7.b. रूस रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ जानवरों के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन दर्ज कराई है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि नियामक रोसेलखोजनादजोर ने बताया कि टीकाकरण के बाद इम्यूनिटी छह महीने तक रहती है, लेकिन वैक्सीन निर्माता उसका विश्लेषण जारी रखे हुए हैं. कृषि नियामक के उप प्रमुख ने बताया कि जानवरों के लिए वैक्सीन का विकास रोसेलखोजनादजोर की एक यूनिट ने किया है और उसका नाम Carnivac-Cov रखा गया है.
8.d. 30 सितंबर भारतीय रिजर्व बैंक ने बिल पेमेंट और सब्सक्रिप्शन रिन्यूअल से जुड़े अपने दिशा-निर्देशों को लागू करने की समयसीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है. इससे बड़ी संख्या में बैंकों को ग्राहकों को राहत मिलेगी. इससे पहले इन दिशा-निर्देशों को एक अप्रैल से लागू होना था. रिजर्व बैंक ने स्टेकहोल्डर्स के लिए नए फ्रेमवर्क पर माइग्रेट करने की समयसीमा को छह माह के लिए बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया है.
7.b. रूस रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ जानवरों के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन दर्ज कराई है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि नियामक रोसेलखोजनादजोर ने बताया कि टीकाकरण के बाद इम्यूनिटी छह महीने तक रहती है, लेकिन वैक्सीन निर्माता उसका विश्लेषण जारी रखे हुए हैं. कृषि नियामक के उप प्रमुख ने बताया कि जानवरों के लिए वैक्सीन का विकास रोसेलखोजनादजोर की एक यूनिट ने किया है और उसका नाम Carnivac-Cov रखा गया है.
8.d. 30 सितंबर भारतीय रिजर्व बैंक ने बिल पेमेंट और सब्सक्रिप्शन रिन्यूअल से जुड़े अपने दिशा-निर्देशों को लागू करने की समयसीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है. इससे बड़ी संख्या में बैंकों को ग्राहकों को राहत मिलेगी. इससे पहले इन दिशा-निर्देशों को एक अप्रैल से लागू होना था. रिजर्व बैंक ने स्टेकहोल्डर्स के लिए नए फ्रेमवर्क पर माइग्रेट करने की समयसीमा को छह माह के लिए बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया है.
Hashtags are a fast way to find the correct information on social media. To put your content out there, be sure to add hashtags to each post. We have two intelligent tips to give you: Among the requests, the Brazilian electoral Court wanted to know if they could obtain data on the origins of malicious content posted on the platform. According to the TSE, this would enable the authorities to track false content and identify the user responsible for publishing it in the first place. Don’t publish new content at nighttime. Since not all users disable notifications for the night, you risk inadvertently disturbing them. Matt Hussey, editorial director at NEAR Protocol also responded to this news with “#meIRL”. Just as you search “Bear Market Screaming” in Telegram, you will see a Pepe frog yelling as the group’s featured image. The Channel name and bio must be no more than 255 characters long
from us