UPSC_SSC_BANKING_RRB Telegram 34379
📝 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

◼️ आपात उपबन्ध । राज व्यवस्था


• भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है? -तीन

• संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा - राष्ट्रपति करता है?-अनुच्छेद 352

• देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई? -26 अक्टूबर, 1962

• देश में दूसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई?-3 दिसम्बर, 1971

• राष्ट्रपति ने तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की?-25 जून, 1975

• तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर-आन्तरिक अशान्ति

• प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन -डॉ. एस. राधाकृष्णनन्

• राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है? -एक माह के अन्दर

• राष्ट्रीय आपातकाल की अधिकतम अवधि की सीमा है-कोई समय सीमा नहीं

• राष्ट्रीय आपातकाल में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है-वैसी ही बनी रहती है

• राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते है-जब उन्हें ऐसा करने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट का लिखित निर्णय प्राप्त हो

• संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है? -अनुच्छेद 356

• किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा किस व्यक्ति के प्रतिवेदन मिलने पर राष्ट्रपति करता है? -राज्य के राज्यपाल

• राज्य में राष्ट्रपति शासन से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है? -राज्य के राज्यपाल के

• किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन के लागू हो जाने पर किन कृत्यों के अलावा राज्य प्रशासन के सभी कृत्य संघीय नियंत्रण में आ जाते हैं? -न्यायिक

• प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? . -20 जून, 1951

• प्रथम बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लागू किया गया-पंजाब (पेप्स)

• अब तक किस राज्य में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा? -जम्मू-कश्मीर

• संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राष्ट्रपति देश में वित्तीय आपातकाल की घोषणा करता है? -अनुच्छेद 360

• कौन-सी ऐसी आपातकाल स्थिति है, जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है? -वित्तीय आपात स्थिति

• भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई? -कभी नहीं



tgoop.com/UPSC_SSC_BANKING_RRB/34379
Create:
Last Update:

📝 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

◼️ आपात उपबन्ध । राज व्यवस्था


• भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है? -तीन

• संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा - राष्ट्रपति करता है?-अनुच्छेद 352

• देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई? -26 अक्टूबर, 1962

• देश में दूसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई?-3 दिसम्बर, 1971

• राष्ट्रपति ने तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की?-25 जून, 1975

• तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर-आन्तरिक अशान्ति

• प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन -डॉ. एस. राधाकृष्णनन्

• राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है? -एक माह के अन्दर

• राष्ट्रीय आपातकाल की अधिकतम अवधि की सीमा है-कोई समय सीमा नहीं

• राष्ट्रीय आपातकाल में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है-वैसी ही बनी रहती है

• राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते है-जब उन्हें ऐसा करने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट का लिखित निर्णय प्राप्त हो

• संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है? -अनुच्छेद 356

• किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा किस व्यक्ति के प्रतिवेदन मिलने पर राष्ट्रपति करता है? -राज्य के राज्यपाल

• राज्य में राष्ट्रपति शासन से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है? -राज्य के राज्यपाल के

• किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन के लागू हो जाने पर किन कृत्यों के अलावा राज्य प्रशासन के सभी कृत्य संघीय नियंत्रण में आ जाते हैं? -न्यायिक

• प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? . -20 जून, 1951

• प्रथम बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लागू किया गया-पंजाब (पेप्स)

• अब तक किस राज्य में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा? -जम्मू-कश्मीर

• संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राष्ट्रपति देश में वित्तीय आपातकाल की घोषणा करता है? -अनुच्छेद 360

• कौन-सी ऐसी आपातकाल स्थिति है, जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है? -वित्तीय आपात स्थिति

• भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई? -कभी नहीं

BY Crack UPSC SSC BANKING RRB ️


Share with your friend now:
tgoop.com/UPSC_SSC_BANKING_RRB/34379

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Telegram message that reads: "Bear Market Screaming Therapy Group. You are only allowed to send screaming voice notes. Everything else = BAN. Text pics, videos, stickers, gif = BAN. Anything other than screaming = BAN. You think you are smart = BAN. How to create a business channel on Telegram? (Tutorial) A Telegram channel is used for various purposes, from sharing helpful content to implementing a business strategy. In addition, you can use your channel to build and improve your company image, boost your sales, make profits, enhance customer loyalty, and more. While some crypto traders move toward screaming as a coping mechanism, many mental health experts have argued that “scream therapy” is pseudoscience. Scientific research or no, it obviously feels good. In the next window, choose the type of your channel. If you want your channel to be public, you need to develop a link for it. In the screenshot below, it’s ”/catmarketing.” If your selected link is unavailable, you’ll need to suggest another option.
from us


Telegram Crack UPSC SSC BANKING RRB ️
FROM American