DAILYCURRENTUPDATE Telegram 15017
🇮🇳❄️सुशील चंद्रा बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, जानें विस्तार से
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

सुशील चंद्रा ने 13 अप्रैल 2021 को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले सुनील अरोड़ा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे. सुशील चंद्रा का कार्यकाल अगले साल मई तक जारी रहेगा.

सुशील चंद्रा के नेतृत्व में आने वाले समय में देश में गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जाहिर है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश सहित इन सभी राज्यों में चुनाव बेहतर ढंग संपंन करना उनके सामने चुनौती रहेगी.

कई राज्यों में चुनाव की जिम्मेदारी👇🇮🇳
भारत निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त के अतिरिक्त दो चुनाव आयुक्त होते हैं. सुशील चंद्रा को लोकसभा चुनाव से पूर्व फरवरी, 2014 में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति मिली थी.

मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त👇🇮🇳
आमतौर पर निर्वाचन आयोग में सबसे वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए जाने की परंपरा हैं. सुशील चंद्रा की नियुक्ति भी इसी परंपरा के अनुरूप की गई है. निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व सुशील चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं.

सुशील चंद्रा के बारे में👇🇮🇳
सुशील चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं. वे महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में कई उच्च पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने आईआरएस अधिकारी के तौर पर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में अपनी सेवाएं दी है.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन और इन्वेस्टिगशन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किया है. मुंबई में निदेशक और गुजरात में महानिदेशक (जांच) रहते हुए उन्होंने समृद्ध अनुभव हासिल किया है. सुशील चंद्रा ने अपनी पढ़ाई रुड़की विश्वविद्यालय से की है. देहरादून के डीएवी कॉलेज से उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की है.



tgoop.com/DailyCurrentUpdate/15017
Create:
Last Update:

🇮🇳❄️सुशील चंद्रा बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, जानें विस्तार से
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

सुशील चंद्रा ने 13 अप्रैल 2021 को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले सुनील अरोड़ा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे. सुशील चंद्रा का कार्यकाल अगले साल मई तक जारी रहेगा.

सुशील चंद्रा के नेतृत्व में आने वाले समय में देश में गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जाहिर है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश सहित इन सभी राज्यों में चुनाव बेहतर ढंग संपंन करना उनके सामने चुनौती रहेगी.

कई राज्यों में चुनाव की जिम्मेदारी👇🇮🇳
भारत निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त के अतिरिक्त दो चुनाव आयुक्त होते हैं. सुशील चंद्रा को लोकसभा चुनाव से पूर्व फरवरी, 2014 में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति मिली थी.

मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त👇🇮🇳
आमतौर पर निर्वाचन आयोग में सबसे वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए जाने की परंपरा हैं. सुशील चंद्रा की नियुक्ति भी इसी परंपरा के अनुरूप की गई है. निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व सुशील चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं.

सुशील चंद्रा के बारे में👇🇮🇳
सुशील चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं. वे महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में कई उच्च पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने आईआरएस अधिकारी के तौर पर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में अपनी सेवाएं दी है.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन और इन्वेस्टिगशन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किया है. मुंबई में निदेशक और गुजरात में महानिदेशक (जांच) रहते हुए उन्होंने समृद्ध अनुभव हासिल किया है. सुशील चंद्रा ने अपनी पढ़ाई रुड़की विश्वविद्यालय से की है. देहरादून के डीएवी कॉलेज से उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की है.

BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA


Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/15017

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Hui said the messages, which included urging the disruption of airport operations, were attempts to incite followers to make use of poisonous, corrosive or flammable substances to vandalize police vehicles, and also called on others to make weapons to harm police. Telegram is a leading cloud-based instant messages platform. It became popular in recent years for its privacy, speed, voice and video quality, and other unmatched features over its main competitor Whatsapp. For crypto enthusiasts, there was the “gm” app, a self-described “meme app” which only allowed users to greet each other with “gm,” or “good morning,” a common acronym thrown around on Crypto Twitter and Discord. But the gm app was shut down back in September after a hacker reportedly gained access to user data. How to Create a Private or Public Channel on Telegram? During the meeting with TSE Minister Edson Fachin, Perekopsky also mentioned the TSE channel on the platform as one of the firm's key success stories. Launched as part of the company's commitments to tackle the spread of fake news in Brazil, the verified channel has attracted more than 184,000 members in less than a month.
from us


Telegram Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
FROM American