Telegram Web
मन का झुकना बहुत जरूरी है,
केवल सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते...🙏💔
यक़ीनन हो रही  होंगी ..
बेचैनियां तुम्हें  भी
   ये और  बात है कि तुम
. नज़र अंदाज़ कर रहे हो.
जो हमारे साथ रह कर, हमारी ही छत का दाना चुग कर
हमें ही चोंच दिखाने लगे,
ऐसे पंछी को अब हमने दाना डालना छोड़ दिया ... 💔💔
सांसारिक मोह तुम्हे मोक्ष के द्वार से कोसो दूर ले जाएगा।❤️
समाज का चित्र बड़ा ही विचित्र है।💓
समझदारी, समझने में है, ना की समझाने में।🖤
तुम मुझे नही छोड़ोगी, ये मुझे पता था,
कहीं का नही छोड़ोगी, ये नही पता था।।


- जौन एलिया
हिंदी पंक्तियां 🌼 pinned «तुम मुझे नही छोड़ोगी, ये मुझे पता था, कहीं का नही छोड़ोगी, ये नही पता था।। - जौन एलिया»
वीरता का प्रमाण किसी को हराने में नही,
खुद हार कर किसी को जीत लेने में है।

Yr_Professor
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Forget Breakup
I just want this type of ending with you 😻❤️😍
क्या गजब का सिलसिला सुनने में आ रहा है,
चांद खुद चांद को देखने छत पे जा रहा है।


Karwa chauth special...
😍🌼🙈
®



'लगाव' क़तरा क़तरा होता है

ये तुमको इनकार करने
तक का मौक़ा नहीं देता...!!🌹
‘भूलोक, अतल, पाताल देख,
गत और अनागत काल देख,

यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख, महाभारत का रण,

मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, इसमें कहाँ तू है।

‘अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,

मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।

सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।
गजब का साल था ये,



किसी के *सपने ले गया...*
तो किसी के *अपने...*

🌼💔
💔🌼

कुछ ही दिन रह गए है, इस साल को पिछला साल बनने में,
कुछ ही दिनों में कुछ यादें पिछले साल की हो जाएगी।

💔🌼
सभी प्रेमिकाएं नहीं करती प्रेम
बाइक या कार वाले लड़कों से
कुछ प्रेमिकओं को पसंद होता हैं
अपने प्रेमी के साथ चलना पैदल अनंत तक

कुछ भी माँग लो की बात पर
सब प्रेमिकाएं नहीं माँगती
अंगूठी , पायल या झुमकी

वे माँग लेती हैं अपने प्रेमियों का हृदय
और साथ ही एक वादा साथ रहने का..

💞🫰
2025/02/16 11:37:37
Back to Top
HTML Embed Code: