Telegram Web
कुछ ग़मों का होना भी जरूरी है ज़िन्दगी में,
ज़िंदा होने का अहसास बना रहता है।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
हूबहू ज़ुल्फ़ सा
महक जायेंगे हम,

तुम यूँ आये नज़र
तो बहक जायेंगे हम.....!!
बड़े दिन बाद, कोई ज़बाब आया
ये शुक्र है, उसे मेरा ख्याल आया

क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे
बहुत दिन बाद तेरा,ख़्वाब आया

हर एक बूंद में है, एक घर रोशन
मेरे हिस्से में चांद का दाग आया

तुम से नफ़रत भी, लाज़वाब थी
तुम पे इश्क़ भी, बेहिसाब आया ..
लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त...
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए। 🥀
कोई चराग़ जलाता नहीं सलीक़े से,
मगर सभी को शिकायत हवा से होती है।
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है.
लम्बी है ग़म की शाम, मगर शाम ही तो है.. 🍂
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो.. हमारा शहर तो बस यूँ ही रस्ते में आया था! 💔
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया..... ❤️
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे
हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे
मगर सच्चे लगते हैं ये धरती ये नदिया ये रैना और
और तुम..... ❤️❤️
“छत पर रखा एक चिराग, आसमान को रोशन कर गया
दिवाली की दस्तक क्या हुई, खुशियों से दामन भर गया…”

Happy Diwali 🪔
2024/12/25 18:31:07
Back to Top
HTML Embed Code: