CURRENT_ADDA Telegram 16105
– दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2025) को महिला समृद्धि योजना लॉन्च की।
– योजना को लागू करने के लिए 5,100 करोड़ रुपए का बजट है।
– BPL गरीबी परिवार की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे।
– अनुमान है कि करीब 20 लाख महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा।
– मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने बताया योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें हैं जिसे तय करने के लिए कमेटी बनाई गई है।
– महिला समृद्धि योजना का लाभार्थी होने के लिए आय 3 लाख से ज्‍यादा न हो।
– दिल्‍ली की महिला होना जरूरी है।
– परिवार टैक्‍स न भरता हो, साथ ही महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष हो।
– सरकारी पद पर न हो।
– सरकारी लाभ न लेती हो।
– ई रजिस्ट्रेशन होना जरूरी हो।



tgoop.com/Current_Adda/16105
Create:
Last Update:

– दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2025) को महिला समृद्धि योजना लॉन्च की।
– योजना को लागू करने के लिए 5,100 करोड़ रुपए का बजट है।
– BPL गरीबी परिवार की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे।
– अनुमान है कि करीब 20 लाख महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा।
– मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने बताया योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें हैं जिसे तय करने के लिए कमेटी बनाई गई है।
– महिला समृद्धि योजना का लाभार्थी होने के लिए आय 3 लाख से ज्‍यादा न हो।
– दिल्‍ली की महिला होना जरूरी है।
– परिवार टैक्‍स न भरता हो, साथ ही महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष हो।
– सरकारी पद पर न हो।
– सरकारी लाभ न लेती हो।
– ई रजिस्ट्रेशन होना जरूरी हो।

BY Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank


Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Adda/16105

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

While some crypto traders move toward screaming as a coping mechanism, many mental health experts have argued that “scream therapy” is pseudoscience. Scientific research or no, it obviously feels good. Telegram channels enable users to broadcast messages to multiple users simultaneously. Like on social media, users need to subscribe to your channel to get access to your content published by one or more administrators. When choosing the right name for your Telegram channel, use the language of your target audience. The name must sum up the essence of your channel in 1-3 words. If you’re planning to expand your Telegram audience, it makes sense to incorporate keywords into your name. A Hong Kong protester with a petrol bomb. File photo: Dylan Hollingsworth/HKFP. While the character limit is 255, try to fit into 200 characters. This way, users will be able to take in your text fast and efficiently. Reveal the essence of your channel and provide contact information. For example, you can add a bot name, link to your pricing plans, etc.
from us


Telegram Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
FROM American