SRJHINDINEWS Telegram 150370
सेंसेक्स 105 अंक की गिरावट के साथ 80,004 पर बंद:निफ्टी भी 27 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 333 अंक की तेजी रही
https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-26-november-134021025.html

सेंसेक्स आज यानी 26 नवंबर को 105 अंक की गिरावट के साथ 80,004 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 27 अंक की गिरावट रही, ये 24,194 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 333 अंक की तेजी के साथ 53,923 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 23 में तेजी रही। NSE के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.28% की गिरावट रही। विदेशी निवेशकों ने ₹9,947.55 करोड़ के शेयर खरीदे 29 नवंबर को BSE-NSE पर लिस्ट होंगे एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। आज शाम 4 बजे तक यह IPO टोटल 89.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 23.43 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 157.05 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 153.41 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 4.16% चढ़ा था।



tgoop.com/SRJHindiNews/150370
Create:
Last Update:

सेंसेक्स 105 अंक की गिरावट के साथ 80,004 पर बंद:निफ्टी भी 27 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 333 अंक की तेजी रही
https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-26-november-134021025.html

सेंसेक्स आज यानी 26 नवंबर को 105 अंक की गिरावट के साथ 80,004 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 27 अंक की गिरावट रही, ये 24,194 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 333 अंक की तेजी के साथ 53,923 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 23 में तेजी रही। NSE के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.28% की गिरावट रही। विदेशी निवेशकों ने ₹9,947.55 करोड़ के शेयर खरीदे 29 नवंबर को BSE-NSE पर लिस्ट होंगे एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। आज शाम 4 बजे तक यह IPO टोटल 89.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 23.43 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 157.05 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 153.41 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 4.16% चढ़ा था।

BY हिंदी न्यूज़ चैनल (Hindi News Channel)


Share with your friend now:
tgoop.com/SRJHindiNews/150370

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

With Bitcoin down 30% in the past week, some crypto traders have taken to Telegram to “voice” their feelings. Judge Hui described Ng as inciting others to “commit a massacre” with three posts teaching people to make “toxic chlorine gas bombs,” target police stations, police quarters and the city’s metro stations. This offence was “rather serious,” the court said. Although some crypto traders have moved toward screaming as a coping mechanism, several mental health experts call this therapy a pseudoscience. The crypto community finds its way to engage in one or the other way and share its feelings with other fellow members. Select: Settings – Manage Channel – Administrators – Add administrator. From your list of subscribers, select the correct user. A new window will appear on the screen. Check the rights you’re willing to give to your administrator. Joined by Telegram's representative in Brazil, Alan Campos, Perekopsky noted the platform was unable to cater to some of the TSE requests due to the company's operational setup. But Perekopsky added that these requests could be studied for future implementation.
from us


Telegram हिंदी न्यूज़ चैनल (Hindi News Channel)
FROM American