Telegram Web
Suno

जब वो बहाने करता है

और भी हसीन लगता है

फूल है बड़ा कोमल वो

लेकिन मेरे जिगर में चुभता है

Irfan...✍️

11.4.24 thur 3:5 pm
सुनो तो

ना सिकवा कर ना शिकायत कर

थोड़ा बात को समझ थोड़ा इंतजार
कर

Irfan...✍️
👍1
सुनो तो

आज इंतजार का भी हमने मज़ा चखा है

सब्र क्या होता है ये आज पता चला है

11.4.2024 thursday 6:35pm
Suno

देखा है जिंदगी को इतने करीब से
तमाम चेहरे लगने लगे है अजीब से

क्या शिकवा शिकायत करे गैरो से
यहा अपने ही वार करते है नसीब से

दागदार करते है औरत की इज्जत
बड़ी शान से
क्यू भूल जाते है वो भी जन्मे है
एक मां से

रिश्ते निभाने को जो सोचते है अक्सर
तन्हा रह जाते है वो जो ज़ात पात
के नाम से

जरुरी नही हर रिश्ते बने खून से
ए इरफान
निभाए जाते है रिश्ते यहां
अच्छे किरदार से

irfan...✍️
👍3
Suno

तेरी बंदगी से बढ़कर
कुछ भी नही जहां मैं

इश्क मैं भूल गए है फर्क
मेहबूब और खुदा मैं

सारा वक्त लिए बैठे है
मेहबूब को मनाने मैं

लेकिन वक्त कहा है इनके
पास खुदा को मनाने मैं

वक्त बुरा हो खुदा को याद
करते है
कोई कसर नही छोड़ते है
ये लोगो को रुलाने में

कैसे मानेगा खुदा लगे है
खुदा को मनाने में

irfan...✍️
Suno

खैर तुम कैसे हो अब क्या हालात है

दीदार हुए उसके या अधूरी मुलाकात
है

Irfan...✍️

12,4,24 friday 8:30pm
👍1
sᴜɴᴏ

एक शक्श देखो कुछ यू बदल गया

नाराज था मैं मनाने से वो मुकर गया

irfan...✍️
sᴜɴᴏ

सबसे यूं मिला जैसे दिल
मैं कोई दर्द नही

जख्म थे बेहिसाब और
मरहम लगाने वाला कोई नही

irfan...✍️
1👍1
sᴜɴᴏ

उसकी मोहब्बत मैं
दिल परेशान तो होगा

वहा करेगा वो रोशन
महफिल यहां दिल जला होगा

irfan...✍️
Suno

लगा लेना अपनी
आंखो मैं काजल जरा
ख्वाब बनकर दाखिल
होने का इरादा है मेरा

चूम लेना अपने लबों
को मेरे लबों से जरा
सांसों मै खुशबू बनकर
महेकना है काम मेरा

समेट लेना अपनी
बाहों में तुम मुझे जरा
तेरी बाहों मै बिखर जाने
का इरादा हैं मेरा

कैद कर लेना अपनी
जुल्फो मैं मुझे तुम
कैदी बन कर साथ
निभाने का इरादा है मेरा

irfan...✍️
🥰1
sᴜɴᴏ

कोई कसर ना रखी थी मैने
तुम्हे अपना बनाने मैं

एक तुम ही थे जो लगे थे
मुझे आजमाने मैं

मैने तो बचाना था तुम्हे दुनिया
की गंदी निगाहों से

तुमने तो सवालों के खंजर ही
उतार दिए मेरे सीने मैं

कसूर नही था मेरा फिर भी
कसूरवार ठहराया

क्या यही भरोसे का पैमाना
था तेरी मोहब्बत मैं

वो कहती है बहुत मोहब्बत
करती हु तुमसे

तुम्हे तो फुर्सत ही नहीं लौट
आओ आशियाने मैं

इरफान तो करता रहा इंतजार
उसका मोहब्बत की राहों मैं

उसने मोहब्बत ही छोड़ दी थी
गुजरे ज़माने मैं

irfan...✍️
👍1
Suno

मैने तुझे समझना चाहा
तूने समझा ही नहीं मुझे

लो में खामोश हो गया
अब कुछ नही कहना तुझे

Irfan...✍️

18.4.24 thursday 9:00pm
👍2
sᴜɴᴏ

और कितना दूर जाऊ मैं
अपनी यादों से ए इरफान

अब तो अपना अक्स भी मुझे
अनजाना सा लगता है

कोई आवाज दे मुझे अपना तो
वो शख्स भी पराया लगता है

irfan...✍️
Suno

फितरत थी उसकी धोका देना
धोके से हर बार धोके दिए

गलतफहमी मैं थे वो के हम
धोके मैं है जो इतने हमे धोके
दिए

irfan...✍️
sᴜɴᴏ

तेरी इजाजत हो और तू ही तू रहे
मुझ में तेरे एहसास तेरे जज़्बात रहे


बाकी ना मैं रहूं ना मेरी आरजू रहे
मुझमें अब तेरी ही जुस्तजू रहे

जब तक हो धड़कता दिल मेरा
हर धड़कन मैं सिर्फ तेरा नाम रहे

लू जब भी सांसे मैं उन सांसों में
महक जाऊ में सांसों की खुशबू रहे

जब तक जिस्म मैं जान रहे
तू ही मेरा हमनवा हमराज रहे

बस तेरा ही हो जिक्र हमेशा
और जुबान पर तेरा नाम रहे

irfan...✍️
👍2🥰2
sᴜɴᴏ

बहुत कुछ कहना होता
है मुझे तुमसे

लेकिन खुद को समेट लिया
करता हु

एक तू ही रही है मेरी नज़रों में

मैं खुद को अपने ही दायरे मैं
कैद कर लिया करता हु

मायने नही रखते अब ये
महफिल मेरे लिए

मैं तन्हा खुद से ही बात
कर लिया करता हु

irfan...✍️
😱3👍1
sᴜɴᴏ

जान तुम्हारा भी याद आना
कमाल होता है

आंखो मैं जैसे एक सैलाब
होता है

कभी तो वो खुद आकर
दीदार दे

जिस पर मेरा दिल जांनिसार
होता है

irfan...✍️
sᴜɴᴏ

ए जिंदगी हैरत है मुझे
अपनी जिंदगी पर

जिस्म तो मेरा है लेकिन
सांसे उसकी चल रही है

irfan...✍️
👍1
सुनो तो...

तुम्हे चाहे ना हो जरूरत हमारी

मुझे तो है सिर्फ जरूरत तुम्हारी

Irfan...✍️ 23:4:24 tue 4:10pm
sᴜɴᴏ

तेरो महक तेरी चाहत
तेरी यादें लाए है

आज हम फिर से तेरी
महफिल मैं आए है

irfan...✍️ Old 1
👍2
2025/07/12 14:13:02
Back to Top
HTML Embed Code: