DAILYCURRENTUPDATE Telegram 14983
🇮🇳❄️डेली का डोज 30 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.Filmfare Awards 2021 में किसे बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिया गया है?
a.    इरफान खान✔️
b.    अजय देवगन
c.    आयुष्मान खुराना
d.    अर्जुन कपूर

2.आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने निम्न में से किस पूर्व विकेटकीपर को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है?
a.    पार्थिव पटेल
b.    अजय रात्रा✔️
c.    दीप दासगुप्ता
d.    विजय दहिया

3.फिल्मफेयर अवार्ड्स-2021 में किसे बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है?
a.    करिश्मा कपूर
b.    माधुरी दीक्षित
c.    आलिया भट्ट
d.    तापसी पन्नू✔️

4.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में किस एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
a.    जल शक्ति मिसाइल
b.    युवा शक्ति मिसाइल
c.    मिशन शक्ति मिसाइल✔️
d.    गगन शक्ति मिसाइल

5.निम्न में से किस मशहूर फिल्ममेकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    अनिल धारकर✔️
b.    अनीष शाह
c.    राहुल त्यागी
d.    मोहन सेठ

6.हाल ही में आरबीआई के किस पूर्व डिप्टी गवर्नर का दिल का दौरा पड़ने से 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
a.    एम के जैन
b.    माइकल देवव्रत पात्रा
c.    केसी चक्रबर्ती✔️
d.    बी पी कानूनगो

7.जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत कितने राज्यों के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मंज़ूर किये?
a.    आठ
b.    दस
c.    चार
d.    सात✔️

8.भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधों को किस तारीख तक बढ़ा दिया है?
a.    30 जून 2021✔️
b.    30 अगस्त 2021
c.    30 मई 2021
d.    30 जुलाई 2021

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. इरफान खान
66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 मार्च 2021 को मुंबई में किया गया. इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया. सेरेमनी में दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के खिताब से नवाजा गया. साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे थे.

2.b. अजय रात्रा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटलस ने घोषणा की कि उसने लुभावनी लीग के 14वें सत्र से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है. दिल्ली कैपिटल्स पिछले चरण के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी. आईपीएल का आगामी चरण नौ अप्रैल से शुरू होगा. उन्होंने हाल में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्राफी में असम टीम को कोचिंग दी थी.

3.d. तापसी पन्नू
66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 मार्च 2021 को मुंबई में किया गया. इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया. तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. थप्पड़ ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट कहानी और एडिटिंग का अवॉर्ड भी जीता. इसके अलावा फिल्म गुलाबो सिताबो और तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने भी अवॉर्ड अपने नाम किए.

4.c. मिशन शक्ति मिसाइल
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में मिशन शक्ति मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.  तब से अब तक भारत अंतरिक्ष में अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने पर लगातार काम करता रहा है. इसी का परिणाम है कि डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने सेंसर और सैटेलाइट विकसित किए हैं जो युद्ध की स्थिति में जमीन पर मौजूद रक्षा बलों की मदद कर सकते हैं.

5.a. अनिल धारकर
जाने-माने पत्रकार और लेखक अनिल धारकर का हाल ही में निधन हो गया. वह कथित तौर पर दिल की बीमारी से पीड़ित थे. अनिल धारकर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के संस्थापक और निदेशक थे, जो हर साल नवंबर में आयोजित किया जाता है. वह लिटरेचर लाइव के संस्थापक और निदेशक भी थे. अनिल ने दक्षिण बंबई में आकाशवाणी ऑडिटोरियम को एक आर्ट फिल्म थियेटर के रूप में भी खोला था.

6.c. केसी चक्रबर्ती
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर केसी चक्रबर्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में काम करने के बाद चक्रबर्ती को 2009 में आरबीआई में डिप्टी गवर्नर बनाया गया था. उन्होंने 2014 में कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले इस्तीफा दे दिया था. बैंकिंग से पहले चक्रबर्ती बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाते थे.



tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14983
Create:
Last Update:

🇮🇳❄️डेली का डोज 30 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.Filmfare Awards 2021 में किसे बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिया गया है?
a.    इरफान खान✔️
b.    अजय देवगन
c.    आयुष्मान खुराना
d.    अर्जुन कपूर

2.आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने निम्न में से किस पूर्व विकेटकीपर को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है?
a.    पार्थिव पटेल
b.    अजय रात्रा✔️
c.    दीप दासगुप्ता
d.    विजय दहिया

3.फिल्मफेयर अवार्ड्स-2021 में किसे बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है?
a.    करिश्मा कपूर
b.    माधुरी दीक्षित
c.    आलिया भट्ट
d.    तापसी पन्नू✔️

4.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में किस एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
a.    जल शक्ति मिसाइल
b.    युवा शक्ति मिसाइल
c.    मिशन शक्ति मिसाइल✔️
d.    गगन शक्ति मिसाइल

5.निम्न में से किस मशहूर फिल्ममेकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    अनिल धारकर✔️
b.    अनीष शाह
c.    राहुल त्यागी
d.    मोहन सेठ

6.हाल ही में आरबीआई के किस पूर्व डिप्टी गवर्नर का दिल का दौरा पड़ने से 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
a.    एम के जैन
b.    माइकल देवव्रत पात्रा
c.    केसी चक्रबर्ती✔️
d.    बी पी कानूनगो

7.जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत कितने राज्यों के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मंज़ूर किये?
a.    आठ
b.    दस
c.    चार
d.    सात✔️

8.भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधों को किस तारीख तक बढ़ा दिया है?
a.    30 जून 2021✔️
b.    30 अगस्त 2021
c.    30 मई 2021
d.    30 जुलाई 2021

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. इरफान खान
66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 मार्च 2021 को मुंबई में किया गया. इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया. सेरेमनी में दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के खिताब से नवाजा गया. साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे थे.

2.b. अजय रात्रा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटलस ने घोषणा की कि उसने लुभावनी लीग के 14वें सत्र से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है. दिल्ली कैपिटल्स पिछले चरण के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी. आईपीएल का आगामी चरण नौ अप्रैल से शुरू होगा. उन्होंने हाल में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्राफी में असम टीम को कोचिंग दी थी.

3.d. तापसी पन्नू
66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 मार्च 2021 को मुंबई में किया गया. इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया. तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. थप्पड़ ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट कहानी और एडिटिंग का अवॉर्ड भी जीता. इसके अलावा फिल्म गुलाबो सिताबो और तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने भी अवॉर्ड अपने नाम किए.

4.c. मिशन शक्ति मिसाइल
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में मिशन शक्ति मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.  तब से अब तक भारत अंतरिक्ष में अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने पर लगातार काम करता रहा है. इसी का परिणाम है कि डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने सेंसर और सैटेलाइट विकसित किए हैं जो युद्ध की स्थिति में जमीन पर मौजूद रक्षा बलों की मदद कर सकते हैं.

5.a. अनिल धारकर
जाने-माने पत्रकार और लेखक अनिल धारकर का हाल ही में निधन हो गया. वह कथित तौर पर दिल की बीमारी से पीड़ित थे. अनिल धारकर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के संस्थापक और निदेशक थे, जो हर साल नवंबर में आयोजित किया जाता है. वह लिटरेचर लाइव के संस्थापक और निदेशक भी थे. अनिल ने दक्षिण बंबई में आकाशवाणी ऑडिटोरियम को एक आर्ट फिल्म थियेटर के रूप में भी खोला था.

6.c. केसी चक्रबर्ती
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर केसी चक्रबर्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में काम करने के बाद चक्रबर्ती को 2009 में आरबीआई में डिप्टी गवर्नर बनाया गया था. उन्होंने 2014 में कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले इस्तीफा दे दिया था. बैंकिंग से पहले चक्रबर्ती बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाते थे.

BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA


Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14983

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Telegram message that reads: "Bear Market Screaming Therapy Group. You are only allowed to send screaming voice notes. Everything else = BAN. Text pics, videos, stickers, gif = BAN. Anything other than screaming = BAN. You think you are smart = BAN. During the meeting with TSE Minister Edson Fachin, Perekopsky also mentioned the TSE channel on the platform as one of the firm's key success stories. Launched as part of the company's commitments to tackle the spread of fake news in Brazil, the verified channel has attracted more than 184,000 members in less than a month. As five out of seven counts were serious, Hui sentenced Ng to six years and six months in jail. The administrator of a telegram group, "Suck Channel," was sentenced to six years and six months in prison for seven counts of incitement yesterday. How to create a business channel on Telegram? (Tutorial)
from us


Telegram Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
FROM American