CURRENT_ADDA Telegram 16101
नोट – डॉल्फिन की संख्‍या का पता लगाने के लिए पहला सर्वेक्षण हुआ।

– रिपोर्ट का नाम : पॉपुलेशन स्‍टेटस ऑफ रिवर डॉल्‍फिल्‍न इन इंडिया 2024
– रिपोर्ट किसने जारी की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
– डॉल्फिन की संख्‍या का पता लगाने के लिए कब से कब तक सर्वेक्षण हुए : 2021 से 2023 तक
– किन नदी घाटियों व सहायक नदियों में सर्वेक्षण : गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी घाटियों के 8,406 किलोमीटर लंबे हिस्से (उनकी सहायक नदियों समेत) और ब्यास नदी के 101 किलोमीटर

किन नदियों का सर्वेक्षण किया गया?
– सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गंगा और उसकी सहायक नदियों के 7,109 किलोमीटर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया।
– ब्रह्मपुत्र के कुल 1,297 किलोमीटर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें उसकी सहायक नदियाँ सुबनसिरी, कुलसी, बेकी, कोपिली और बराक शामिल हैं।
– ब्यास नदी (पंजाब) के 101 किलोमीटर क्षेत्र का भी सर्वेक्षण किया गया।
नोट: 28 नदियों का सर्वेक्षण नाव से किया गया और 30 का सड़क मार्ग से मानचित्रण किया गया।

डॉल्फिन क्‍या है?
– डॉल्फिन एक समुद्री स्तनपायी जीव है जो पानी में रहती है।
– यह मछली नहीं, बल्कि एक जलीय स्तनपायी है, जो हवा में सांस लेता है।
– डॉल्फिन की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं: डॉल्फिन का शरीर मजबूत और नुकीला होता है, जिससे वह तेजी से पानी में तैर सकती है। इसके पास एक लंबी, पतली नाक (जिसे “बिल” या “स्पाउट” कहते हैं), एक फिन (पंख) और एक पूँछ होती है जो उसे तैरने में मदद करती है।



tgoop.com/Current_Adda/16101
Create:
Last Update:

नोट – डॉल्फिन की संख्‍या का पता लगाने के लिए पहला सर्वेक्षण हुआ।

– रिपोर्ट का नाम : पॉपुलेशन स्‍टेटस ऑफ रिवर डॉल्‍फिल्‍न इन इंडिया 2024
– रिपोर्ट किसने जारी की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
– डॉल्फिन की संख्‍या का पता लगाने के लिए कब से कब तक सर्वेक्षण हुए : 2021 से 2023 तक
– किन नदी घाटियों व सहायक नदियों में सर्वेक्षण : गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी घाटियों के 8,406 किलोमीटर लंबे हिस्से (उनकी सहायक नदियों समेत) और ब्यास नदी के 101 किलोमीटर

किन नदियों का सर्वेक्षण किया गया?
– सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गंगा और उसकी सहायक नदियों के 7,109 किलोमीटर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया।
– ब्रह्मपुत्र के कुल 1,297 किलोमीटर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें उसकी सहायक नदियाँ सुबनसिरी, कुलसी, बेकी, कोपिली और बराक शामिल हैं।
– ब्यास नदी (पंजाब) के 101 किलोमीटर क्षेत्र का भी सर्वेक्षण किया गया।
नोट: 28 नदियों का सर्वेक्षण नाव से किया गया और 30 का सड़क मार्ग से मानचित्रण किया गया।

डॉल्फिन क्‍या है?
– डॉल्फिन एक समुद्री स्तनपायी जीव है जो पानी में रहती है।
– यह मछली नहीं, बल्कि एक जलीय स्तनपायी है, जो हवा में सांस लेता है।
– डॉल्फिन की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं: डॉल्फिन का शरीर मजबूत और नुकीला होता है, जिससे वह तेजी से पानी में तैर सकती है। इसके पास एक लंबी, पतली नाक (जिसे “बिल” या “स्पाउट” कहते हैं), एक फिन (पंख) और एक पूँछ होती है जो उसे तैरने में मदद करती है।

BY Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank


Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Adda/16101

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

1What is Telegram Channels? Telegram message that reads: "Bear Market Screaming Therapy Group. You are only allowed to send screaming voice notes. Everything else = BAN. Text pics, videos, stickers, gif = BAN. Anything other than screaming = BAN. You think you are smart = BAN. Read now According to media reports, the privacy watchdog was considering “blacklisting” some online platforms that have repeatedly posted doxxing information, with sources saying most messages were shared on Telegram. The SUCK Channel on Telegram, with a message saying some content has been removed by the police. Photo: Telegram screenshot.
from us


Telegram Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
FROM American