Telegram Web
किस्मत खराब नहीं थी,

भरोसा गलत लोगों पर था..
कभी न कभी ये तो एहसास होगा तुम्हें

कि कोई था जो बेमतलब के चाहता था तुम्हें
फकत दो लफ़्ज़ों में सवर जाए जिंदगी

तुम अगर कह दो कि मुझे ख्याल बस तुम्हारा है
😌❤️
माफ चाहे बार बार किजिए ,

लेकिन विश्वास सिर्फ और सिर्फ एक बार किजिए
👍
मैं, कुछ कहूँ या ना कहूँ मगर
मेरी चुप्पियाँ
करती है तुझ से तेरी ही शिकायतें
मोहब्बत के गली में हम भी आशिक़ बदनाम हैं,

जिसके लिए बदनाम हुए होठों पे फिर भी उसी का नाम है
😒❤️
धीरे धीरे कई राज दफ़न होते जा रहे है इन अल्फाजो में,

और लोग हमें शायर समझ बैठे हैं..!!
मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहाँ जो गम लिखेंगे

ऐ दोस्त कलम इधर लाओ इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे
इतना भी रुठा मत करो आप हमसे

आप हमारी किस्मत में वैसे भी नहीं हो
💔
टेढ़ी बातो का सीधा जवाब,

मै बत्तमिज मेरी आदते खराब.
आ गया झूठी मोहब्बत का सप्ताह

लोग कपड़े उतारेंगे इश्क के नाम पर
🤨
ख्वाब था उसको 🌹 देने का

ख्वाब ही रह गया
#rose_day_special
भुलाकर सारी दुनिया इजहार करते है

हम आपसे बेइंतहा प्यार करते है
#propose_day_special
''Five Star'' Ki Trh Dikhte ho,

''Munch'' Ki Trh Sharmate ho,

''Cadbury'' Ki Trh Jab Muskurate ho,

''Kit Kat'' Ki Kasam,

Bahut Cute Najar Aate Ho

Happy 🍫Chocolate🍫 day
जो निभा न सकूँ, वो वादा नही करता

और बातें औकात से, ज्यादा नहीं करता
#happy_promise_day
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर

तू आकर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर
#Happy_Hug_Day_Guys😊
उस दिन छोड़ दूँगा सिगरेट जिस दिन वो कहेगी

क्या कमी है मेरे इन होंठो में जो तुम सिगरेट पीते हो
#kiss_day_special
ये होली के मजे कुछ खास नहीं

रंगना था जिसे वो ही पास नहीं
#happy_holi
आज न नींद आयी न ख़्वाब आये,

तुम जो ख़्यालों में बेहिसाब आए।
💔
2025/01/26 03:31:30
Back to Top
HTML Embed Code: