tgoop.com/Status_Lover/5467
Create:
Last Update:
Last Update:
दर्द कहूं, दुआ कहूं या फ़िर
वज़ह बताऊं तुम्हें.....।
शफ़क कहूं, तिमिर कहूं
या आंखो का फरेब
बताऊं तुम्हें......।
रातों का सर्द कहूं
दिनों का बुखार कहूं या
फिर बाद-ए-सबा की सुबह
बताऊं तुम्हें......।
ख़्वाब कहूं, ख़याल कहूं
या धुंधली सी तस्वीर
बताऊं तुम्हें......।
इश्क़ का फरेब कहूं या
फरेबों का इश्क़ कहूं
या फ़िर गलती आख़िरी
बताऊं तुम्हें......।
पसंद हो जो इल्ज़ाम तुम्हें
उस नाम से फ़िर मैं
बुलाऊं तुम्हें.....।
~S.🍁akshi
BY 💞 Status And Shayari
Share with your friend now:
tgoop.com/Status_Lover/5467