DAILYCURRENTUPDATE Telegram 14880
🇮🇳❄️डेली का डोज 18 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

a. तंजानिया✔️
b. केन्या
c. इथियोपिया
d. सोमालिया

2.हाल ही में किसे ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया?

a. प्रकाश जावड़ेकर
b. डॉ. हर्षवर्धन✔️
c. रविशंकर प्रसाद
d. सत्येंद्र कुमार जैन

3.निम्न में से किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है?

a. रूस
b. चीन
c. भारत
d. सिंगापुर✔️

4.हाल ही में किस राज्य के नर्मदा ज़िले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’ (वर्ष 2018 में उद्घाटन से अब तक) को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है?

a. गुजरात✔️
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. झारखंड

5.हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर में किस नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल अपने निर्माण के अंतिम चरण में है?

a. किशनगंगा नदी
b. चिनाब नदी✔️
c. तवी नदी
d. डोडा नदी

6.पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या ने अपने किस पड़ोसी देश के साथ समुद्री सीमा विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया है?

a. सोमालिया✔️
b. तंजानिया
c. केन्या
d. इथियोपिया

7.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

a. पंजाब नेशनल बैंक
b. देना बैंक
c. एसबीआई✔️
d. बैंक ऑफ बड़ौदा

8.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 मार्च 2021 को भारत और किस देश के बीच खेल और युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर अपनी स्वीकृति दे दी है?

a. नेपाल
b. मालदीव✔️
c. चीन
d. रूस

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. तंजानिया
तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का हाल ही में निधन हो गया है. वे 61 साल के थे. जॉन मगुफुली 2015 में राष्ट्रपति के रूप में पहली बार नियुक्त हुए थे. उन्हें इसके बाद साल 2020 में दोबारा प्रेसिडेंट चुना गया. मैगुफुली को साल 1995 में संसद का सदस्य चुना गया था. जॉन मैगुफुली साल 2010 में तंजानिया के मंत्री और दूसरी बार परिवहन मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की थी.

2.b. डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया है. स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धन जुलाई 2021 को अपना पद संभालेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो विश्वभर के विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर टीबी के विरुद्ध संघर्ष का अभियान चलती है.

3.d. सिंगापुर
सिंगापुर ने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है. सिंगापुर एशिया में सबसे बड़ी प्रति व्यक्ति कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जकों में से एक है. यह अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म का निर्माण कर रहा है. सिंगापुर सरकार 2025 तक सौर ऊर्जा के उपयोग को चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

4.a. गुजरात
हाल ही में गुजरात के नर्मदा ज़िले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’ (वर्ष 2018 में उद्घाटन से अब तक) को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में किया गया है. स्वतंत्र भारत में 560 रियासतों को एकजुट करने का श्रेय सरदार पटेल को दिया जाता है, इसलिये इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’रखा गया है.

5.b. चिनाब नदी
हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल अपने निर्माण के अंतिम चरण में है. जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में बनया जा रहा यह रेलवे पुल नदी तल से 359 मीटर ऊँचा होगा और पेरिस के सुप्रसिद्ध आइफिल टावर से भी 30 मीटर ऊँचा होगा. 

6.a. सोमालिया
पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या ने अपने पड़ोसी देश सोमालिया के साथ समुद्री सीमा विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया है. सोमालिया और केन्या के बीच हिंद महासागर में समुद्री सीमा के परिसीमन को लेकर विवाद है. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना वर्ष 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा की गई और इसने अप्रैल 1946 में काम करना शुरू किया.

7.c. एसबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के सबसे बड़े बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' यानी कि एसबीआई पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है. यह जुर्माना बैंक नियमन कानून के उल्लंघन करने के चलते लगाया है. आरबीआई का कहना है कि एसबीआई ने बैंक कर्मचारियों को भुगतान करते समय जारी निर्देशों का पालन नहीं किया है, जिसके चलते उस पर जुर्माना लगा है.



tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14880
Create:
Last Update:

🇮🇳❄️डेली का डोज 18 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

a. तंजानिया✔️
b. केन्या
c. इथियोपिया
d. सोमालिया

2.हाल ही में किसे ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया?

a. प्रकाश जावड़ेकर
b. डॉ. हर्षवर्धन✔️
c. रविशंकर प्रसाद
d. सत्येंद्र कुमार जैन

3.निम्न में से किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है?

a. रूस
b. चीन
c. भारत
d. सिंगापुर✔️

4.हाल ही में किस राज्य के नर्मदा ज़िले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’ (वर्ष 2018 में उद्घाटन से अब तक) को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है?

a. गुजरात✔️
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. झारखंड

5.हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर में किस नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल अपने निर्माण के अंतिम चरण में है?

a. किशनगंगा नदी
b. चिनाब नदी✔️
c. तवी नदी
d. डोडा नदी

6.पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या ने अपने किस पड़ोसी देश के साथ समुद्री सीमा विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया है?

a. सोमालिया✔️
b. तंजानिया
c. केन्या
d. इथियोपिया

7.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

a. पंजाब नेशनल बैंक
b. देना बैंक
c. एसबीआई✔️
d. बैंक ऑफ बड़ौदा

8.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 मार्च 2021 को भारत और किस देश के बीच खेल और युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर अपनी स्वीकृति दे दी है?

a. नेपाल
b. मालदीव✔️
c. चीन
d. रूस

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. तंजानिया
तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का हाल ही में निधन हो गया है. वे 61 साल के थे. जॉन मगुफुली 2015 में राष्ट्रपति के रूप में पहली बार नियुक्त हुए थे. उन्हें इसके बाद साल 2020 में दोबारा प्रेसिडेंट चुना गया. मैगुफुली को साल 1995 में संसद का सदस्य चुना गया था. जॉन मैगुफुली साल 2010 में तंजानिया के मंत्री और दूसरी बार परिवहन मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की थी.

2.b. डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया है. स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धन जुलाई 2021 को अपना पद संभालेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो विश्वभर के विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर टीबी के विरुद्ध संघर्ष का अभियान चलती है.

3.d. सिंगापुर
सिंगापुर ने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है. सिंगापुर एशिया में सबसे बड़ी प्रति व्यक्ति कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जकों में से एक है. यह अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म का निर्माण कर रहा है. सिंगापुर सरकार 2025 तक सौर ऊर्जा के उपयोग को चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

4.a. गुजरात
हाल ही में गुजरात के नर्मदा ज़िले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’ (वर्ष 2018 में उद्घाटन से अब तक) को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में किया गया है. स्वतंत्र भारत में 560 रियासतों को एकजुट करने का श्रेय सरदार पटेल को दिया जाता है, इसलिये इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’रखा गया है.

5.b. चिनाब नदी
हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल अपने निर्माण के अंतिम चरण में है. जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में बनया जा रहा यह रेलवे पुल नदी तल से 359 मीटर ऊँचा होगा और पेरिस के सुप्रसिद्ध आइफिल टावर से भी 30 मीटर ऊँचा होगा. 

6.a. सोमालिया
पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या ने अपने पड़ोसी देश सोमालिया के साथ समुद्री सीमा विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया है. सोमालिया और केन्या के बीच हिंद महासागर में समुद्री सीमा के परिसीमन को लेकर विवाद है. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना वर्ष 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा की गई और इसने अप्रैल 1946 में काम करना शुरू किया.

7.c. एसबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के सबसे बड़े बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' यानी कि एसबीआई पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है. यह जुर्माना बैंक नियमन कानून के उल्लंघन करने के चलते लगाया है. आरबीआई का कहना है कि एसबीआई ने बैंक कर्मचारियों को भुगतान करते समय जारी निर्देशों का पालन नहीं किया है, जिसके चलते उस पर जुर्माना लगा है.

BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA


Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14880

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

The administrator of a telegram group, "Suck Channel," was sentenced to six years and six months in prison for seven counts of incitement yesterday. With Bitcoin down 30% in the past week, some crypto traders have taken to Telegram to “voice” their feelings. Telegram Android app: Open the chats list, click the menu icon and select “New Channel.” Telegram channels enable users to broadcast messages to multiple users simultaneously. Like on social media, users need to subscribe to your channel to get access to your content published by one or more administrators. The initiatives announced by Perekopsky include monitoring the content in groups. According to the executive, posts identified as lacking context or as containing false information will be flagged as a potential source of disinformation. The content is then forwarded to Telegram's fact-checking channels for analysis and subsequent publication of verified information.
from us


Telegram Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
FROM American