Telegram Web
Katra Protest: वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, फोर्स तैनात
https://zeenews.india.com/hindi/india/vaishno-devi-ropeway-project-katra-protests-stone-pelting-pony-palanquin-services-manoj-sinha/2530694

Vaishno Devi Ropeway Project: जम्मू-कश्मीर के कटरा में लंबे समय से चल रहे वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. घोड़ों और पालकी चलाने वालों के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन में पत्थरबाजी हुई और सुरक्षा बलों के वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया.
Sambhal Violence: संभल हिंसा में सपा सांसद और विधायक के बेटे पर केस, अब तक 800 लोगों पर मुकदमा, 25 गिरफ्तार
https://zeenews.india.com/hindi/india/sambhal-violence-jama-masjid-survey-25-arrested-samajwadi-party-leaders-named-fir-against-800/2530989

Sambhal Violence Jama Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ट्रोलिंग के बाद सिद्धू ने शेयर किया पत्नी का डाइट प्लान, एक्सपर्ट्स ने खारिज कर दिया था दावा
https://zeenews.india.com/hindi/india/after-trolling-siddhu-shared-his-wife-s-brest-cancer-diet-plan-experts-rejected-the-claim/2531004

Navjot Singh Sidhu: पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित डाइट बताने पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सिद्धू ने आज यानी सोमवार को डाइट प्लान ही शेयर कर दिया है. साथ ही कहा है कि यह दिग्गज डॉक्टरों की सलाह पर आधारित है. 
तेलंगाना ने अडाणी का ₹100 करोड़ डोनेशन ठुकराया:यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए ऑफर किया था, CM बोले- इससे छवि को नुकसान होता
https://www.bhaskar.com/national/news/telangana-cm-revanth-reddy-gautam-adani-group-donation-university-134016876.html

तेलंगाना सरकार ने अडाणी ग्रुप के 100 करोड़ रुपए डोनेशन का ऑफर ठुकरा दिया है। यह डोनेशन यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए दिया जा रहा था। सोमवार को यह जानकारी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। रेड्डी ने कहा- अडाणी ग्रुप के मौजूदा विवाद की वजह से फैसला लिया गया है। डोनेशन लेने से राज्य सरकार और मेरी खुद की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। सरकार की ओर से रविवार को ही अडाणी ग्रुप को एक चिट्ठी भेज दी गई है। उसमें अडाणी ग्रुप से यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपए ट्रांसफर न करने का अनुरोध किया गया है। कई कंपनियों ने यूनिवर्सिटी को फंड दिया है, लेकिन तेलंगाना सरकार ने अब-तक किसी भी ग्रुप से अपने खाते में एक भी रुपया नहीं लिया है। अडाणी पर धोखाधड़ी के आरोप, दावा- कॉन्ट्रैक्ट के लिए ₹2200 करोड़ रिश्वत ऑफर की
उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में 20 नवंबर को सुनवाई में गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी, विनीत जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल को आरोपी बनाया गया था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना था कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे। पूरा मामला अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा है। अडाणी ग्रुप ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। अमेरिकी इंवेस्टर्स का पैसा, इसलिए वहां केस
अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के पैसे जुटाने के लिए उन्होंने अमेरिकी इंवेस्टर्स और बैंकों से झूठ बोला। अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि प्रोजेक्ट में अमेरिका के इंवेस्टर्स का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है। पूरी खबर पढ़ें... राहुल बोले- PM मोदी अडाणी को बचा रहे, भाजपा का जवाब- मां-बेटे खुद जमानत पर
राहुल गांधी ने 21 नवंबर को गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि अडाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। गौतम अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में राफेल मुद्दा उठाया था, लेकिन बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस न्यायपालिका का काम कर रही है, जबकि मां-बेटे (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) खुद जमानत पर हैं। पूरी खबर पढ़ें... गौतम अडाणी की नेटवर्थ एक दिन में ₹1.02 लाख करोड़ घटी
रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप के बाद 21 नवंबर को शेयर्स में आई गिरावट से अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी की नेटवर्थ एक दिन में 12.1 बिलियन डॉलर (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपए) घटकर 57.7 बिलियन डॉलर (4.87 लाख करोड़ रुपए) रह गई। अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में से 9 के शेयर गिरावट और 1 तेजी के साथ बंद हुए थे। अडाणी एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 23.44% गिरा था। जबकि, अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 18.95% की गिरावट के साथ बंद हुआ था। गौतम अडाणी से जुड़े अन्य विवाद... पहला विवाद: हिंडनबर्ग रिसर्च ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए
जनवरी 2023 की है। गौतम अडाणी की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर लाने की घोषणा की। 27 जनवरी 2023 को इस ऑफर को खुलना था, लेकिन उससे ठीक पहले 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए गए। 25 जनवरी तक ग्रुप के शेयरों मार्केट वैल्यू करीब 12 बिलियन डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपए) कम हो गई। हालांकि, अडाणी ने किसी भी गलत काम के आरोपों से इनकार किया। ऐसे में अडाणी ग्रुप ने अपना 20,000 करोड़ का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर भी कैंसिल कर दिया। केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई और सेबी ने भी मामले की जांच की।
कोर्ट के फैसले के बाद अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा था, 'कोर्ट के फैसले से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई है। सत्यमेव जयते। मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे। भारत की ग्रोथ स्टोरी में हमारा योगदान जारी रहेगा। जय हिन्द।' दूसरा विवाद: लो-ग्रेड कोयले को हाई-ग्रेड में बेचने का आरोप
एक महीने पहले फाइनेंशियल टाइम्स ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया था कि जनवरी 2014 में अडाणी ग्रुप ने एक इंडोनेशियाई कंपनी से 28 डॉलर ( करीब 2360 रुपए) प्रति टन की कथित कीमत पर 'लो-ग्रेड' कोयला खरीदा था। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इस शिपमेंट को तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TANGEDCO) को उच्च गुणवत्ता वाले कोयले के रूप में 91.91 डॉलर (करीब 7750 रुपए) प्रति टन की औसत कीमत पर बेच दिया गया था। अडाणी ग्रुप पर पहले कोल इम्पोर्ट बिल में हेराफेरी के आरोप लगे थे... ..................................................... विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दावा- अमेरिकी एजेंसी अडाणी को समन नहीं भेज सकती, राजनीतिक चैनल से ही भेजा जा सकता नोटिस अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि समन उचित राजनयिक माध्यम से भेजना होगा। पूरी खबर पढ़ें... बांग्लादेश अडाणी के साथ बिजली डील की जांच करेगा, हसीना के PM रहते समझौता हुआ था अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडाणी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के PM रहते अडाणी ग्रुप के साथ हुए पावर एग्रीमेंट की जांच के लिए एक एजेंसी गठित करने की सिफारिश की गई है। पूरी खबर पढ़ें...
Milkipur By-Election: मिल्कीपुर में उपचुनाव की अड़चन खत्म.. फिर दिखेगी भाजपा-सपा में सियासी जंग, तारीख का ऐलान जल्द
https://zeenews.india.com/hindi/india/milkipur-by-election-news-ayodhya-milkipur-seat-update-bjp-vs-sp-in-milkipur-up-by-elections/2531076

Milkipur By-Election News: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की राह अब पूरी तरह साफ हो गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है.
Sambhal Violence: संभल पुलिस अपनी लापरवाही छिपाकर मुझ पर मढ़ना चाहती है आरोप- जियाउर्रहमान बर्क
https://zeenews.india.com/hindi/india/sambhal-police-wants-to-put-the-blame-on-me-by-hiding-its-negligence-said-ziaur-rahman-barq/2531270

Sambhal Violence News: संभल में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है.
गोल्ड की कीमत में ₹706 की गिरावट:तेलंगाना ने अडाणी का ₹100 करोड़ डोनेशन ठुकराया, सेंसेक्स में 992 अंक की तेजी
https://www.bhaskar.com/business/news/gold-price-falls-by-706-134018256.html

कल की बड़ी खबर सोना और चांदी की कीमत से जुड़ी रही। सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों लगातार बढ़ोतरी के बाद सोमवार को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 706 रुपए घटकर 77,081 रुपए पर आ गया। वहीं, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. सोना ₹706 सस्ता हुआ, ₹77,081 प्रति 10 ग्राम पहुंचा : चांदी की कीमत में ₹1,405 की गिरावट, ₹89,445 प्रति किलोग्राम पहुंची सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों लगातार बढ़ोतरी के बाद आज (25 नवंबर) गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 706 रुपए घटकर 77,081 रुपए पर आ गया है। हालांकि, आज दिन में ये 1,089 रुपए घटकर 76,698 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को इसके दाम 77,787 रुपए प्रति दस ग्राम थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. तेलंगाना ने अडाणी का ₹100 करोड़ डोनेशन ठुकराया : यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए ऑफर किया था, CM बोले- इससे छवि को नुकसान होता तेलंगाना सरकार ने अडाणी ग्रुप के 100 करोड़ रुपए डोनेशन का ऑफर ठुकरा दिया है। यह डोनेशन यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए दिया जा रहा था। सोमवार को यह जानकारी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। रेड्डी ने कहा- अडाणी ग्रुप के मौजूदा विवाद की वजह से फैसला लिया गया है। डोनेशन लेने से राज्य सरकार और मेरी खुद की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 पर बंद : अडाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश नहीं करेगी फ्रांस की टोटल एनर्जीज, शेयर 9% गिरा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब : नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स में सबसे ज्यादा 2.99 गुना भरा, आज बोली लगाने का दूसरा दिन एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह IPO टोटल 2.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 1.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 2.04 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.99 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
सरकारी नौकरी:नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में जनरल मैनेजर की भर्ती; एज लिमिट 56 साल, सैलरी ढाई लाख से ज्यादा
https://www.bhaskar.com/career/news/noida-metro-rail-corporation-recruits-general-manager-age-limit-56-years-salary-more-than-25-lakhs-134016731.html

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nmrcnoida.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: आयु सीमा : अधिकतम 56 वर्ष सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 1,20,000-2,80,000 रुपए प्रतिमाह। ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स नोएडा मेट्रो को भेजना होगा। आवेदन भेजने का पता : जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट, फाइनेंस एंड एचआर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ब्लॉक III, 3rd फ्लोर गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर 29 नोएडा 201301, गौतम बुद्ध नगर, यूपी सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें.. आईआईटी बॉम्बे में निकली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 1 लाख 12 हजार तक आईआईटी बॉम्बे ने तकनीकी अधीक्षक, तकनीकी अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली हैं। उम्मीदवार आईआईटी बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें राजस्थान में एसआई-टेलीकॉम के 98 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 28 नवंबर से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स को मौका राजस्थान लोकसेवा आयोग ने एसआई-टेलीकॉम के 98 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 28 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें
26/11 Mumbai Attack: दिन-रात टीवी के सामने बैठे रहे लोग, 60 घंटे तक मुंबई में चलती रही गोलियां
https://zeenews.india.com/hindi/india/26-november-mumbai-attack-16-years-constitution-day-aaj-ka-itihas/2531313

16 साल पहले 26 नवंबर के ही दिन मुंबई में हमले की खबर आई. जल्द ही साफ हो गया कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बड़ी साजिश के तहत हमले किए हैं. चार दिन तक आतंकियों की दहशत रही. 60 घंटे से ज्यादा समय तक कई बिल्डिंग इनके कब्जे में थी. मुंबई हमले में कई अधिकारियों ने भी शहादत दी थी. आज देश उन्हें याद कर रहा है.
सरकारी नौकरी:कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सीनियर रेजिडेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती; एज लिमिट 69 साल, सैलरी 2 लाख तक
https://www.bhaskar.com/career/news/recruitment-for-senior-resident-and-other-posts-in-employees-state-insurance-corporation-age-limit-69-years-salary-up-to-2-lakhs-134021349.html

कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी (ESIC) ने 50 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : जूनियर फुल टाइम स्पेशलिस्ट : सीनियर फुल टाइम स्पेशलिस्ट : आयु सीमा : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू के बेसिस पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स : ऐसे करें आवेदन : इंटरव्यू डिटेल्स : तारीख : 27 नवंबर, 2024 समय: सुबह 09:30 से 10:00 बजे तक स्थान: दूसरी मंजिल, एमएस ऑफिस, ईएसआईसी मॉडल अस्पताल, लुधियाना ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 85 हजार से ज्यादा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढें OSSC CHSL 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 27 नवंबर से शुरू आवेदन, एज लिमिट 38 साल ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) के 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
Sambhal News: स्कूल-दुकानें खुलीं, लोग भी बाहर निकले... संभल में हिंसा के बाद सुकून लेकर आई मंगलवार की सुबह
https://zeenews.india.com/hindi/india/sambhal-news-today-jama-masjid-survey-ground-report-situation-turning-peaceful-schools-shops-opened/2531654

Sambhal News Today: संभल के डीआईजी मुनिराज ने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है. दुकानें खुल गई हैं. लोगों का आवागमन अच्छे से चल रहा है.' मंगलवार से संभल में स्कूल भी खुल गए.
इधर शिंदे ने दिया इस्तीफा, शिवसेना MPs ने PM मोदी से मांग लिया समय; CM को लेकर RSS ने दिया ये फॉर्मूला!
https://zeenews.india.com/hindi/india/maharashtra-politics-rss-formula-for-new-cm-eknath-cm-shiv-sena-mp-wants-to-meet-pm-modi/2531661

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र की कमान किसके हाथों में होगी, इस पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए नया फॉर्मूला दे दिया है.
बाप रे! मुंबई की महिला को 1 महीने तक रखा 'डिजिटल अरेस्ट', 3.8 करोड़ रुपये उड़ाए
https://zeenews.india.com/hindi/india/digital-arrest-news-77-year-old-woman-digital-arrest-for-month-in-fake-money-laundering-case-loses-3-8-crore/2531754

 Digital Arrest Scam: डिजिटल अरेस्ट का ताजा मामला मुंबई से आया है, जहां जालसाजों ने 77 साल की महिला को सबसे लंबे समय तक 'डिजिटल अरेस्ट' करके रखा. इसके बाद महिला ने छह बैंक खातों में 3.8 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.
Waqf Board News: अब हम अदालतों की भीख नहीं मांगेंगे... वक्फ बिल का विरोध करते मौलाना रहमानी ने दे डाली धमकी!
https://zeenews.india.com/hindi/india/waqf-bill-news-aimplb-maulana-talib-rahmani-hateful-speech-bengaluru/2531755

AIMPLB On Waqf Bill: वक्फ एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के मौलानाओं में बेंगलुरु में आपत्तिजनक बयान दिए हैं.
सरकारी नौकरी:भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर्स की भर्ती; फ्रेशर्स को मौका, सैलरी 50 हजार से ज्यादा
https://www.bhaskar.com/career/news/bharat-electronics-limited-recruits-engineers-opportunity-for-freshers-salary-more-than-50-thousand-134021677.html

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती निकली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उम्मीदवार बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनी इंजीनियर की पोस्टिंग दो साल के लिए होगी। जिसे बाद में प्रदर्शन के आधार पर एक साल के लिए आगे और बढ़ाया जा सकता है। वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर की पोस्टिंग तीन साल के लिए होगी। जिसे आगे एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : उम्मीदवारों के पास बी.ई/बीटेक/बीएससी की 4 वर्षीय कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। ट्रेनी इंजीनियर के पद पर फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए। एज लिमिट : सैलरी : ट्रेनी इंजीनियर : पहले साल 30,000 रुपए, दूसरे साल 35,000 और तीसरे साल 40,000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। प्रोजेक्ट इंजीनियर : पहले साल 40,000 रुपए, दूसरे साल 45,000, तीसरे साल 50,000 और चौथे साल 55,000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें... OSSC CHSL 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 27 नवंबर से शुरू आवेदन, एज लिमिट 38 साल ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) के 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में रिटायर डॉक्टर्स के लिए भर्ती; एज लिमिट 68 साल, सैलरी 80 हजार तक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। भारतीय खाद्य निगम की यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है, जिन्हें बतौर जीडीएमओ सिलेक्ट किया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
ICSE, ISC एग्जाम डेटशीट जारी:18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा; 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे
https://www.bhaskar.com/career/news/icse-isc-exam-datesheet-released-134021700.html

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने क्लास 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) के स्टूडेंट्स के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स, आईसीएसई और आईएससी एग्जाम डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक चलेगी। इस परीक्षा में 2, 53, 384 छात्र और 1, 18, 116 छात्राएं शामिल होंगी। 13 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा टाइम टेबल के मुताबिक ICSE की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2025 से शुरू होकर 27 मार्च 2025 तक चलेंगी। वहीं ISC के एग्जाम 13 फरवरी 2025 से शुरू होकर 5 अप्रैल 2025 तक चलेंगे। 10वीं के कुछ सब्जेक्ट्स के एग्जाम 2 घंटे और कुछ एग्जाम 3 घंटे के होंगे। जैसे आर्ट्स का एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू होगा और 3 घंटे चलेगा। वहीं, इंग्लिश लिटरेचर का एग्जाम सुबह 11 बजे शुरू होगा और ये दो घंटे चलेगा। 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम के टाइम से 30 मिनट पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। एग्जाम सेंटर में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ने जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। पिछले साल 3.34 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम पिछले एकेडमिक 2023-24 में, ICSE 10वीं के लिए परीक्षा 21 फरवरी, 2024 को शुरू हुई और 28 मार्च, 2024 को समाप्त हुई। ISC 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी, 2024 को शुरू हुई और 3 अप्रैल को समाप्त हुई। 2024 में, लगभग 3.43 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं के लिए CISE परीक्षा दी थी। 10वीं के लिए 1,30,506 लड़के और 1,13,111 लड़कियों ने एग्जाम दिया था, जिनमें से 1,29,612 लड़के और 1,12,716 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं। 12वीं कक्षा की परीक्षा में 47,136 लड़कियां और 52,765 लड़के शामिल हुए, जिनमें से 46,626 लड़कियां और 51,462 लड़के पास हुए थे। ये खबरे भी पढ़ें... नवोदय स्कूल एडमिशन 2025-26:11वीं और 9वीं में अप्लाई करने की कल आखरी तारीख ; 8 फरवरी को होगा एंट्रेंस, देखें क्या है क्राइटेरिया नवोदय स्कूल समिति क्लास 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 26 नवंबर 2024 को बंद कर देगी। एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए क्लास 9वीं और 11वीं में एडमिशन के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन करेक्शन विंडो 27 और 28 नवंबर, 2024 को खुली रहेगी। पूरी खबर पढ़ें..
लगातार शिकायतें, जूनियर्स का अपमान, आराम को प्राथमिकता... जनरल पुरी ने महिला CO में गिनवाईं 36 कमियां
https://zeenews.india.com/hindi/india/lt-general-puri-write-a-big-letter-over-gender-neutrality-in-women-commanding-officers/2532154

Lieutenant General Rajeev Puri: लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने हाल ही में महिला कमांडिंग अफसरों (CO) को लेकर बड़ा खत लिख दिया है. उन्होंने अपने तहत काम करने वाले महिला सीओ को लेकर कहा कि उनमें ट्रेनिंग की कमी समेत कई सवाल खड़े किए हैं. 
एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का निधन:80 साल के थे शशि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
https://www.bhaskar.com/business/news/essar-group-co-founder-shashi-ruia-passes-away-134020954.html

एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का 25 नवंबर, 2024 को निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। 26 नवंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक शशि रुइया का पार्थिव शरीर रुइया हाउस में रखा गया। अंतिम यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकली। फर्स्ड जनरेशन एंटरप्रेन्योर शशि ने 1965 में अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में अपना करियर शुरू किया था। 1969 में शशि ने भाई रवि रुइया ने एस्सार ग्रुप की स्थापना की थी। कंपनी ने चेन्नई पोर्ट में एक आउटर ब्रेकवाटर के निर्माण के साथ अपने ऑपरेशन शुरू किए थे। PM मोदी ने निधन पर जताया शोक
रुइया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उद्योग जगत में वे एक महान हस्ती थे। उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के व्यापार परिदृश्य को बदल दिया। उन्होंने उनके निधन को बेहद दुखद बताया।
मोदी ने एक्स पर कहा "उन्होंने इनोवेशन और विकास के लिए उच्च मानक भी स्थापित किए। वह हमेशा विचारों से भरे रहते थे और हमेशा इस बात पर चर्चा करते थे कि हम अपने देश को कैसे बेहतर बना सकते हैं।" नेशनल बॉडीज और इंडस्ट्री एसोसिएशन्स में भी थे रुइया
रुइया कई महत्वपूर्ण नेशनल बॉडीज और इंडस्ट्री एसोसिएशन्स में थे। वह फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की मैनेजिंग कमेटी में थे। वह भारत-अमेरिका जॉइंट बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन भी रहे हैं। रुइया प्रधानमंत्री के भारत-अमेरिका सीईओ फोरम और भारत-जापान बिजनेस काउंसिल के सदस्य थे। 50 से ज्यादा देशों में फैला है एस्सार ग्रुप का बिजनेस
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार कंपनी का बिजनेस 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी एनर्जी, मेटल एंड माइनिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सर्विसेज के सेक्टर में काम करती है। शशि रुइया को बिजनेस इंडिया बिजनेसमैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2010 से भी सम्मानित किया गया था।
सेंसेक्स 105 अंक की गिरावट के साथ 80,004 पर बंद:निफ्टी भी 27 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 333 अंक की तेजी रही
https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-26-november-134021025.html

सेंसेक्स आज यानी 26 नवंबर को 105 अंक की गिरावट के साथ 80,004 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 27 अंक की गिरावट रही, ये 24,194 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 333 अंक की तेजी के साथ 53,923 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 23 में तेजी रही। NSE के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.28% की गिरावट रही। विदेशी निवेशकों ने ₹9,947.55 करोड़ के शेयर खरीदे 29 नवंबर को BSE-NSE पर लिस्ट होंगे एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। आज शाम 4 बजे तक यह IPO टोटल 89.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 23.43 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 157.05 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 153.41 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है। कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है। इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है। कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 4.16% चढ़ा था।
2024/11/27 05:42:25
Back to Top
HTML Embed Code: