tgoop.com/Exam_Posts/29913
Create:
Last Update:
Last Update:
मंजू नैन (Manju Nain) भारतीय सेना की एक साहसी लांस नायक हैं, जो 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर भारतीय सेना की पहली महिला सैनिक स्काईडाइवर बनने के लिए प्रसिद्ध हैं, जिन्होंने नवंबर 2022 में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जो भारत में सशस्त्र बलों में महिलाओं के बढ़ते योगदान और साहस का प्रतीक है.
मुख्य बातें:
उपलब्धि: 15 नवंबर, 2022 को उन्होंने असम के मिसामारी के ऊपर एक हेलीकॉप्टर से 10,000 फीट की ऊंचाई से टेंडम स्काईडाइव किया.
पृष्ठभूमि: वह हरियाणा के जींद जिले के धमतान साहिब गांव की रहने वाली हैं और सेना में भर्ती होने से पहले कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी हैं.
BY ExamPost ™ ️

Share with your friend now:
tgoop.com/Exam_Posts/29913
