Telegram Web
"संता: बेटा, आज तुमने कौन सा नेक काम किया?
पप्पू: एक आदमी बस के पीछे दौड़ रहा था। मैंने उसके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दिया, कुत्ते के डर से वह और तेज दौड़ा और बस में चढ़ गया।"
"अध्यापक (पप्पू से): आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?
पप्पू: सर, आज मै इतनी तेज दौड़ कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।
"
"संता बंता तंग सीढ़ियों में एक दूसरे के सामने अड़ गए।
बंता: मैं मूर्ख के लिए रास्ता नहीं छोड़ता।
संता (पीछे हटकर): लेकिन मैं छोड़ देता हूँ!"
🤣😂🥴🤪😜
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।
🤣😂🥴🤪😜
"
बंता: अरे भाई क्या हुआ? इतने मायूस क्यों हो?
संता: क्या बताऊँ मैं तो बरबाद हो गया।
बंता: क्यों क्या हुआ?
संता: मेरे दादे को पुनर्जन्म में विश्वास था, कमबख्त अपनी जायदाद अपने ही नाम कर गये।"
"महिला डॉक्टर: तुम रोज़ सुबह क्लीनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो?
आदमी: जी आप ने ही लिखा है, ""औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक।"""
"जीतो: डॉक्टर साहब, मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है!
डॉक्टर: यह तो बड़ी हैरानी की बात है!
जीतो: जी हां, डॉक्टर साहब! हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे!"
"डॉक्टर: बच्चे को पानी देने से पहले उबाल लेना चाहिए।
जीतो: लेकिन डॉक्टर उबालने से बच्चा मर नहीं जायेगा क्या?"
"संता बंता से: 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता: क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता: नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।"
"बाजार में💃 एक महिला को
दोनों हाथों 👐में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद याद 🤔आया कि वो 🚴 स्कूटी पर अकेले ही आई है।
वो परेशान खड़ी थी कि, तभी उसके एक पड़ोसी 🤓सज्जन ने उसे पहचान👀 लिया और फिर उसी की स्कूटी🏍 में उसे घर 🏡तक छोड़ दिया।

*घर 🏚पहुँचने पर पड़ोसी🤔 को याद आया कि, अपनी बाइक🏍 और बीवी 👵दोनों को तो वो, बाजार में ही छोड़ आया है !!!!😃😃😃😃"
"भगवान ने हमारी दो उंगलियों के बीच में
जगह
क्यों दी है???
क्योंकी,
आपकी जिन्दगी में कोई आये, आपके
हाथों को
पकड़े और प्यार से कहे…
?
?
?
?
?
?
“ले # बीडी पीले”
कछू ना रखौ जिंदगी में
😂😂😜
"महिलाओं की तारीफ में ----------------
हम महिलाओं को जो कुछ देते हैं
उसके बदले में वे हमें उससे ज्यादा लौटाती हैं

यदि आप उन्हें मकान दें,
..........तो वे आपको घर देती हैं ॥
यदि आप उन्हें अनाज दें,
..........तो वे आपको भोजन देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मुस्कराहट दें,
..........तो वे आपको अपना दिल दे देती हैं ॥
हम उन्हें जो कुछ भी दें,
..........बदले में वे हमें कुछ ज्यादा ही लौटाती हैं ॥

इसलिए यदि हम उन्हें कोई छोटी-मोटी तकलीफ दें,


..........तो हमें एक बहुत बड़ी मुसीबत के लिए तैयार
रहना चाहिए.😄😄😄😝
🤣🤣 जिस लड़की को मेरी पोस्ट पसंद नहीं
🤣🤣 वो मुझे कॉल करके डाट सकती हैं 😜😜
"माइकल: बॉस, इस आदमी ने हमारे साथ गद्दारी की है?

अजीत: इस कुत्ते के एक हाथ में टाइटन की घड़ी; और दूसरे हाथ में एच एम टी"" की घड़ी पहनाओ। माइकल: लेकिन बॉस, यह तो गद्दार है। अजीत: हम जानते हैं। इसको बताना है कि अब ये दो घड़ी का मेहमान है।"
"मैडम : गंगा, यमुना, कावेरी, कृष्णा, गोदावरी, भिमा...
ये भारत की नदीयां है।
तो
पाकिस्तान की नदीयों के नाम बताओं ?
:
पप्पू : रुक्साना, फर्झाना, रिझवाना, हसीना...!!!

मैडम ने नदी में कुद कर जान दे दी!!!"
"लडका अपनी गर्लफ्रेन्ड से..😍😍😘
मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा,😃
उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हे दिलमें रखुंगा,😃😄
उसके जीतने पैसे नही पर मजदुरी करके खिलाउंगा
और क्या चाहिए तुम्हे ???""😀😊😃😄
लडकी : बस कर पगले, रुलायेगा क्या ???
चल अपने दोस्त का नंबर दे....!!!😎😜😛😀😝😂😂😂😂"
"विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मारा
क्यों ?
?
?
उसकी रिंग टोन थी

दिल में छुपा के प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले

😡😡😡😜😂😂😂"
🤣🤣
आ जाओ #single लड़के ,
जब देखो #gf चाहिए, #gf चाहिए
😂 लो संभालो अपनी अपनी ,और मना लो #valentine's day 😜🤣🤣😂

तुम सबके लिए #Africa जाना पड़ा मुझे ,😜वहीं से layaa हूँ 😜🙈🙈🤣🤣😁😁😅😂
आपल्या आवडत्या माणसाचं आपल्याला टाळणं स्विकारलं, की आपण आपल्याला स्विकारायला लागतो.
@suvichar_marathi
2025/02/01 17:58:29
Back to Top
HTML Embed Code: