Telegram Web
हर सुबह आपकी कहानी में एक नया पेज शुरू कर देती है। आज इसे महान बनाएं।📚🌱♥️



🏆You can sleep a little longer and face failure… or you can wake up right away to chase success. The choice is entirely yours.
आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं कल नहीं।🌱☕️
आज का ज्ञान:
किं जातैर्ब्रहुभिः पुत्रैः शोकसंतापकारकैः।
वरमेकः कुलालम्बी यत्र विश्रूयते कूलम्।।

श्लोक का अर्थ:
दुख देने वाले, हृदय को जलाने वाले बहुत से पुत्रों के उत्पन्न होने से क्या लाभ? कुल को सहारा देने वाला एक ही पुत्र श्रेष्ठ होता है, उसके आश्रय में पूरा कुल सुख भोगता है।

श्लोक का भावार्थ:
ऐसे बहुत से पुत्रों से कोई लाभ नहीं, जिनके कार्यों से परिवार को शोक का सामना करना पड़े, हृदय को दुख पहुंचे। ऐसे बहुत से पुत्रों की अपेक्षा परिवार को सहारा देने वाला एक ही पुत्र अधिक उपयोगी होता है, जिसके कारण परिवार को सुख प्राप्त होता है।

Join🔻
सम्पूर्ण चाणक्य नीति
━━━━━❂━━━━━
🌺 आज का सुविचार 🌺

अपनी परेशानियों की
वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी
कम नहीं हो सकती हैं।

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
महानता कभी न गिरने में नहीं
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।

╭─❀⊰╯🇲𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 🇹𝗵𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁𝘀
╨───────────────────━❥
🌺 आज का सुविचार 🌺

यदि कोई आपसे जलता है
जनाब
तो यह भी एक सफलता है

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
एक Topper से पूछा गया
आप कितनी देर पढ़ाई करते हो...
उसने जवाब दिया जब तक मेरे
हर दिन का बनाया गोल पूरा ना हो तब तक,
फिर चाहे उस गोल को पूरा करने में अगली
सुबह
का सूर्य ही क्यों ना निकल जाए....

╭─❀⊰╯🇲𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 🇹𝗵𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁𝘀
╨───────────────────━❥
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Chanakya_Neeti_Kisi_Dukh_Se_Bahar_Kaise_Nikle_Motivational_Video

Share 🔜
@studymotivationguru
🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
════════════════════
🌺 आज का सुविचार 🌺

उस मंजिल को पाने के
लिए ध्यान केंद्रित करो
जिसे आप पाना चाहते
हो न कि वर्तमान
स्थितियों पर जिसमें
आप जी रहे हो।

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
अपनी उन्नति के लिए प्रयत्न करते रहिए । स्वंय को पतन की और मत ले जाइए ,कयोंकि व्यक्ति स्वंय ही अपना शत्रु भी है और मित्र भी ।
👩‍💻🎯🎊

💯If you thing success is difficult then look at the people living with failure
आज का श्लोक :
यस्मिन् देशे न सम्मानो न वृत्तिर्न च बान्धवाः।
न च विद्यागमः कश्चित् तं देशं परिर्जयेत्।।

श्लोक का अर्थ :
जिस देश में आदर-सम्मान नहीं और न ही आजीविका का कोई साधन है, जहां कोई बंधु-बांधव, रिश्तेदार भी नहीं तथा किसी प्रकार की विद्या और गुणों की प्राप्ति की संभावना भी नहीं, ऐसे देश को छोड़ देना चाहिए। ऐसे स्थान पर रहना उचित नहीं।

श्लोक का भावार्थ :
किसी अन्य देश अथवा किसी अन्य स्थान पर जाने का एक प्रयोजन यह होता है कि वहां जाकर कोई नई बात, नई विद्या, रोजगार और नया गुण सीख सकेंगे, परंतु जहां इनमें से किसी भी बात की संभावना न हो, ऐसे देश या स्थान को तुरंत छोड़ देना चाहिए।

Join🔻
सम्पूर्ण चाणक्य नीति
━━━━━❂━━━━━
🌺 आज का सुविचार 🌺

आपको दिशा-निर्देशों की
आवश्यकता नहीं है,
बस अपने आप को टॉप
पर देखो और चलते जाओ!

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏
“ज़िंदगी जीने के दो हीं तरीक़े होते हैं;
एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ
या फिर ज़िम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की।” 
🌱📚
If you stay focused, committed and true to it enough, you will surely make it to become a reality.

You can do it. I BELIEVE IN YOU!
Watch "IAS INTERVIEW VIRAL VIDEO IAS interview questions in English #TEAMUPSCMOTIVATION #Short" on YouTube
https://youtube.com/shorts/DlpsPOgmYtQ
अपनी "आदतों" के अनुसार
चलने में
इतनी "गलतियां" नहीं होती
जितना "दुनिया" का ख्याल
और "लिहाज़"
रखकर चलने में होती है।

सुप्रभात
सफलता कभी भी Height,Body और
Look पर निर्भर नहीं होती यह केवल हमारे
ज्ञान और बुद्धिमता पर निर्भर होती हैं ।
📚
💯Sometimes selfishness can destroy someone's dream and life 💯
थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है।📚
सफल लोग कभी नहीं पूछते क्या ये हो सकता हैं वो मेहनत करते हैं और अपने आप पता लगाते हैं |
🏆
“Learning is never done without errors and defeat.” 
🌱
हजारों मील के सफ़र की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है…🎯
अश्रुओं को अब तपाकर, शस्त्र तुम तैयार करो,,
आंख मिलाकर दुष्टो से, युद्ध का आगाज़ करो,,
पर्वत का जो शीश झुका दे, एक ऐसी हुंकार भरो,,
तुम, अब कैद होना छोड़ो,
पथ आज़ादी तैयार करो....

स्वाभिमान से जीना ग़र है, इस जग का ना ध्यान धरो,,
ज्ञानियों का अभिमान चीर दे, तुम ऐसी उड़ान भरो,,
लाचारी की बेड़ियाँ तोड़ो खुद का भी सम्मान करो,,
चीर हरते दुशासनों के,
रक्त का अब पान करो....

खुद को आगे रखकर अब तुम, नवयुग का निर्माण करो,,
इस धरा की हर देवी को, अब तुम अपने साथ करो,,
पथ में बाधा बने कोई जो, उस छाती पर घाव करो,,
तुम से जग है, तुम शक्ति हो,
सबमें अब ये भाव भरो.....!!
2025/07/14 04:08:00
Back to Top
HTML Embed Code: