लोगों को पसंद नहीं है उसका गुस्सा करना....
मैं सच बताऊँ मुझे वो क़यामत लगती है गुस्से सी शकल में...
मैं सच बताऊँ मुझे वो क़यामत लगती है गुस्से सी शकल में...
यूँ तो मुझे बदनामी अपनी
अच्छी नहीं लगती,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें
तो बुरा भी नहीं लगता !!
अच्छी नहीं लगती,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें
तो बुरा भी नहीं लगता !!
कमज़ोर पड़ गया था मुझसे उसका ताल्लुक.......
क्योंकि उसके सिलसिले कहीं और मजबूत हो गए थे।
क्योंकि उसके सिलसिले कहीं और मजबूत हो गए थे।
तलब अपनी बढ़ाओ पहले फिर हम से प्यार करना,
इश्क जब ना संभले तुमसे तब ही हम से इजहार करना..!
इश्क जब ना संभले तुमसे तब ही हम से इजहार करना..!
❛तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️
सूनसान सी लग रही है आज ये शायरों की महफ़िल
क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा
क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा
स्पर्श वो नहीं जिसने शरीर को पाया हो
स्पर्श वो जिसने आत्मा को गले लगाया हो...!!
स्पर्श वो जिसने आत्मा को गले लगाया हो...!!
ज़रूरी नहीं है कि सब लोग हमें समझ पाएं...
तराजू तो सिर्फ वज़न बता सकता है...
गुणवत्ता नहीं..!!
तराजू तो सिर्फ वज़न बता सकता है...
गुणवत्ता नहीं..!!
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी___!!
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी___!!