DAILYCURRENTUPDATE Telegram 15020
🇮🇳❄️डेली का डोज 13 अप्रैल 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

1.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निम्न में से किस रिटायर्ड जस्टिस को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है?
a. राहुल सचदेवा
b. सुरेंद्र कुमार यादव ✔️
c. प्रमोद कुमार यादव
d. संजय कुमार सिंह

2.आईपीएल इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. मयंक अग्रवाल
c. क्रिस गेल ✔️
d. विराट कोहली

3.रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) को मंजूरी देने वाला 60वां देश निम्न में से कौन बन गया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. भारत ✔️

4.देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त निम्न में से किसे नियुक्त किया गया हैं?
a. सुशील चंद्रा ✔️
b. राहुल सचदेवा
c. अनिल कुमार
d. अजय त्रिपाठी

5.केंद्र सरकार ने नगालैंड में नगा समूहों के साथ हुए संघर्षविराम समझौते को कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
a. चार वर्ष
b. तीन वर्ष
c. एक वर्ष ✔️
d. पांच वर्ष

6.UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में निम्न में से किसे नामित किया गया है?
a. नोरा अल मातरोशी ✔️
b. खावला अल रोमाथी
c. मेहरुन्निसा बेगम
d. इनमें से कोई नहीं

7.राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 फरवरी
c. 12 जुलाई
d. 11 अप्रैल ✔️

8.अमेरिका ने अपनी पूर्ववर्ती नीति में महत्त्वपूर्ण बदलाव करते हुए, फिलिस्तीन के लिये कितने मिलियन डॉलर से संबंधित योजना की बहाली की घोषणा की है?
a. 200 मिलियन डॉलर
b. 235 मिलियन डॉलर ✔️
c. 535 मिलियन डॉलर
d. 435 मिलियन डॉलर

*_उत्तर-👇🇮🇳_*

1.b. सुरेंद्र कुमार यादव
अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों को बरी करने वाले सीबीआई की विशेष अदालत के पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया गया है. साल 2019 अगस्त में जज सुरेंद्र कुमार यादव रिटायर हो रहे थे लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें 11 महीने का अतिरिक्त समय और दिया गया था.

2.c.क्रिस गेल
पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. गेल आईपीएल में 350 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. दूसरे स्थान पर 237 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 216 छक्कों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. इसके बाद रोहित शर्मा (214) और विराट कोहली(201) छक्कों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

3.d. भारत
तीसरी कोरोना वैक्सीन के रूप में रूस की स्पुतनिक-वी को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने वाला भारत 60वां देश बन गया है. कोरोना वायरस के खिलाफ 3 बिलियन या 40 प्रतिशत की कुल आबादी वाले देशों में इस टीके को मंजूरी मिल गई है. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी दे दी है.

4.a. सुशील चंद्रा
सुशील चंद्रा ने 13 अप्रैल 2021 को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले सुनील अरोड़ा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे. सुशील चंद्रा का कार्यकाल अगले साल मई तक जारी रहेगा. चंद्रा के नेतृत्व में आने वाले समय में देश में गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

5.c. एक वर्ष
केंद्र सरकार ने नगालैंड में नगा समूहों के साथ हुए संघर्षविराम समझौते को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. संघर्षविराम समझौते की विस्ताारित अवधि 28 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2022 तक लागू होगी. नेशनल सो‍शलिस्ट कांउसिल आफ नगालैंड-खांगो के साथ संघर्ष विराम का समझौता 18 अप्रैल से अगले वर्ष 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन समझौतों की अवधि बढ़ाने संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किय गये.

6.a. नोरा अल मातरोशी
नोरा अल मातरोशी (Noura al Matroushi) को UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में नामित किया गया है. 4000 अन्य आवेदकों में से यूएई की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में नोरा अल मातरोशी को चुना गया है. उन्हें भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों के लिए नासा (NASA) के साथ प्रशिक्षित किया जायेगा.



tgoop.com/DailyCurrentUpdate/15020
Create:
Last Update:

🇮🇳❄️डेली का डोज 13 अप्रैल 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

1.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निम्न में से किस रिटायर्ड जस्टिस को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है?
a. राहुल सचदेवा
b. सुरेंद्र कुमार यादव ✔️
c. प्रमोद कुमार यादव
d. संजय कुमार सिंह

2.आईपीएल इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. मयंक अग्रवाल
c. क्रिस गेल ✔️
d. विराट कोहली

3.रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) को मंजूरी देने वाला 60वां देश निम्न में से कौन बन गया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. भारत ✔️

4.देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त निम्न में से किसे नियुक्त किया गया हैं?
a. सुशील चंद्रा ✔️
b. राहुल सचदेवा
c. अनिल कुमार
d. अजय त्रिपाठी

5.केंद्र सरकार ने नगालैंड में नगा समूहों के साथ हुए संघर्षविराम समझौते को कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
a. चार वर्ष
b. तीन वर्ष
c. एक वर्ष ✔️
d. पांच वर्ष

6.UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में निम्न में से किसे नामित किया गया है?
a. नोरा अल मातरोशी ✔️
b. खावला अल रोमाथी
c. मेहरुन्निसा बेगम
d. इनमें से कोई नहीं

7.राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 फरवरी
c. 12 जुलाई
d. 11 अप्रैल ✔️

8.अमेरिका ने अपनी पूर्ववर्ती नीति में महत्त्वपूर्ण बदलाव करते हुए, फिलिस्तीन के लिये कितने मिलियन डॉलर से संबंधित योजना की बहाली की घोषणा की है?
a. 200 मिलियन डॉलर
b. 235 मिलियन डॉलर ✔️
c. 535 मिलियन डॉलर
d. 435 मिलियन डॉलर

*_उत्तर-👇🇮🇳_*

1.b. सुरेंद्र कुमार यादव
अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों को बरी करने वाले सीबीआई की विशेष अदालत के पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया गया है. साल 2019 अगस्त में जज सुरेंद्र कुमार यादव रिटायर हो रहे थे लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें 11 महीने का अतिरिक्त समय और दिया गया था.

2.c.क्रिस गेल
पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. गेल आईपीएल में 350 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. दूसरे स्थान पर 237 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 216 छक्कों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. इसके बाद रोहित शर्मा (214) और विराट कोहली(201) छक्कों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

3.d. भारत
तीसरी कोरोना वैक्सीन के रूप में रूस की स्पुतनिक-वी को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने वाला भारत 60वां देश बन गया है. कोरोना वायरस के खिलाफ 3 बिलियन या 40 प्रतिशत की कुल आबादी वाले देशों में इस टीके को मंजूरी मिल गई है. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी दे दी है.

4.a. सुशील चंद्रा
सुशील चंद्रा ने 13 अप्रैल 2021 को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले सुनील अरोड़ा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे. सुशील चंद्रा का कार्यकाल अगले साल मई तक जारी रहेगा. चंद्रा के नेतृत्व में आने वाले समय में देश में गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

5.c. एक वर्ष
केंद्र सरकार ने नगालैंड में नगा समूहों के साथ हुए संघर्षविराम समझौते को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. संघर्षविराम समझौते की विस्ताारित अवधि 28 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2022 तक लागू होगी. नेशनल सो‍शलिस्ट कांउसिल आफ नगालैंड-खांगो के साथ संघर्ष विराम का समझौता 18 अप्रैल से अगले वर्ष 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन समझौतों की अवधि बढ़ाने संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किय गये.

6.a. नोरा अल मातरोशी
नोरा अल मातरोशी (Noura al Matroushi) को UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में नामित किया गया है. 4000 अन्य आवेदकों में से यूएई की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में नोरा अल मातरोशी को चुना गया है. उन्हें भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों के लिए नासा (NASA) के साथ प्रशिक्षित किया जायेगा.

BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA


Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/15020

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

2How to set up a Telegram channel? (A step-by-step tutorial) So far, more than a dozen different members have contributed to the group, posting voice notes of themselves screaming, yelling, groaning, and wailing in various pitches and rhythms. “Hey degen, are you stressed? Just let it all out,” he wrote, along with a link to join the group. As of Thursday, the SUCK Channel had 34,146 subscribers, with only one message dated August 28, 2020. It was an announcement stating that police had removed all posts on the channel because its content “contravenes the laws of Hong Kong.” The channel also called on people to turn out for illegal assemblies and listed the things that participants should bring along with them, showing prior planning was in the works for riots. The messages also incited people to hurl toxic gas bombs at police and MTR stations, he added.
from us


Telegram Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
FROM American