tgoop.com/UPSCWORLD0703/926
Last Update:
(1) प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था।
(A) 23 जून 1757 ई.
(B) 26 जून 1756 ई.
(C) 23 जून 1759 ई.
(D) 27 जून 1757 ई.
>> 23 जून, 1757 ई.।
(2) बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था।
(A) 1783 ई.
(B) 1764 ई.
(C) 1793 ई.
(D) 1563 ई.
>> 1764 ई.।
(3) दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था।
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) शेरशाह
>> शाहजहाँ।
(4) शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था।
(A) रक्षामंत्री
(B) धार्मिक मामलों का मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) न्यायमंत्री
>> मुख्यमंत्री।
(5) ''राजा के मंदिर का धन जब्त कर लेना चाहिए'' यह कथन किसका है।
(A) सेल्यूकस
(B) कौटिल्य
(C) मैगस्थनीज
(D) भर्तृहरि
>> कौटिल्य।
(6) वियाना सम्मेलन कब हुआ था।
(A) 1915 ई.
(B) 1820 ई.
(C) 1815 ई.
(D) 1920 ई.
>> 1815 ई.।
(7) किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है।
(A) फ्रांस को
(B) जर्मनी को
(C) इटली को
(D) तुर्की को
>> तुर्की को।
(8) जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ।
(A) 1849 ई. में
(B) 1890 ई. में
(C) 1870 ई. में
(D) 1871 ई. में
>> 1871 ई. में।
(9) एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ।
(A) 1699 में
(B) 1757 में
(C) 1707 में
(D) 1815 में
>> 1707 में।
(10) बोल्शेविक क्रांति कब हुई।
(A) 1935
(B) 1917
(C) 1899
(D) 1950
>> 1917
BY CRACK THE CIVIL SERVICES
Share with your friend now:
tgoop.com/UPSCWORLD0703/926