Telegram Web
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
तुम किताबों के सामने झुक जाओ ये तुम्हारे सामने दुनिया झुका देंगी।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जानें के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िंदगी कहते है !
👍3
"यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।"🏆📚
👍2
"आज की प्रेरणा"

ज़िन्दगी की सुंदरता इस बात में नहीं है कि हम कितना खुश रहते हैं बल्कि इस बात में है कि कितने लोग हमसे खुश रहते हैं।

आज से हम खुश रहें
और खुशियां बाटें.👏
🔰अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास:-

👉इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था. लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक - जॉयस हॉल ने 1930 में की थी.

👉उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार प्रस्तावित किया था जब लोग अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं और रिश्ते का सम्मान कर सकते हैं. बाद में, विनी द पूह को वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा फ्रेंडशिप का एंबेसडर बनाया गया था.

👉2011 में आयोजित 65वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया.

👉भारत में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?:-

👉भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.

👉इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.

❤️मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर😎🤘

Happy International Friendship Day Friendship Day
👍3
🌹
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़ते हैं एक Negative दूसरा Positive जिसको ज्यादा खुराक दी जाए वही जीतता है।
👍2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
📚
👍1👎1
लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है

निरंतर कदम जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे..
👍8👎1
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता
करें किस मंजिल को जाता है...?

लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें...।
👍2
ज़िन्दगी को “आसान” नहीं,बस खुद को “मजबूत” बनाना पड़ता है,
उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता है
🌺

जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है ! और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है!

GOOD MORNING 🌹🌺
👍5
सुधरना और बिगड़ना मनुष्य के स्वभाव पर निर्भर करता है
न कि माहौल पर,विभीषण रावण के राज्य में भी रहकर नही बिगड़ा,और कैकई राम के राज्य में भी रहकर नही सुधरी।
❤️
👍7
जिस बात से डर लगता हो, उस क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाना आरंभ कर दीजिए. डर अपने आप भाग जाएगा, क्योंकि डर सदैव अज्ञानता से ही उपजता है...

🌹
👍11
निगाहों में मंजिल साफ थी,
बार बार गिरे ,
मगर गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की,
मगर हम वो चिराग थे
जो आंधियों में भी जलते रहे ।।
👍8



    ♡ ㅤ    ❍ㅤ     ⎙ㅤ     ⌲
   ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ

     
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
❤️👍👌

Motivational Video
" खुद को हमेशा स्पेशल
समझो क्योंकि भगवान
ने कोई भी चीज यूं ही
नहीं बनाई " ❤️😊

🧑‍💻❤️
👍7
👌👍❤️

      जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी
तकलीफें होंगी जितनी बड़ी तकलीफें
होंगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी...!!

                                               ✍️👍❤️
👍5
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
❤️👍👌

Motivational Video
:-
"यार कोई तो हो जो बिना
मतलब के हमारे साथ
खड़ा हो"

❤️👍👌
👍5
2025/07/13 13:46:23
Back to Top
HTML Embed Code: