Telegram Web
sᴜɴᴏ

मिटाओगे कहा तक मेरी
यादों को मेरी बातो को
जॉना

मैं हर मोड़ पर अपने
लफ्जो की याद छोड़
जाऊंगा जाना

जब भी पढ़ोगी मेरी कोई
नजम तुम

तुम्हारी खुस्क आंखों मै
अश्को का समंदर छोड़
जाऊंगा

जब भी आयेगा तुम्हे मेरा
खयाल तेरे ख्यालों मैं अपना
खयाल छोड़ जाऊंगा

भूलना चाहोगी तुम चेहरा मेरा
तेज कोहरे मैं भी अपना चेहरा
छोड़ जाऊंगा

अगर आजाये तुम्हे नींद सुकून
की तेरे ख्वाबों मैं भी अपना
दीदार दे जाऊंगा

मिटाओगे कहा तक मेरी
यादों को मेरी बातो को
जॉना

मैं तुम्हारे वजूद मैं अपने
वजूद को छोड़ जाऊंगा


जब भी करोगी तुम बात
किसी और से मैं तुम्हारे
अल्फाजों मैं अपने अल्फाज
छोड़ जाऊंगा

irfan...✍️
👍1
Suno

हो गई मुझसे गलतियां मुझे माफ करना
आंसुओं की नही बनना वजह मुझे माफ
करना

में जानता हु दिल दुखाया है मेने तेरा
नही मिलेगा शिकायत का मौका मुझे
माफ करना

तेरी खुशी में खुश रहेंगे अब मेरे सनम
हो गई मुझ से खता मेरे यार मुझे माफ
करना

भूल जाता हु तेरी भी अपनी जिंदगी है
कैद परिंदे को आजाद होने से रोका मुझे
माफ करना

Irfan...✍️
सुनो

में खुली किताब सा वो मुझे पढ़
ना सका

गलतियां तब की उसने जब वो मुझे
समझ ना सका

Irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ

मेरी जान मै ये नही
कहता के मुझसे वफा
कीजिए

आइए मुझ से दिल
लगाइए और तबाह
कीजिए

irfan...✍️
👍1🔥1🤩1
Suno

जब इकरार ए मोहब्बत
आंखो से बयान होता है

तब जुबान बेजुबान और
दिल बेकाबू होता है

irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ

दिल की आरजू है परवाज
कर लू आसमान की तरफ

ये जमीन वालो से मेरा
मिजाज नही मिलता

मिल जाते है राह मैं
कुछ हम राह मगर

इन हमराहो मैं कोई मेरा
हम राह नही मिलता

सबको फिकर है अपनी
मंजिल की
एक मुझे अपनी मंजिल
का रास्ता नही मिलता

irfan...✍️

Good night 🙏
👍1
sᴜɴᴏ

भूल जाने मैं अगर कोई कसर रखते है

छुपके छुपके ही उन पर नजर रखते है

ले जाते है वो तशरीफ किसी महफिल मैं

हम दिल से उनका इस्तकबाल करते है

मुंह फेर भी ले वो तो हमे गम नहीं होता

उनकी एक झलक के लिए हम तरसते है

ज़माना बगावत पर उतर आए तो गम नही

साथ हो उनका तो बगावत से कहा डरते है

irfan...✍️
Suno

अलील है तबियत फिर
भी साथ निभाना जानती है,

वो थाम कर हाथ मेरा
मंजिल तक पहुंचना जानती है,,

Irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ

जमीन महंगी हो गई और
लोग दिल मैं जगह देते
नही है

आशियाना बनाए भी तो
कहा जब अपने ही साथ
देते नही है

irfan...✍️
Suno

अपनी जरूरत पर जो पूछा तबियत ए हाल बीमार का

खुश है वो आज बहुत क रके खून मेरे
ही एतबार का

Irfan...✍️
सुनो

जरूरी नहीं हर जुल्म ओ सितम
सेह कर जिया जाए

कभी उठाए औजार तो कभी कलम
से जवाब दिया जाए

Irfan...✍️
👍2
सुनो तो

जिंदगी जैसे सज़ा बन गई हो
तुम जीने की वजह बन गई हो

छुपाते हो हाल दिल का सब से
और हमारी तो राज़दार बन गई हो

यूं तो तेरा मिलना इत्तेफाक ही था
तू है की खुदा की रज़ा बन गई है

Irfan...✍️

7/6/24 friday 5:55 pm
1
sᴜɴᴏ

तकदीर को कुछ इस
तरह चाहा है मैने
जो नही था तकदीर मैं
उसे भी अपनाया मैने

ख्वाब मोहब्बत के बे
शुमार देखे थे मैने
लेकिन जख्मों को अपना
हमराह बनाया मैने

खुशियां तो थी मेहमान
के मानिंद मेरी जिंदगी मैं
अक्सर गमों से रिश्ता
निभाया है मैने

थी बेवफाई के तराजू मैं
मेरी मोहब्बत हल्की बहुत
फिर भी अपनी मोहब्बत
को रुसवा नही क्या मेने

irfan...✍️
2
sᴜɴᴏ

मोहब्बत के खजाने की नीलामी
से जवाब नही आते

बेवफा पत्थरों के रोने से जिंदगी
मैं सैलाब नही आते

दफन हो कर रह जाती है उनकी
मोहब्बत भी यारो

जिनको ज़माने के सारे हिसाब
किताब नही आते

कहा खिलते है फूल मोहब्बत
के इस ज़माने में

यहां किसी माली को अब फूल
खिलाने नही आते

irfan...✍️
सुनो तो

दिए जख्म जिस्मो पर रह गए
सारे गम हस्ते हस्ते हम सह गए

मुस्कुराहट ही रखी चेहरे पर हमने
और अश्क थे जो आंखो से बह गए

Irfan...✍️

9/6/24 sunday 10:30 Am
👍2
Suno

अश्क भी बह गए है सारे
जख्म खुले रह गए है सारे

लाइलाज इश्क की दवा नही
लोग पुराने कह गए है सारे

Irfan...✍️

9/6/24 sunday 12:30pm
1
Suno to

तेरा सुनो जी लिखना ऐसा
लगता है तू मुझे पुकार रहा है

में फासलों में मगर ए जॉना
तू मुझे करीब बुला रहा है

Irfan...✍️

9/6/24 sunday 1:00 pm
sᴜɴᴏ

तुमसे मैं बेवजह रूठ
कर किधर जाऊंगा

एहसास है तेरी मोहब्बत
का मै फिर लौट आऊंगा

irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ

ना वो मुझसे कुछ कहते है
ना हम उनसे कुछ कहते है

मोहब्बत है हमे बे इंतेहा
एक दूसरे के दिल मैं रहते है

मुस्कुराते है महफिल में हम
अश्क आंखों में छुपाते है

ज़ख्म कितने भी गहरे हो
दर्द सारे हम सेह लेते है

irfan...✍️
👍1
sᴜɴᴏ

जब मोहब्बत मैं हम
गिरफ्तार हुआ करते थे

हम हर शख्स से बेजार
हुआ करते थे

वफा भी हमने सारी उन
पर है लूटा दी

जो खुद बेवफाओं के पैरोकार
हुआ करते थे

हमारी कहानी मैं ही जिक्र
नहीं था मेरा

जिस कहानी के हम अहम
किरदार हुआ करते थे

irfan...✍️
2025/07/10 21:17:18
Back to Top
HTML Embed Code: