Telegram Web
जिसे तुम अपनी ताकत मानते हो,
वही तुम्हारा सबसे बड़ा हथियार बनता है।
गीता में लिखा हैं.. जिसने साथ दिया उसका साथ दो, जिसने तुम्हे त्याग दिया उसको तुम भी त्याग दो..!
अगर कोई तुम्हारे साथ और ईमानदारी की कद्र नहीं करता है तो वहाँ ठहरना गुलामी है, वफ़ादारी नहीं।
जिंदगी दोबारा वापस नहीं मिलती... इसलिए इसे दुःख में, गुस्से में, नफरत में, नाराजगी में या किसी से झगड़ा करने में बर्बाद ना करें..!
जरूरत से ज्यादा बातचीत, जरूरत से ज्यादा लगाव, जरूरत से ज्यादा उम्मीद, जरूरत से ज्यादा भरोसा, इंसान को अंत में जरूरत से ज्यादा दुख देता हैं.!
जिंदगी कभी आसान नहीं होने वाला.....
जिंदगी में हमेशा संघर्ष और चुनौतियां आती हैं, लेकिन वही हमें मजबूत बनाती हैं।
रंगों से ना डरें रंग बदलने वालों से डरें..!
सिर्फ़ इंसान होना काफी नही इंसान के अंदर इंसानियत का होना भी ज़रूरी हैं।
ब्रह्मांड का रचयिता जब तुम्हें बनाने पर आएगा तो तुम्हारा अंत भी प्रारंभ बन जाएगा।
असफलता एक संकेत है कि तुम्हें कुछ नया करने की जरूरत है।
धीरे- धीरे सब हासिल किया जा सकता हैं बस भरोसा लोगों पर नहीं खुद पर होना चाहिए..!
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में ... !
लोग क्या कहेंगे? " पहले दिन हसेंगे, दुसरे दिन मज़ाक उड़ाएंगे, और तीसरे दिन भुल जायेंगे ! इसलिये लोगों की परवाह मत करो ! करो वो जो उचित हो, जो तुम चाहते हो, जिसमें तुम खुश हो ! याद रखना जिंदगी तुम्हारी है, लोगों की नहीं...!
धैर्य की भी अपनी सीमा होती है ...
हम उस समाज के डर से अपने फ़ैसले बदल देते हैं जो समाज गरीबी में पहचानता नहीं और अमीरी में दूर के रिश्ते निकलता हैं..!
सबके दुःख में साथ देने वाला इंसान अक्सर अपने दुःख में अकेला होता हैं..!
लौटेंगे वापस......
समझ लेना की विनाश का समय निकट है...!
2025/05/19 12:48:55
Back to Top
HTML Embed Code: