Telegram Web
नादानो से दोस्ती कीजिए संकट के वक्त,

कोई भी समझदार काम नहीं आता।

🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
देश में राजा, समाज में गुरु, परिवार में पिता, घर में स्त्री और जीवन में दोस्त;

ये कभी साधारण नहीं होते, क्योंकि निर्माण और प्रलय इन्हीं के हाथ में होता है।

🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
यारियां ही तो.. रह जाती हैं.. मुनाफ़ा बन कर;

अक्सर दोस्ती के सौदों में, नुक़सान नहीं होता है।

🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
दोस्तों आखरी दम तक़
दोस्ती निभाई जाएगी
छोटी सी जिंदगी
शिद्दत से गुजारी जाएगी।

बहुत मुश्किल तो नहीं है
सबसे जुदा रहना यहां,
बात जब सच्ची है तो
कल सामने भी आएगी।

दूर का रिश्ता ही हमारा
वक़्त पर काम आएगा,
नजदीक से तो सिर्फ़
कमियां गिनाई जाएगी।

मित्रता दिवस की आप सभी को बधाई। 🙏 🙏

🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत मायने रखते हैं,

जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते हैं।

🙏🙏🙏

HappyFriendshipDay2021

🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
ये आइना मेरा सबसे अच्छा दोस्त है

क्योकि जब मैं रोता हूँ तो ये कभी नही हँसता😔।।

🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
*अंधेरों को कर दे जो रोशन, वो दीप दोस्‍ती है,*
*हर आँसू को कर दे मोती, वो सीप दोस्‍ती है;*

*हर नाकामी को जो हरा दे, वो जीत दोस्‍ती है,*
*हर जमाने में रहे जो जिंदा, वो प्रीत दोस्‍ती है।*

🌹 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
यहाँ हर आदमी दुखी है, इसका कारण इतना ही है कि यहाँ कोई अपने होने में राजी नहीं हैं। हर एक आदमी दूसरे जैसा होना चाहता है।

🌹 Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
आसुओं से कह दिया है,घर न जाना तुम कभी,

आँख के अंदर रहो, बाहर न आना तुम कभी..

🌹Join 👉 @vicharhindi1 📝 🌹
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
आया स्वतंत्रता दिवस महान
हर चहरे पर है मुस्कान
खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ा है सीना तान

रहे न कोई भूखा प्यासा
मन में रहे न कहीं निराशा
खून पसीने से सिचेंगे,
नया जोश है नयी है आशा

पंद्रह अगस्त हमें है प्यारा
आजादी का पर्व ये न्यारा
मुट्ठी में आकाश कर लिया,
यश गाता है ये जग सारा..!

सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी नयारा है
जहा जाती-भाषा से बढ़ कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पवन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है…

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2025/02/22 09:16:08
Back to Top
HTML Embed Code: