देश में राजा, समाज में गुरु, परिवार में पिता, घर में स्त्री और जीवन में दोस्त;
ये कभी साधारण नहीं होते, क्योंकि निर्माण और प्रलय इन्हीं के हाथ में होता है।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
ये कभी साधारण नहीं होते, क्योंकि निर्माण और प्रलय इन्हीं के हाथ में होता है।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
यारियां ही तो.. रह जाती हैं.. मुनाफ़ा बन कर;
अक्सर दोस्ती के सौदों में, नुक़सान नहीं होता है।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
अक्सर दोस्ती के सौदों में, नुक़सान नहीं होता है।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
दोस्तों आखरी दम तक़
दोस्ती निभाई जाएगी
छोटी सी जिंदगी
शिद्दत से गुजारी जाएगी।
बहुत मुश्किल तो नहीं है
सबसे जुदा रहना यहां,
बात जब सच्ची है तो
कल सामने भी आएगी।
दूर का रिश्ता ही हमारा
वक़्त पर काम आएगा,
नजदीक से तो सिर्फ़
कमियां गिनाई जाएगी।
मित्रता दिवस की आप सभी को बधाई। 🙏 🙏
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
दोस्ती निभाई जाएगी
छोटी सी जिंदगी
शिद्दत से गुजारी जाएगी।
बहुत मुश्किल तो नहीं है
सबसे जुदा रहना यहां,
बात जब सच्ची है तो
कल सामने भी आएगी।
दूर का रिश्ता ही हमारा
वक़्त पर काम आएगा,
नजदीक से तो सिर्फ़
कमियां गिनाई जाएगी।
मित्रता दिवस की आप सभी को बधाई। 🙏 🙏
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत मायने रखते हैं,
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते हैं।
🙏🙏🙏
HappyFriendshipDay2021
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते हैं।
🙏🙏🙏
HappyFriendshipDay2021
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
ये आइना मेरा सबसे अच्छा दोस्त है
क्योकि जब मैं रोता हूँ तो ये कभी नही हँसता😔।।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
क्योकि जब मैं रोता हूँ तो ये कभी नही हँसता😔।।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
*अंधेरों को कर दे जो रोशन, वो दीप दोस्ती है,*
*हर आँसू को कर दे मोती, वो सीप दोस्ती है;*
*हर नाकामी को जो हरा दे, वो जीत दोस्ती है,*
*हर जमाने में रहे जो जिंदा, वो प्रीत दोस्ती है।*
🌹 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
*हर आँसू को कर दे मोती, वो सीप दोस्ती है;*
*हर नाकामी को जो हरा दे, वो जीत दोस्ती है,*
*हर जमाने में रहे जो जिंदा, वो प्रीत दोस्ती है।*
🌹 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
यहाँ हर आदमी दुखी है, इसका कारण इतना ही है कि यहाँ कोई अपने होने में राजी नहीं हैं। हर एक आदमी दूसरे जैसा होना चाहता है।
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
आसुओं से कह दिया है,घर न जाना तुम कभी,
आँख के अंदर रहो, बाहर न आना तुम कभी..
🌹Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
आँख के अंदर रहो, बाहर न आना तुम कभी..
🌹Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
आया स्वतंत्रता दिवस महान
हर चहरे पर है मुस्कान
खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ा है सीना तान
रहे न कोई भूखा प्यासा
मन में रहे न कहीं निराशा
खून पसीने से सिचेंगे,
नया जोश है नयी है आशा
पंद्रह अगस्त हमें है प्यारा
आजादी का पर्व ये न्यारा
मुट्ठी में आकाश कर लिया,
यश गाता है ये जग सारा..!
सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी नयारा है
जहा जाती-भाषा से बढ़ कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पवन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है…
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हर चहरे पर है मुस्कान
खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ा है सीना तान
रहे न कोई भूखा प्यासा
मन में रहे न कहीं निराशा
खून पसीने से सिचेंगे,
नया जोश है नयी है आशा
पंद्रह अगस्त हमें है प्यारा
आजादी का पर्व ये न्यारा
मुट्ठी में आकाश कर लिया,
यश गाता है ये जग सारा..!
सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी नयारा है
जहा जाती-भाषा से बढ़ कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पवन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है…
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳