Telegram Web
हमने कुछ इस तरह 🤗चाहा है तुम्हें की
अगर टूट 💔हम गए तो बिखर तुम भी जाओगे।............


╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
टूटे हैं सारे सपने, रूठे हैं सारे अपने..
हम चले हिमालय पर्वत पर राम-राम जपने..!!😊


╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
सुनने की इतनी आदत पड़ गई है,
कि बोलना का मन नहीं होता |
😔

╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैं,
दादी से मार खाई खुद इकट्टे करके फेंके हैं.!😜

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
बिछङने वाले तेरे लिए एक मशवरा है

कभी हमारा ख्याल आए तो अपना ख्याल रखना

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
तुम नहीं संभाल
पाओगे हमें

मुझे मेरे पास ही
रहने दो


╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
उसके चेहरे को देखने की
सिर्फ़ दो ही वजह
एक उसकी काली बिंदी...
दूसरी उसका काला तिल ..

╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
जरा सी
आस्तीनें क्या फटी ..

बहुत से सांप
बेघर हो गए....!!


╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
उनकी खैरो-ख़बर नहीं मिलती, हमको ही ख़ासकर नहीं मिलती...

शायरी को नज़र नहीं मिलती, मुझको तू ही अगर नहीं मिलती...

रूह में, दिल में, जिस्म में दुनिया, ढूंढता हूँ मगर नहीं मिलती...

लोग कहते हैं रूह बिकती है, मैं जिधर हूँ उधर नहीं मिलती...✍️✍️

╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
जब तुम गिर रही थी,
मैंने तुम्हारे बिना कहे,,
तुम्हें थाम लिया था,,,
जब मैं गिरने लगा था,,,,
तो तुमने मुझे गिरता छोड़ दिया,,,,,
मैंने तो तुम्हारा नाम भी लिया था।।


╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
आईनों की तरह दिल को भी रहने दो...

कुछ मिलने-मिलाने का रास्ता भी रहने दो...

खड़ी न करो तुम यूँ दिवारे दिलों के बीच,
एक झरोखा तो प्यार का भी रहने दो...

यूँ ही न तोडों तुम रिश्ता मुहब्बत से,
मुझसे नहीं तो, किसी ओर से भी रहने दो...

भले ही चुन लो तुम फूल सारे ख़ुशियों के,
कुछ ख़ार ग़मों के मेरे लिए भी रहने दो...

जला तो दिया है तुमने दिल-ओ-दरीबा मेरा,
कम से-कम ये राख तो मेरे लिए भी रहने दो...
✍️✍️

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
जैसे जैसे सूरज ढलता है, मुझे तुम याद
आते हो...

जैसे जैसे रात अंधेरी होती है, मुझे तुम याद
आते हो...

मेरे अच्छे बुरे हालातो में मेरे दर्द भरे जज़बातों में...

मुझे तुम याद आते हो...

जब जब इश्क, महोब्बत, प्यार की बात होती है...

मुझे तुम याद आते हो...

जब जब दर्द, रुसवाई, बेवफाई की बात होती है...

मुझे तुम याद आते हो...

मेरी किस्मत के शिकवों में मेरी बनती बिगड़ती हांथो की लकीरों में...

मुझे तुम याद आते हो...

मेरे पल पल में, हर पल मुझे तुम बस तुम याद आते हो...
✍️✍️

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
जो बीत गई सो बात गई जो बीत गई सो बात गई... जीवन में एक सितारा था माना वह बेहद प्यारा था वह डूब गया तो डूब गया वह डूब गया तो डूब गया

अंबर के आंनन को देखो कितने इसके तारे टूटे कितने इसके प्यारे छूटे... जो छूट गए फ़िर कहां मिले जो छूट गए फ़िर कहां मिले....
पर बोलो इन टूटे तारों पर कब अंबर शोक मनाता है जो बीत गई सो बात गई जो बीत गई सो बात गई

╭─❀⊰╯@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
बहुत उदास था उस दिन मगर हुआ क्या था
हर एक बात भली थी तो फिर बुरा क्या था

हर एक लफ़्ज़ पे लाज़िम नहीं कि ग़ौर करूँ
ज़रा सी बात थी वैसे भी सोचना क्या था

मुझे तो याद नहीं है वहाँ की सब बातें
किसी किसी पे नज़र की थी देखना क्या था

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
दिन की शुरुआत में लगता है कि...
जिंदगी में पैसा बहुत ज़रूरी है लेकिन

दिन ढलने पर समझ आता है कि
जिंदगी में शांति अधिक जरूरी है...
ज़िन्दगी से सब को मोहब्बत है...

पर जिंदगी किसी की मोहब्बत नहीं बनती...

तमन्ना ले कर जिते है सब लोग...

मगर हर तमन्ना तकदीर नहीं बनती...✍️✍️

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
वो लड़कियां
जिन्होंने महबूब को मान लिया था खुदा अब भरोसा उठ गया है उनका खुदा से,

वह कलम
जो कभी इतना कर लिखती थी प्रेम पत्र
अब टेसुएं बहाते हुए लिखती है विरह के गीत,

वो लड़कियां
जो उससे छोटी-छोटी बातों पर लड़ जाया करती थी
अब बड़े बड़े उलाहनो को कर देती है अनसुना,

वो लड़कियां
जो मोहब्बत में ना जाने कितने नामों से पुकारी जाती थी
बाप की पगड़ी की खातिर कहलाई गई बेवफा,

वो लड़कियां
जो उसका पसंदीदा रंग पहन कर
उड़ती थी तितलियों की तरह
आज सिंदूरी रंग में भी
बेरंग है उनकी दुनिया,

वो लड़कियां
जिनका जिसमें किसी और की गिरफ्त में होता है
और रुह सनम की यादों में जकड़ी हुई,

वो लड़कियां
जो कभी किसी लड़के की जिंदगी थी
आज बन कर रह गई महज दो घरों की इज्जत।

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
मोहब्बत कम या ज्यादा करने का
उनका अपना पैमाना रहा होगा
जिसे हम लोग ज्यादा समझते हो
प्यार कहा वो तो बस नजराना रहा होगा
जब दिलाई होगी याद उन्हें उनकी हर बात की
तो उस वक्त उनके पास बदलने की मजबूरी या मजबूरी का बहाना रहा होगा

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
.........तुम पर कोई जबरदस्ती नहीं.........

...........कि तुम मेरी सारी बातें मानो,.........

..........मुझे सिर्फ इतना पता है कि...........

........मेरे लिए तुम बहुत जरूरी हो............

.........अब आगे तुम जानो"........


#......Special_One...... 😊

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
मैं कागज पर तेरे होंठ लिखुं
तेरे होठों पर मुस्कान आए...

मैं दिल लिखुं तु दिल थामे
मैं गुम लिखुं वो खो जाए...

तेरे हाथ बनाऊं पेंसिल से
उन हाथों पर फिर हाथ रखूं...

कुछ उल्टा सीधा फ़र्ज़ करूं
कुछ सीधा उल्टा हो जाए...

मैं आह लिखुं तु‌ हाए करे
बेचैन लिखुं बेचैन हो तु...

फिर मैं बेचैन का बे काटू
तुझे चैन जरा सा हो जाए...

मैं ऐन लिखूं तु सोचे मुझे
मैं सीन लिखुं तेरी नींद उड़े...

मैं काफ लिखुं तुझे कुछ कुछ हो
मैं इश्क लिखुं तुझे हो जाए...!!

╭─❀⊰╯
@Shayari_Ka_Samunder
╨───────────────────━❥
2025/03/09 00:41:00
Back to Top
HTML Embed Code: