Telegram Web
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
HAPPY 76TH REPUBLIC DAY 🇮🇳

JAI HIND, VANDE MATARAM ❤️
मसला ये भी है इस जालिम दुनिया का

कोई अगर अच्छा भी है तो क्यों हैं
दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी,

इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.🌹🌹
काबिल तेरे भले ही नहीं हूँ मैं..
पर मोहब्बत तुझसे काबिले तारीफ़ करती हूँ मैं.. 📷
थोडी गुस्से वाली थोडी नादान हो तुम पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम❤️
सुनो जब तुम मेरी फ्रिक करते हो ना तब जिंदगी जिंदगीसी लगती है!💓❤️
🤦‍♂️
दिल की तमन्ना है कि मैं भी,
अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले,
तो पलकों पर बिठा लूँ तुझको
🙋‍♂️🤦‍♂️
_जिंदगी में भागे जा रहे हैं, कामयाबी की तलाश में,_

_सुकून से ही दूर जा रहे हैं, सुकून की तलाश में...!!_
तस्वीर Delete हो सकती है
फ़ोन से नंबर Delete हो सकता है
मगर किसी के साथ बिताए हुए
पल और यादें ज़िंदगी भर Delete नहीं होगी !!💫Ⓜ️🩷
वजह तो पता नहीं "लेकिन अब हर वक्त"

"मन उदास दिल परेशान "और दिमाग खराब रहता है
☝🏾😌🦅😒🫵🏽🥹✋🏿
रात की ख़ामोशी में तेरी यादों की आग लगी है,
लबों पे तेरा नाम है, दिल में तेरा जज़्बा उमड़ा है।
सांसों में बसी है तेरी ख़ुशबू, जैसे चाँदनी में कोई इश्क़ जला हो,
तेरे बिना ये रातें बेज़ार हैं, तुझसे ही तो हर ख़्वाब रोशन होता हो!!❤️
Happy Rose Day`🌹🤣
❤️
मेरी हर बात शुरू वहाँ से, तेरे होने का एहसास जहाँ से...?

BABY YOU ARE
MY TEDDY BEAR
ये रोज डे प्रपोज डे चॉकलेट डे के चोचलों से भरी फ़रवरी नहीं
मुझको तो उसके गालों पर गुलाल लगाने वाला मार्च पसंद है.❤️🥀
एक पुरुष अपनी पसंदीदा स्त्री को निश्चल और निस्वार्थ भाव से प्रेम करता है ...

और उसके ह्रदय में उस स्त्री का स्थान एक देवी के समान होता है .....

और ह्रदय में उस स्त्री के प्रति सदैव सम्मान की भावना होती है....

और जब वो पुरुष अपने पुरे जीवन काल में उसी स्त्री के लिए रोता है....

उसकी जुदाई में रोता है,
उसकी याद में रोता है,
उससे झगड़े करने के बाद रोता है,
उसपर गुस्सा करने के बाद रोता है
ये वही पुरुष होता है......

जिसकी आँखें शमशान से भी बिना रोये लौट आती हैं,
परन्तु पसंदीदा स्त्री के प्रेम में वो मोम की तरह पिघल जाता है......

❣️❣️
पता नहीं गर्लफ्रेंड ने
टेडी वापस क्यों कर दिया
क्या खराबी है इसमें..?👆🏻🙊😆🤣🤣🤣🤣🤣
पतझड़ भी हिस्सा है
जिंदगी के मौसम का

फर्क सिर्फ इतना है......

कुदरत में पत्ते सूखते हैं
हकीकत में रिश्ते .......
  "अगर इंसान अपनी खुद की
गलतियो को अपनी उँगलियों
पर गिनने लगे"...

"तो उसे दूसरे की जिंदगी में
उँगली करने का वक्त नहीं
मिलेगा"🌹🌹
बहुत धोखा मिलता है उन लोगों को



जो दिल के साफ़ होते है





🌹🌹🌹😊
2025/02/17 02:19:55
Back to Top
HTML Embed Code: