Telegram Web
आज मन किया की चलो कोई न्यूज पढ़ते है, कोई गवर्मेंट जॉब आया की नहीं, कॉविड के क्या हालत है, लॉकडाउन लगेगा या यह कब तक हट सकता है ।
और मिलता आपको यह है, फ्रॉम फ्यूचर टाइम ट्रैवलर!!
मतलब हमे एलियन, टाइम ट्रैवल, गैलेक्सी ई सब में खूब इंटरेस्ट है,
सो हमने भी खोल दीया, और पता चलता है यह चीज 2026 में होगी क्या, वही अंधेरी रात।
टिक टॉक पर इनके 6 लाख फॉलोअर्स हैं सो नए भारत टाइम्स ने शायद इसीलिए बताया हो ताकि हम इन पर भरोसा कर सकते हैं। एक बार मन किया की चलो इन महाशय की चित्र को देखते हैं, फिर लगा बिना मतलब का टाइम वेस्ट, और कुछ मिलेगा भी नहीं।
यह बात तो है हमारे देश के न्यू जेनरेशन ट्रेन वाले बंगाली बाबा को तो समझते हैं पर यह हॉलीवुड से आए sci-fi टाइम ट्रेवलर्स को कतई भी नहीं।
कुछ और सालों के बाद लोगो के शरीर पर जो भूत चढ़ जाते हैं ना उसका रूप बदल के ज़ोंबी हों जाएगा।
खेर आप सब सुरक्षित रहे है। कभी कभी जीने के लिए भी जीना ज्यादा जरुरी हो जाता हैं।
अलग ही लेवल की मार्केटिंग चल रही है। इन्होंने 10K Donate किए। और सिर्फ उन्ही स्ट्रीमर्स को जो PUBG MOBILE की स्ट्रीम कर रहे है। और यह वीडियो के रिलीज होने के एक हफ्ते के पहले से हो रहा है। [PUBG 2.0 टीजर वीडियो]
इनके कई चैनल है। यह भी PUBG Mobile की स्ट्रीम करते है।
खेर अपने दुसरे कम सब्सक्राइबर वाले चैनल से पैसे डोनेट कर रहे है।
सो गेम की मार्केटिंग ऐसे होनी चाहीए।
मुझे भी खेलने का मन कर रहा हैं।
आप लोग PUBG 2.0 के लिए एक्साइटेड हो?
Anonymous Poll
29%
हा 😍
71%
नहीं 😬
मतलब की इतने स्टडी चैनल्स को मैने सब्सक्राइब कर रखा है। लेकिन यह यूट्यूब यहीं दिखाना कोन कितना कमाता है। और आज कल सबसे ऊपर शॉर्ट्स आते है। जिसपर एक बार नजर चली जाए तो बिना देखे रुक नही पाओगे।
एलोग्रिथम यूज करके आप उसके इंटरेस्ट की चीज लाते हो तो के छात्र के लिए स्टडी से जुड़े हुए वीडियो लायों ना!!

और यह यूट्यूबर्स जो टिक टॉक को नीचा दिखाते थे!! अब क्या करोगे। Yeh I also ...😑
Forwarded from Trendsduniya
मंजिल मिलेगी

रख हौसला वो मन्जर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर,
समुंदर भी आएगा।


थक कर न बैठ,
ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और
मिलने का मजा भी आयेगा।


नित नये सपने तू देख
पूरा करने का उन्हें रख हौसला,
अगर लक्ष्य तेरे है बुलंद
तो सपने भी सच होंगे,
और सच होने का मजा भी आएगा।


दूर कर अपने मन का अँधेरा
चल उठ अपनी पहचान बना,
अंधेरी राहों में जलाकर दिया
तू मुश्किलों को आसान बना।


आगे तुझमें है कुछ करने की शक्ति तो,
तुझे वो पहचान भी मिलेगी,

थक कर न बैठ
ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी
और मिलने का मजा भी आयेगा।
मेरा एडमिशन आखिरकार बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U) में हो गया। अब मेरे पास समय होगा, जिससे में Trendsduniya वेबसाइट को भी समय दे पाऊंगा।
उन लोगो का धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर शुरू से विश्वास किया।
यदि आप किसी टॉपिक पर जानकारी पाना चाहते हैं।
[email protected] मेल कर के पूछ सकते हैं।
kitne jinde ho
Anonymous Poll
100%
me
60%
hum bhi hai haha
Trendsduniya
kitne jinde ho
हां तो दो वोट मेरे, और एक किसी अन्य जीवित मानव के है ! 😌😌
एक्टिव होना होगा!
मुझे Gust post करना है। जो ब्लॉग के ऑनर है। कृपया संपर्क करें।
@ANOM_07
2025/03/30 02:25:46
Back to Top
HTML Embed Code: