Notice: file_put_contents(): Write of 2951 bytes failed with errno=28 No space left on device in /var/www/tgoop/post.php on line 50

Warning: file_put_contents(): Only 8192 of 11143 bytes written, possibly out of free disk space in /var/www/tgoop/post.php on line 50
हिंदी न्यूज़ चैनल (Hindi News Channel)@SRJHindiNews P.150335
SRJHINDINEWS Telegram 150335
सेंसेक्स में 1300 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा, NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-25-november-134015655.html

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंक की तेजी है, ये 24,320 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों ने ₹1,278.37 करोड़ के शेयर बेचे एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। निवेशक इस इश्यू के लिए कल यानी 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सेंसेक्स 1961 अंक (2.54%) की तेजी के साथ 79,117 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 557 अंक (2.39%) की तेजी रही, ये 23,907 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट थी। निफ्टी मीडिया छोड़कर NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। आईटी और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा था। 5 महीनों में शेयर बाजार की यह सबसे बड़ी रैली थी। इससे पहले 3 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था।



tgoop.com/SRJHindiNews/150335
Create:
Last Update:

सेंसेक्स में 1300 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा, NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-25-november-134015655.html

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंक की तेजी है, ये 24,320 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों ने ₹1,278.37 करोड़ के शेयर बेचे एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। निवेशक इस इश्यू के लिए कल यानी 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सेंसेक्स 1961 अंक (2.54%) की तेजी के साथ 79,117 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 557 अंक (2.39%) की तेजी रही, ये 23,907 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट थी। निफ्टी मीडिया छोड़कर NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। आईटी और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा था। 5 महीनों में शेयर बाजार की यह सबसे बड़ी रैली थी। इससे पहले 3 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था।

BY हिंदी न्यूज़ चैनल (Hindi News Channel)


Share with your friend now:
tgoop.com/SRJHindiNews/150335

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

On Tuesday, some local media outlets included Sing Tao Daily cited sources as saying the Hong Kong government was considering restricting access to Telegram. Privacy Commissioner for Personal Data Ada Chung told to the Legislative Council on Monday that government officials, police and lawmakers remain the targets of “doxxing” despite a privacy law amendment last year that criminalised the malicious disclosure of personal information. Telegram Android app: Open the chats list, click the menu icon and select “New Channel.” A new window will come up. Enter your channel name and bio. (See the character limits above.) Click “Create.” How to build a private or public channel on Telegram? Select “New Channel”
from us


Telegram हिंदी न्यूज़ चैनल (Hindi News Channel)
FROM American