GOVERNMENT_ALL_EXAM_OFFICIAL Telegram 36026
Biology One Liner Notes
मानव शरीर के बारे में तथ्य
(Facts about Human Body)

1. हृदय की रक्त पंप करने की क्षमता प्रति मिनट लगभग 4.5 लिटर होती है।

2. सामान्य वयस्क के हृदय की धड़कन एक मिनट में. 70-72 बार होती है।

3. बच्चे के हृदय की धड़कन वयस्क से ज्यादा होती है।

4. मानव शरीर में लगभग 60 प्रतिशत जल होता है- मस्तिष्क में 85 प्रतिशत जल है, रक्त में 79 प्रतिशत जल है तथा फेफड़ों में लगभग 80 प्रतिशत जल होता है।

5. शारीरिक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और खून देना असंभव है।

6. शान्ति से बैठा या लेटा हुआ मनुष्य प्रति मिनट 15 या 16 बार सांस लेता है।

7. शरीर के भीतर प्रति सेकेण्ड लगभग 150 लाख कोशिकायें नष्ट होती हैं।

8. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं।

9. शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण (blood circulation) में लगभग 23 सेकेण्ड का समय लगता है।

10. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते थे।

11. संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10% वर्तमान समय में जिन्दा हैं ।

12. आपके सिर में 22 हड्डियां होती है।

13. जो हवा हम सांस के द्वारा अन्दर ले जाते हैं, उसमें 21% ऑक्सीजन और 0.03% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

14. जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है।

15. अगर आप बिना होठ और जीभ हिलाऐ कोई भी अक्षर बोलने की कोशिश करें तो हर एक का उचारण एक जैसा ही होगा।

16. एक बार सांस अन्दर लेने में सामान्य वयस्क लगभग 500 मि.लि. हवा अन्दर ले जाता है।

17. एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है।

18. एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते हैं।

19. जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है।

20. बुद्धिमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है।

21. आप की middle finger(बड़ी ऊगली) का नाखून बाकी सभी नाखुनों से ज्यादा तेजी से बढ़ता है।

22. हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते।

23. आप की कुहनी के निचले भाग से हाथ की कलाई तक के भाग जितनी लंबाई ही आपके पेर की ऐ़डी और घुटने की के बीच की लंबाई के बराबर होती है। । ऐसे ही आपके अंगुठे की लंबाई आपकी नाक की लंबाई जितनी होती है और आुरे होठों की लंम्बाई आपकी पहली ऊगली जितनी होती है।

25. जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि सिर्फ एक सिरे से जुडी होती है।

26. मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है।

27. मनुष्य का बायां फेफड़ा, दाएँ फेफड़े से छोटा होता है क्योंकि हमारा ह्रदय बाएं तरफ होता है।

28. अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है।

29.  दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है।

30. टेलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते हैं ।

31. जो हवा हम सांस के द्वारा बाहर छोड़ते हैं उसमें 16% ऑक्सीजन और 4.5% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

32. नवजात शिशु प्रति मिनट लगभग 45 बार सांस लेता है और 6 साल का बच्चा लगभग 25 बार सांस लेता है।

33. हमारे शरीर में पित्त (bile) यकृत (liver) में बनता है और गोल ब्लैडर (gall blader) में इकट्ठा रहता है।

34. कोशिकाओं तक आक्सीजन पहुंचाने का काम हेमोग्लोविन (Haemoglobin) करता है।



tgoop.com/Government_All_Exam_Official/36026
Create:
Last Update:

Biology One Liner Notes
मानव शरीर के बारे में तथ्य
(Facts about Human Body)

1. हृदय की रक्त पंप करने की क्षमता प्रति मिनट लगभग 4.5 लिटर होती है।

2. सामान्य वयस्क के हृदय की धड़कन एक मिनट में. 70-72 बार होती है।

3. बच्चे के हृदय की धड़कन वयस्क से ज्यादा होती है।

4. मानव शरीर में लगभग 60 प्रतिशत जल होता है- मस्तिष्क में 85 प्रतिशत जल है, रक्त में 79 प्रतिशत जल है तथा फेफड़ों में लगभग 80 प्रतिशत जल होता है।

5. शारीरिक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और खून देना असंभव है।

6. शान्ति से बैठा या लेटा हुआ मनुष्य प्रति मिनट 15 या 16 बार सांस लेता है।

7. शरीर के भीतर प्रति सेकेण्ड लगभग 150 लाख कोशिकायें नष्ट होती हैं।

8. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं।

9. शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण (blood circulation) में लगभग 23 सेकेण्ड का समय लगता है।

10. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते थे।

11. संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10% वर्तमान समय में जिन्दा हैं ।

12. आपके सिर में 22 हड्डियां होती है।

13. जो हवा हम सांस के द्वारा अन्दर ले जाते हैं, उसमें 21% ऑक्सीजन और 0.03% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

14. जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है।

15. अगर आप बिना होठ और जीभ हिलाऐ कोई भी अक्षर बोलने की कोशिश करें तो हर एक का उचारण एक जैसा ही होगा।

16. एक बार सांस अन्दर लेने में सामान्य वयस्क लगभग 500 मि.लि. हवा अन्दर ले जाता है।

17. एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है।

18. एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते हैं।

19. जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है।

20. बुद्धिमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है।

21. आप की middle finger(बड़ी ऊगली) का नाखून बाकी सभी नाखुनों से ज्यादा तेजी से बढ़ता है।

22. हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते।

23. आप की कुहनी के निचले भाग से हाथ की कलाई तक के भाग जितनी लंबाई ही आपके पेर की ऐ़डी और घुटने की के बीच की लंबाई के बराबर होती है। । ऐसे ही आपके अंगुठे की लंबाई आपकी नाक की लंबाई जितनी होती है और आुरे होठों की लंम्बाई आपकी पहली ऊगली जितनी होती है।

25. जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि सिर्फ एक सिरे से जुडी होती है।

26. मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है।

27. मनुष्य का बायां फेफड़ा, दाएँ फेफड़े से छोटा होता है क्योंकि हमारा ह्रदय बाएं तरफ होता है।

28. अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है।

29.  दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है।

30. टेलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते हैं ।

31. जो हवा हम सांस के द्वारा बाहर छोड़ते हैं उसमें 16% ऑक्सीजन और 4.5% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

32. नवजात शिशु प्रति मिनट लगभग 45 बार सांस लेता है और 6 साल का बच्चा लगभग 25 बार सांस लेता है।

33. हमारे शरीर में पित्त (bile) यकृत (liver) में बनता है और गोल ब्लैडर (gall blader) में इकट्ठा रहता है।

34. कोशिकाओं तक आक्सीजन पहुंचाने का काम हेमोग्लोविन (Haemoglobin) करता है।

BY Government All Exam Official ™ 🥇


Share with your friend now:
tgoop.com/Government_All_Exam_Official/36026

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

A vandalised bank during the 2019 protest. File photo: May James/HKFP. 1What is Telegram Channels? Telegram offers a powerful toolset that allows businesses to create and manage channels, groups, and bots to broadcast messages, engage in conversations, and offer reliable customer support via bots. Those being doxxed include outgoing Chief Executive Carrie Lam Cheng Yuet-ngor, Chung and police assistant commissioner Joe Chan Tung, who heads police's cyber security and technology crime bureau. To upload a logo, click the Menu icon and select “Manage Channel.” In a new window, hit the Camera icon.
from us


Telegram Government All Exam Official ™ 🥇
FROM American