हाय करियो ना मुझसे तू झूठे मूठे वादे रह जायेंगे हम तो तेरे बिन आधे आधे तेरे लिए ही बनी हूँ मैं तेरी डेस्टिनी हूँ ले मैंने क्लियर कर दिया हैं अपने ईरादे
ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात यूँ ही भटकती रही, 🥺
कभी उसे मेरा घर ना मिला कभी उसे हम घर ना मिले!!
कभी उसे मेरा घर ना मिला कभी उसे हम घर ना मिले!!
खराब से खराब मौसम भी, सुहाना हो जाता है,
तुमको देखते ही, दिल शायराना हो जाता है।
✍✍✍
तुमको देखते ही, दिल शायराना हो जाता है।
✍✍✍
""या तो अपने ख्वाब पर आग लगा कर दो,
या फिर जो खाक किये हैं वो ख्वाब सजाकर दो,,
तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला,
ये टुकड़े मैं नहीं लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो...""
या फिर जो खाक किये हैं वो ख्वाब सजाकर दो,,
तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला,
ये टुकड़े मैं नहीं लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो...""
दिन गुज़र गया ऐतबार में
रात कट गयी इंतज़ार में
तुमसे क्या कहें, कितने ग़म सहे
हमने बेवफ़ा तेरे प्यार में
किस तरह ये ग़म भूल जाएं हम
वो जुदा हुआ इस बहार में
रात कट गयी इंतज़ार में
तुमसे क्या कहें, कितने ग़म सहे
हमने बेवफ़ा तेरे प्यार में
किस तरह ये ग़म भूल जाएं हम
वो जुदा हुआ इस बहार में
मैं जो कोई सवाल करूं
ज़वाब तुम बन जाओ ना...
मैं जो ना भूलूं कभी
वो मुलाकात तुम बन जाओ ना...
मैं जिसे रोज़ जी भर के देखूं
वो ख़्वाब तुम बन जाओ ना...
मैं जिसमें भीग कर डूब जाऊं
वो बारिश तुम बन जाओ ना...
मैं जिसे गुनगुनाता रहूं
वो गीत तुम बन जाओ ना...
मैं जिसमें गुम हो जाऊं
वो शाम तुम बन जाओ ना...
मुझे जिस पर हो सबसे ज्यादा यकीन
वो प्यार तुम बन जाओ ना...
ख़ुशी से जी लूंगा मैं अपनी जिंदगी
तुम मेरी जिंदगी का हर दिन बन जाओ ना...!!
ज़वाब तुम बन जाओ ना...
मैं जो ना भूलूं कभी
वो मुलाकात तुम बन जाओ ना...
मैं जिसे रोज़ जी भर के देखूं
वो ख़्वाब तुम बन जाओ ना...
मैं जिसमें भीग कर डूब जाऊं
वो बारिश तुम बन जाओ ना...
मैं जिसे गुनगुनाता रहूं
वो गीत तुम बन जाओ ना...
मैं जिसमें गुम हो जाऊं
वो शाम तुम बन जाओ ना...
मुझे जिस पर हो सबसे ज्यादा यकीन
वो प्यार तुम बन जाओ ना...
ख़ुशी से जी लूंगा मैं अपनी जिंदगी
तुम मेरी जिंदगी का हर दिन बन जाओ ना...!!
अजब से वो दिन थे अजब सी वो रातें, 😲
तन्हाई में तन्हाई से तन्हाई की बातें। 🙃🙂🙈🥺
तन्हाई में तन्हाई से तन्हाई की बातें। 🙃🙂🙈🥺
शीशे सा बदन लेकर यूँ
निकला ना करो राहों में, 🙃
पत्थर से छुपे होते हैं
यहाँ लोगों की निगाहों में । 🙏☀️😲😎
निकला ना करो राहों में, 🙃
पत्थर से छुपे होते हैं
यहाँ लोगों की निगाहों में । 🙏☀️😲😎