Telegram Web
आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी,

प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी..♥️
हमारी एक कहानी थीं,
मैं चाय का शौकीन और वो गोलगप्पे की दीवानी थीं ❤️
उजड़ी बस्तियों में किसे ढूंढ़ते हो,,, ¡¡

बर्बाद लोग ,,चाय के ठिकानों पर ही मिलते हैं... !!
बरसती बूंदों में जब कभी उलझ जाओगे,

क्या होती हैं चाय की तलब समझ जाओगे।
चाय सी जिन्दगी है,
दिन भर की उबाल है,
अदरक से दोस्त हैं,
उन्ही से तो स्वाद है.🌹
Hemlo fremds

Chaim peemlo

😋🍵
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
आ जाओ जी सारे।।।।। होली की चाय पी लो।।।।
कुल्हड़ में भी चाय पीने का अलग ही मजा है....
इसी बहाने देश की मिट्टी को भी चूम लेते हैं....!!
साल के अंतिम दिन तक भी सवाल करती रही चाय मुझसे,

अगर मै ना होती तो तुम्हारा कौन होता ।
उजड़ी बस्तियों में किसे
ढूंढते हो जनाब,
बर्बाद लोग चाय के ठिकाने
पर मिलते हैं

😍 😍
🍵
मुश्किल वक़्त में हर कोई साथ छोड़ देता हैं,
एक चाय की यारी हैं कि हर मोड़ पर साथ निभाया हैं। 🍵🍵❤️
इश्क़ की जांच के पैमाने नहीं होते ,
जो चाय के दीवाने हो हर एक के दीवाने नहीं होते !!❤️😌
2025/01/03 05:13:05
Back to Top
HTML Embed Code: