़ रुपये के दान को ठुकराने का फैसला किया है.