Telegram Web
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

1) आप सफलता
तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जब तक आप में असफल
होने का साहस न हो…!

2)"गलतियां" सुधारी जा सकती हैं ,
"गलतफहमियां" भी सुधारी जा सकती हैं
लेकिन..
"गलत धारणाएं" कभी सुधारी नही जा सकती
इसलिए किसी के प्रति कोई भी "गलत धारणा"
बनाने से पूर्व अवश्य चिंतन एवं मंथन करे
कही आपकी गलत धारणाएं किसी के जीवन में
दुख का कारण न बन जाएं....ख्याल रखें।

3)जो लोग आपको सिर्फ काम
के वक़्त याद करते है
उन लोगो के काम जरूर
आओ क्योंकि वो अंधेरे में
रोशनी ढूंढते है और वह
रोशनी आप हो..

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
━━━━━━━━━━━━━
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

"अहंकार" की "काली" "चादर"
इंसान की सारी खूबियों को ढक देती है ll


लोग बुरे नहीं होते...
बस जब आपके मतलब के नहीं होते
तो बुरे लगने लगते हैं....


समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो,
हम भी वहीं होते हैं रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस....
समय,एहसास और नजरिया...

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

गलतियां" सुधारीजा सकती हैं ,
"गलतफहमियां" भी सुधारी जा सकती हैं 💐
लेकिन..
"गलत धारणाएं" कभी सुधारी नही जा सकती
इसलिए किसी के प्रति कोई भी "गलत धारणा"
बनाने से पूर्व अवश्य चिंतन एवं मंथन करे🌹
कही आपकी गलत धारणाएं किसी के जीवन मे
दुख का कारण न बन जाएं....ख्याल रखें।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃


Jᴏɪɴ 🔜 @Indian_Motivation
पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है !!
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है !!

थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह !!
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है !
2025/02/23 06:59:10
Back to Top
HTML Embed Code: