tgoop.com/Be_khyali/4271
Create:
Last Update:
Last Update:
क्या होता है जब पुरुष की पसंदीदा स्त्री उससे कोसों दूर हो जाती है,
मोहब्बत की सारी कहानियां बेईमानी सी लगने लगती है,
वो जो नूर उसे इश्क़ ने दिया था बिलकुल बेरंग हो जाता है
आने जाने वाला हर इंसा सिर्फ भीड़ की तरह समझ आता है, उसे नफ़रत हो जाती है मोहब्बत के झूठे वादों से,
पछतावा होता है कि क्यों उसका रुख सख़्त से नरम हुआ,वो बिल्कुल बेफ़िक्र आवारा जानवर की तरह हो जाता है!
जो शिथिलता की चरम सीमा पर पहुँच जाता है!
भूल जाता है मोह और वास्तविकता को,
आशाओं से वास्ता टूट जाता है और अपना लेता है ख़ामोशी के हर पहलू को,
सच और सही सब एक सा लगने लगता है,
उसे नही परवाह होती कि कौन उसे कैसे देख रहा उसके बारे क्या समझ रहा
वो बस विलुप्त रहना चाहता है जीवन के सबसे खामोश कोने में!
~अभिराइट्स
BY बेख्याली...💝
Share with your friend now:
tgoop.com/Be_khyali/4271