Telegram Web
*13. Who among the following has been awarded the 'Nobel Prize' in the field of Economics in the year 2024?*
A. Daron Acemoglu
B. Simon Johnson
C. James A. Robinson
D. *All of the above*

*13. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2024 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 'नोबेल पुरस्कार' प्रदान किया गया है?*
A. डेरॉन ऐसमोग्लू
B. साइमन जॉनसन
C. जेम्स ए रॉबिन्सन
D. *उपर्युक्त सभी*

*14. Which national park has recently been declared India's second largest 'Butterfly Diversity Centre'?*
A. Hemis National Park
B. *Kaziranga National Park*
C. Jim Corbett National Park
D. Gangotri National Park

*14. हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान को भारत का दूसरा सबसे बड़ा 'तितली विविधता केंद्र' घोषित किया गया है?*
A. हेमिस राष्ट्रीय उद्यान
B. *काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान*
C. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
D. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान

*15. Recently India has expelled six diplomats including the acting High Commissioner of which country?*
A.Saudi Arabia
B. China
C. *Canada*
D. Maldives

*15. हाल ही में भारत ने किस देश के कार्यवाहक उच्चायुक्त सहित छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है?*
A. सऊदी अरब
B. चीन
C. *कनाडा*
D. मालदीव

*आज का सुविचार*
"हमेशा सकारात्मक रहें। अच्छे दिन और बुरे दिन के बीच एकमात्र अंतर आपका दृष्टिकोण है।”
जब तक Selection नहीं हो जाता , किताबो और पढ़ाई के साथ ही मनाओ करवा चौथ 🔥😂
*पानी, चाँद, और इंतज़ार...*

तीन शब्द जो आज दिन भर भारत के कई घरों में गूंज रहे होंगे। अभी तो और गूंजना चालू होंगे। बन्टी, जब अपने कमरे में बैठा-बैठा रील देख रहा होगा, उसकी अम्मा चिल्लाकर कहेंगी, "जा तो! छत पर जाकर देख, कहीं चाँद तो नहीं आया।" बन्टी के पापा कहीं चुपके-चुपके आलू भुजिया खा रहे होंगे। अम्मा के साथ-साथ उन्हें भी भूखा रहना पढ़ता है। एक दो मूठी खाने के बाद चेहरा साफ करके वापस कमरे से बाहर आजाएंगे।

ये तीनों शब्द, एक चौथे शब्द की तरफ इशारा कर रहे होते हैं - "त्याग"। हिन्दू धर्म में त्याग की महत्ता उतनी है जितनी जीवन में साँस की है। महिलायें आज के दिन जल और अन्न त्यागकर अपने पति के लिए दीर्घ आयु का वरदान मांगती हैं। हम सब के घर पर ये दृश्य आज ये हो रहा होगा। पर शायद ही हमने ये सोचा होगा कि हम भी तो एक करवा चौथ रखे हुए हैं।

*सपनों का करवा चौथ!* कई सालों से एक सपना जिसने हमारा खाना-पानी छुड़वा रखा है। जिसके लिए नींद त्यागने को हम मजबूर हैं। कई बच्चे अपने घर से दूर कहीं सकरे से कमरे में पढ़ रहे होंगे। जब दुनिया त्योहारों के गूंज में खिलखिलाती है, तब वो बच्चे किताबों के पन्ने पलट रहे होते हैं। ये दौड़, ये प्रयत्न, ये मेहनत किसी व्रत से कम नहीं है। पर, ये कुछ दिन और चलता रहेगा। बस कुछ ही दिन और। दिसम्बर आ रहा है। पढ़ाई होती रहनी चाहिए। बाकी, ध्यान रखिएगा अगर कोई आपका खास मित्र आपके लिए व्रत रखा हो तो उसका ठीक समय में व्रत खुलवा देना। मैं भी चलता हूँ। मुझे भी चोरी छिपके आलू भूझीया खानी है।
दो उम्मीदवारों के बीच हुए एक चुनाव में, y% मतदाताओं ने मत नहीं डाला। डाले गए मतों में से 10% मत अवैध घोषित कर दिए गए, जबकि सभी वैध मत दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक के पक्ष में पड़े। जिस उम्मीदवार को कुल वैध मतों में से 59.375% मत मिले, उसे 2484 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया। यदि उस चुनाव में मतदान करने के पात्र लोगों की संख्या 16,000 थी, तो y का मान ज्ञात करें।
22 cm और 10 cm त्रिज्या वाले दो वृत्तों के केंद्रों के बीच की दूरी 37 cm है। यदि इन वृत्तों की सीधी उभयनिष्‍ठ अनुस्पर्श रेखा के स्पर्श बिंदु (points of contact) M और Q हैं, तो रेखाखंड MQ की लंबाई ज्ञात कीजिए।
1. 35 cm
2. 39 cm
3. 29 cm
4. 25 cm
Forwarded from Maths by mk Khan sir
Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सा अविकारीय भोजन है?
Anonymous Quiz
15%
1. दही
22%
2. दूध
19%
3. दाल
44%
4. मांस
Photo from MK khan Sir Maths Faculty
Forwarded from Maths by mk Khan sir
Photo from MK khan Sir Maths Faculty
Photo from MK khan Sir Maths Faculty
Photo from MK khan Sir Maths Faculty
Photo from MK khan Sir Maths Faculty
Photo from MK khan Sir Maths Faculty
*SSC MTS 2024 Answer Key Link generated* ...

MTS Answer Key Link ( *Activate soon* )

_https://ssc.digialm.com/EForms/configuredHtml/32874/89696/login.html_
2024/11/26 13:17:39
Back to Top
HTML Embed Code: