Telegram Web
अब जब भी तुम्हारी याद आती हैं,

तुम्हारी तस्वीर को देख लेता हूं..
अरे यार इतना खिल खिला रहे हो

लगता है अभी मुहब्बत तुमसे नहीं मिली,,,
कोरे पन्ने
हर रोज लिखते थे इश्क़ मोहब्बत आज सिर्फ़ पायल लिखा,

आपके दिल को हकीम और अपने दिल को घायल लिखा ||
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,

मां की ये छवि निराली 🌺
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
एक चुप्पी में हज़ार सुख पाए",,
#_🖤🥀
थक गया था मै शोर करते__करते...!¡!☹️🍂
तुझे पाने की दिल में कोई हसरत नहीं है
हम तो सिर्फ़ तेरे एक दीदार के गुनहगार हैं
बरसों हुए न तुम ने किया भूल कर भी याद;
:::
वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए
कुरेदो मुझे तो...चंद निशां मिलेंगे इंसान के...

मैं बहुत हादसों से... बना हुआ इक पत्थर हूँ...
तुम मत किया करो ना, किसी गैर से गुफ्तगू,

इश्क हो तुम मेरे, मेरी जलन लाज़मी है,
जिन्हें मिल जाती है मन चाही मोहब्बत,

उनसे कहना हमारे लिए दुआ करें..
कोई हमारे लिए भी मुहब्बत से फूल चुने
किसी को यार हम भी जाँ से प्यारे हों
आधा घंटा बात वगैरह होती थी मुश्किल से..

बाकी टाइम पिछले मैसेज पढ़ता हूँ...
रंगे हाथों पकड़ लिया मैंने
शाम सूरज चुराने वाली थी....
वो इत्तेफाक से रास्ते मे मिल जाएगे कही

बस इसी शौक न आवारा बना दिया ;;
सफर मे मुश्किलें तो आएंगी ही,

मगर हौंसला कमजोर नही होना चाहिए
🙌
तेरी एक झलक पाने के लिए
दिल का बेसब्र हो जाना
इश्क़ है…❤️
तेरी एक झलक पाने के लिए
दिल का बेसब्र हो जाना
इश्क़ है…❤️
नही जान पाई वो कीमत मेरी,

उसे तो बस मुफ्त के बर्गर पिज़्ज़ा खाने थे😔
नाम लेती हो मेरा , बदतमीज

तुम मुझे आप क्यूं नही कहती
खाली अल्फाज़ों में मुहब्बत नहीं बसा करती ,
एक रुह चाहिए एक रूह को समझने के लिए ।
2025/02/10 22:56:13
Back to Top
HTML Embed Code: